CG LABOUR COMMISSIONER OFFICE VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ श्रमायुक्त कार्यालय में श्रम निरीक्षक एवं 34 पदों की वेकेंसी
श्रम विभागीय पत्र क्रमांक एफ 1-20/2019/16 दिनांक 06.05.2023 द्वारा श्रमायुक्त संगठन के अन्तर्गत निम्न विवरण अनुसार सीधी भर्ती के रिक्त पदों को भरने की दी गई सहमति उपरांत ऑनलाईन आवेदन
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल,
रायपुर की वेबसाईट cgvyapam.choice.gov.in
पर आमंत्रित किये जाते हैं:-
कुल रिक्तियों की वर्गवार संख्या में से -
केवल ४०० के महिलाओं के लिए आरक्षित
कुल रिक्तियों की वर्गवार संख्या में से -
भूतपूर्व सैनिकों के लिए वर्गवार आरक्षित पद
विभाग
कार्यालय श्रमायुक्त छत्तीसगढ़ रायपुर
इंद्रावती भवन, खण्ड-03, द्वितीय तल, नया रायपुर (छ0ग0)
Email ID-cglc2012@gmail.com, No.-0771-2443514, Fax No.-0771-2443516
रिक्त पदों की संख्या
कुल 34 पद
रिक्त पदों के नाम
सहायक श्रम पदाधिकारी
श्रम निरीक्षक
श्रम उप निरीक्षक
अनिवार्यता / योग्यता
आवेदन की अंतिम तिथि
सहायक श्रम पदाधिकारी, श्रम निरीक्षक एवं श्रम उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा 2023
आवेदन की प्रारंभिक तिथि 12-05-2023
आवेदन की अंतिम तिथि 29-05-2023
आवेदन की त्रुटी सुधार 30-05-2023 to 01-06-2023
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि 10-06-2023
परीक्षा दिनांक 18-06-2023
आवेदन कैसे करें
व्यापम द्वारा ऑनलाइन आवेदन करें
नियम एवं शर्तें
1. पदों की वर्गवार रिक्तियों की संख्या में परिवर्तन भी हो सकता है। विस्तृत विज्ञापन, पाठ्यक्रम परीक्षा कार्यक्रम ऑनलाइन आवेदन एवं शुल्क भुगतान की विधि तथा अन्य विस्तृत जानकारी व्यापम की वेबसाईट cgvyapam.choice.gov.in पर देखा जा सकता हैं।
2. उपरोक्त पदों के लिए की जाने वाली चयन उपरांत नियुक्ति माननीय उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली में दायर एस०एल०पी० (सी) कमांक 19668/2022 के अंतिम आदेश / निर्णय के अध्यधीन होंगी।
3. परीक्षा की तिथि छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल व्यापम द्वारा पृथक से जारी की जाएगी।
4. ऑन लाईन आवेदन पत्र व्यापम की वेबसाईट पर उपलब्ध रहेंगे।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर -
नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए -
मैसेज करें 9303233188
CG LABOUR COMMISSIONER OFFICE VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ श्रमायुक्त कार्यालय में श्रम निरीक्षक एवं 34 पदों की वेकेंसी, CHHATTISGARH SHRAM VIBHAG VACANCY
0 Comments