CG VYAPAM PROFILE REGISTRATION AMENDMENT 2023 | छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन में बदलाव के लिए आवेदन
प्रोफाईल संशोधन बाबत्
व्यापम की विभिन्न परीक्षाओं में आवेदन देने हेतु " प्रोफाईल आधारित " ऑन लाईन व्यवस्था प्रारंभ की गई है। कतिपय अभ्यर्थियों द्वारा प्रोफाईल बनाने में कुछ त्रुटि हो गई थी। इस त्रुटियों को सुधारने हेतु व्यापम द्वारा एक व्यवस्था निर्मित की गई है। जिसमें अभ्यर्थी का मूल दस्तावेजों के साथ स्वयं उपस्थित होना है। इस सुधार हेतु राशि 200 /- रू. (दो सौ रूपये) का शुल्क निर्धारित किया गया है। जो अभ्यर्थी उपर्युक्त प्रक्रिया से त्रुटि सुधार करवा चुके हैं उन्हें अपने भरे हुए फार्म जिनमे Edit का Option खुला है उसमें जाना होगा और पुनः Save करने पर उनकी सुधारी हुई सही जानकारी उन्हें दिखेगी। जिन आवेदनो में Edit का विकल्प बंद हो चुका है उसका सुधार व्यापम के स्तर पर किया जावेगा ।
0 Comments