CG RAMLAL SCHOOL VARIOUS POST VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ रामलाल चंद्रा स्कूल में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पदों की वेकेंसी
रामलाल चन्द्रा (आर.एल.सी.) पब्लिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डभरा में सत्र 2023 - 24 के लिए शिक्षक / शिक्षिकाओं की आवश्यकता है । अतः इच्छुक उम्मीद्वार से आवेदन पत्र दिनॉक 09/05/2023 से 20/05/2023 तक आमंत्रित किये जा रहे हैं। अत: आप अपना आवेदन पत्र विद्यालय के कार्यालय में सुबह 8:30 बजे से 12 बजे तक या फिर रचना किराना स्टोर में आकर जमा कर सकते हैं। या हमे इमेल कर सकतें है। (Email-Pdskdabhara495688@gmail.com) अंतिम तिथी के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नही किया जायेगा ।
विभाग
रामलाल चन्द्रा आर.एल.सी. पब्लिक उच्चतर माध्यामिक विद्यालय डभरा
रिक्त पदों की संख्या
कुल 27 पद
रिक्त पदों के नाम
शिक्षक
व्याख्याता
कंप्यूटर शिक्षक
सहायक शिक्षक
कंप्यूटर ऑपरेटर
भृत्य
अनिवार्यता / योग्यता
आठवीं
बारहवीं
स्नातकोत्तर
बीएड / डीएड
आवेदन की अंतिम तिथि
साक्षात्कार दिनाँक 01/06/2023 दिन गुरूवार समय : 09:00 से 12:00 बजे तक
आवेदन कैसे करें
साक्षात्कार :- 01/06/2023 को सुबह 8:30 से 12 : 00 बजे तक । साक्षात्कार के समय अपना मूल दस्तावेज साथ लावें । साक्षात्कार के लिए पृथक से सूचना नही दी जायेगी ।
सम्पर्क
9770579793
97704207
9770420777
नियम एवं शर्तें
(1) वेतन योग्यतानुसार ।
(2) अंग्रेजी माध्यम से आये हुए उम्मीदवारों को पहले प्राथमिकता दिया जायेगा ।
(3) बी.एड. / डी.एड. / डी.एल.एड. / अनुभव वालों को पहले प्राथमिकता दिया जायेगा ।
(4) बाहर से आने वाले शिक्षकों के लिए आवास की व्यवस्था । (5) चयन का अधिकार साक्षात्कार के पश्चात चयन समिति के पास सुरक्षित रहेगा ।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 9303233188
CG RAMLAL SCHOOL VARIOUS POST VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ रामलाल चंद्रा स्कूल में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पदों की वेकेंसी, PEON COMPUTER OPERATOR VACANCY
0 Comments