Ticker

6/recent/ticker-posts

www.berojgaribhatta.cg.nic.in | cg berojgari bhatta official website | berojgari bhatta cg | बेरोजगारी भत्ता ऑफिसियल वेबसाइट

www.berojgaribhatta.cg.nic.in | cg berojgari bhatta official website | berojgari bhatta cg | बेरोजगारी भत्ता ऑफिसियल वेबसाइट

बेरोजगारी भत्ता आवेदन हेतु सूचना

www. berojgaribhatta.cg.nic.in | CG BEROJGAR BHATTA OFFICIAL WEBSITE

berojgari bhatta cg

छत्तीसगढ़ में बेरोजगार भत्ता योजना का लाभ लेने के लिए एक ऑफिसियल वेबसाइट का विमोचन 1 अप्रैल 2023 की किया गया जो प्रदेश व्यापी वेबसाइट होगा जिसकी पॉपुलैरिटी योजना शुरू होने के पहले दिन से ही काफी बढ़ी हुई हैं ।


www.berojgaribhatta.cg.nic.in | cg berojgari bhatta official website | berojgari bhatta cg | बेरोजगारी भत्ता ऑफिसियल वेबसाइट


छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य के पात्र आवेदकों को 01 अप्रैल 2023 से रूपये 2500/- प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने की योजना प्रारंभ किया गया है। 


इस योजना के लिए पात्रता की शर्ते, अपात्रता की शर्तें, आवेदन की प्रक्रिया, स्वीकृति प्रक्रिया, प्रमाण पत्रों के सत्यापन की प्रक्रिया आदि की विस्तृत जानकारी बेरोजगारी भत्ता के पोर्टल www. berojgaribhatta.cg.nic.in में उपलब्ध बेरोजगारी भत्ता योजना मार्गदर्शिका से प्राप्त कर सकते हैं।


berojgari bhatta cg

बेरोजगारी भत्ता हेतु इच्छुक आवेदकों को विभागीय वेबसाइट www. berojgaribhatta.cg.nic.in में ही आवश्यक रूप से ऑनलाईन आवेदन करना होगा। किसी भी शर्त में बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए ऑफलाईन आवेदन स्वीकार नहीं होगा। 

आवेदक इस पोर्टल में ऑनलाईन आवेदन 01 अप्रैल 2023 को प्रातः 08 बजे से कर सकते हैं। ऑनलाईन आवेदन की कोई अंतिम तिथि नहीं है।


बेरोजगारी भत्ता योजना लागू करने वाले विभाग

संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण, छत्तीसगढ़
( रोजगार पक्ष ) इन्द्रावती भवन, ब्लाक- 4
प्रथम तल, अटल नगर, जिला- रायपुर 
फोन: 0771-2331342, 2221039 
फैक्स: 0771-2221039 
E-mail: officer_cvl@bsnl.in
employmentcg@gmail.com


सरकारी योजना का नाम 

CHHATTISGARH BEROJGARI BHATTA YOJNA 2023

बेरोजगारी भत्ता के लिए पात्रता की शर्तें 

  1. छत्तीसगढ़ का मूलनिवासी
  2. 1 अप्रैल को आयु 18 से 35 वर्ष
  3. बारहवीं परीक्षा उत्तीर्ण 
  4. 1 अप्रैल को 2 वर्ष पुराना रोजगार पंजीयन 
  5. वार्षिक आय रूपये 2 लाख 50 हजार से अधिक न हो 

बेरोजगारी भत्ता के लिए अपात्रता की शर्तें 

  1. एक परिवार से एक ही सदस्य
  2. योजना का लाभ लेने के लिए पूर्व और वर्तमान मंत्रीं, विधानसभा सदस्य, महापौर, नगरीय निकाय, जिला पंचायत अध्यक्ष के परिवार नहीं होना चाहिए
  3. इस योजना का लाभ लेने के लिए शासकीय कर्मचारियों के परिवार के सदस्य नहीं होना चाहिए अर्थात (चतुर्थ श्रेणी या ग्रुप-डी के कर्मचारियों को छोड़कर)
  4. अगर परिवार में कोई 10,000 रूपये मासिक या उससे अधिक के पेंशन भोगी के परिवार है तो उसे बेरोजगारी भत्ता का लाभ नहीं मिलेगा
  5. आयकर दाता परिवार
  6. नौकरी पेशा जैसे इंजीनियर डॉक्टर वकील चार्टड एकाउंटेंट आदि परिवार के नहीं होना चाहिए

बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 

कोई अंतिम तिथि नहीं 

बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन कैसे करें

आवेदन की प्रक्रिया

  1. केवल ऑनलाईन आवेदन
  2. रोजगार कार्यालय के पंजीयन क्रमांक
  3. मोबाइल नंबर अनिवार्य
  4. अगर योजना में लाभ लेने के लिए आधार अगर राशन कार्ड में ना हो तो उसे आधार कार्ड अनिवार्य रूप से लगेगा
  5. बैंक खाता जानकारी डी.बी.टी. के लिये
  6. कौशल प्रशिक्षण हेतु चॉयस

बेरोजगारी भत्ता के लिए दस्तावेज अपलोड

  1. रोजगार पंजीयन कार्ड
  2. 10वीं एवं 12वीं की मार्कशीट/प्रमाण पत्र
  3. आय प्रमाण पत्र
  4. मूल निवासी प्रमाण पत्र
  5. फोटो




विभागीय वेबसाइट लिंक 





ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  7869381522


www.berojgaribhatta.cg.nic.in | cg berojgari bhatta official website | berojgari bhatta cg | बेरोजगारी भत्ता ऑफिसियल वेबसाइट, berojgar bhatta cg 2023

Reactions

Post a Comment

0 Comments