Type Here to Get Search Results !

BASTAR ATMANAND SCHOOL VACANCY 2023 | बस्तर के आत्मानंद स्कूलों में शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक 191 पदों की वेकेंसी

BASTAR ATMANAND SCHOOL VACANCY 2023 | बस्तर के आत्मानंद स्कूलों में शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक 191 पदों की वेकेंसी

छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर के अनुपालन में बस्तर जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय अलनार में निम्नानुसार शैक्षिक एवं गैर शिक्षकीय पदों पर संविदा नियुक्ति की जानी है। शर्तो के अन्तर्गत निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। 


BASTAR ATMANAND SCHOOL VACANCY 2023 | बस्तर के आत्मानंद स्कूलों में शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक 191 पदों की वेकेंसी


विभाग

कार्यालय कलेक्टर (शिक्षा विभाग) जिला बस्तर जगदलपुर (छत्तीसगढ़)

रिक्त पदों की संख्या

कुल 191 पद 

रिक्त पदों के नाम 

व्याख्याता 
शिक्षक 
सहायक शिक्षक 
कंप्यूटर शिक्षक 
व्यायाम शिक्षक 
सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला 
ग्रंथपाल 

अनिवार्यता / योग्यता 

व्याख्याता 
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अंग्रेजी माध्यम में संबंधित विषय में द्वितीय श्रेणी अंको के साथ स्नातकोत्तर की उपाधि एवं बी०एड० प्रशिक्षित संस्कृत एवं हिन्दी विषय हेतु अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा प्राप्त करने की बाध्यता शिथिल रहेगी।

शिक्षक -

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अंग्रेजी माध्यम में संबंधित विषय में न्यूनतम 45 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक उपाधि एवं बी0एड0 प्रशिक्षित (संस्कृत विषय के शिक्षक हेतु अंग्रेजी माध्यम से उत्तीर्ण होना अनिवार्य नहीं है किन्तु अभ्यर्थी की स्नातक परीक्षा में संस्कृत साहित्य एक विषय अनिवार्य रूप से रहा हो, इसी प्रकार से अंग्रेजी विषय के शिक्षक हेतु अभ्यर्थी की स्नातक परीक्षा में अंग्रेजी साहित्य एक विषय होना अनिवार्य है ) ।

कम्प्युटर शिक्षक
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 45 प्रतिशत अंको के साथ अंग्रेजी माध्यम से बी. एस.सी. कम्प्यूटर साइंस / बी.ई./बी.टेक. (कम्प्यूटर साईस / आई.टी.) बी.सी.ए. एवं अन्य समकक्ष योग्यता ।

व्यायाम शिक्षक - 
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 45 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक परीक्षा के साथ बी.पी.एड./डी.पी.एड. परीक्षा उत्तीर्ण ।


सहायक शिक्षक कला / विज्ञान सहायक शिक्षक कला संकाय हेतु 
मान्यता प्राप्त बोर्ड से अंग्रेजी माध्यम में - कला संकाय में कला / वाणिज्य विषय में न्यूनतम 45 प्रतिशत अंको के साथ उच्चतर माध्यमिक (10+2) परीक्षा उत्तीण एवं डी०एड० / डी०एल०एड० प्रशिक्षित तथा सहायक शिक्षक विज्ञान हेतु

मान्यता प्राप्त बोर्ड से अंग्रेजी माध्यम में विज्ञान एवं गणित न्यूनतम 45 प्रतिशत अंको के साथ

उच्चतर माध्यमिक (10+2) परीक्षा उत्तीण एवं डी०एड० / डी०एल०एड० प्रशिक्षित । 

 सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला 
मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान / गणित विषय में 45 प्रतिशत अंको के साथ

ग्रंथपाल-

उच्चतर माध्यमिक (10+2) परीक्षा उत्तीण।

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 45 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक परीक्षा के साथ बी.लिब. / डी. लिब. परीक्षा उत्तीर्ण ।


आवेदक की उम्र 

01 जनवरी 2023 को न्यूनतम 21 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना दिनांक 01 जनवरी 2023 की स्थिति में की जावेगी। उम्र की पुष्टि हेतु 10 वीं की अंकसूची प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। उम्र में

शासन के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट का प्रावधान होगा।

आवेदन की अंतिम तिथि 

27/05/2023

आवेदन कैसे करें

आवेदक अपना आवेदन पत्र जिला शिक्षा अधिकारी, जिला बस्तर जगदलपुर पिन कोड - 494001 के पते पर पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही प्रेषित कर सकेंगें । अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदन पत्र मान्य नही किए जावेंगे। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 27/05/2023 दिन शनिवार सांय 5:30 बजे तक होगी । समयावधि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा ।

नियम एवं शर्तें

टीप:- 
1- उपरोक्त व्याख्याता पद हेतु संविदा मानदेय राशि 38100/- शिक्षक / कम्प्युटर शिक्षक / व्यायाम शिक्षक पद हेतु संविदा मानदेय राशि 35400/-, सहायक शिक्षक पद हेतु संविदा मानदेय राशि 25300 /- एवं ग्रंथपाल पद हेतु संविदा मानदेय राशि 22400/- एक मुश्त मासिक वेतन देय होगा।

आयु सीमा अधिकतम 05 वर्ष तक शिथिलनीय होगी। अभ्यर्थी को सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी स्थायी जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। अन्यथादर्शित छूट (आयु / आरक्षण) का लाभ नही होगा । 

2- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के विवाहित महिला अभ्यर्थियों को अपने नाम के साथ पिता के नाम अंकित जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा, एवं तद्नुसार जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत नही किये जाने पर इसे मान्य नही किया जावेगा।

3- छ0ग0 सिविल सेवा ( महिलाओं की नियुक्ति के लिये विशेष उपबंध) नियम, 1997 के उपबंधों के अनुसार महिला अभ्यर्थियों के लिये उच्चतर आयु सीमा 10 वर्ष तक शिथिलनीय होगी।

4- अस्पृश्यता निवारण नियम, 1984 के अधीन अन्तर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत पुरस्कृत दांपतित्तयों के सवर्ग पति / पत्नि के संबंध में उच्चतर आयु सीमा 05 वर्ष तक शिथिलनीय होगी। 

5- राजीव पाण्डे पुरस्कार, गुण्डाधुर सम्मान, महाराजा प्रवीरचंद भंजदेव सम्मान तथा राष्ट्रीय युवा पुरस्कार प्राप्त अभ्यर्थियों के संबंध में भी उच्चतर आयु सीमा 05 वर्ष तक शिथिलनीय होगी।

6- आयु सीमा के संबंध में शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी दिशा निर्देश भी लागू होंगे।








ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  9303233188

BASTAR ATMANAND SCHOOL VACANCY 2023 | बस्तर के आत्मानंद स्कूलों में शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक 191 पदों की वेकेंसी, BASTAR SHIKSHA VIBHAG TEACHING JOBS


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom