RAIPUR GUEST TEACHER VACANCY 2023 | रायपुर छत्तीसगढ़ के कॉलेज में गेस्ट टीचर की वेकेंसी, भर्ती वाक इन इंटरव्यू द्वारा होगी
वाक इन इन्टरव्यू
छत्तीसगढ़ के जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी जिला रायपुर छत्तीसगढ़ में शासकीय योजना मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनान्तर्गत कौशल प्रशिक्षण हेतु विभिन्न प्रकार के मेहमान प्रशिक्षक की अस्थायी भर्ती के लिए वाक इन इन्टरव्यू के माध्यम से दिनांक 26/04/2023 को कार्यालय जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी, धरमपुरा रोड जोरा, छत्तीसगढ़ जिला रायपुर में किया जाना है। इस भर्ती के लिए इच्छुक व्यक्ति सम्बंधित एवं जरुरी कोर्स एवं पाठ्यक्रम की सम्पूर्ण जानकारी cssda.cg.nic.in में प्रदर्शित कोर्स लिस्ट प्राप्त कर सकते है, एवं भर्ती के लिए दिए गए आवेदन पत्र का प्रारूप इस भर्ती सूचना में पेज क्र. 05 एवं 06 में दिया गया है।
विभाग
कार्यालय जिला परियोजना
लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी
जिला - रायपुर
छ०ग०शासन कौशल विकास
तकनीकि शिक्षा एवं रोजगार विभाग
धरमपुरा रोड, जोरा
रायपुर, 0771-2443066
Email ID-raipurdple2015@gmail.com
रिक्त पदों की संख्या
कुल 5 पद
रिक्त पदों के नाम
मेहमान प्रशिक्षक
अनिवार्यता / योग्यता
ENGINEERING
आवेदन की अंतिम तिथि
आवेदन कैसे करें
रायपुर जिले की वेकेंसी में आवेदन करने के लिए बायोडाटा एवं आवेदन के साथ कार्यालय जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी, धरमपुरा रोड जोरा छत्तीसगढ़ जिला रायपुर में कोर्स हेतु दिनांक 26/04/2023 को दिए गए समय में साक्षात्कार हेतु उपस्थित होवें । दिए गए पदों जैसे मेहमान प्रशिक्षकों की निर्धारित योग्यता एवं प्रमाण पत्र अनुभव के ना होने के स्थिति में अभ्यर्थी साक्षात्कार हेतु पात्र नहीं होंगे।
नियम एवं शर्तें
मेहमान प्रशिक्षक चयन के लिए भर्ती नियम में मेरिट के लिए अंको का निर्धारण दिया गया है:-
50 प्रतिशत अंक तकनीकी योग्यता में प्राप्त प्रतिशत का 15 प्रतिशत अंक
TOT
Domain Certification
Platform Certification प्रमाण पत्र
20 प्रतिशत अंक साक्षात्कार हेतु ।
15 प्रतिशत अंक अनुभव का 01 वर्ष से 03 वर्ष तक के अनुभव \
अभ्यर्थियों का चयन रायपुर जिले के लिए हो रहे नियमों में दिए गए प्राप्तांक, कार्यनुभव स्वयं के चल साक्षात्कार के आधार पर भर्ती किया जायेगा ।
पद के लिए चयन मेरिट सूची एवं विभागीय नियम के आधार पर होगा।
भर्ती हुए मेहमान प्रशिक्षक को मासिक प्रशिक्षण नियमतः वेतन राशि 15000.00 रूपये एकमुश्त प्रशिक्षण अवधि में दिया जायेगा। किन्तु अगले वर्ष निरंतर प्रशिक्षण कार्य संचालित होने पर प्रशिक्षक को मानदेय राशि देय होगी। प्रशिक्षण क्वालिटी के आधार पर कर्मचारी के कार्य अवधि को आगे बढ़ाया जायेगा ।
चयनित अभ्यर्थी को चयन के बाद चयन सूचना मिलने के 07 दिवस के भीतर तुरंत ज्वानिंग लेना अनिवार्य है। अन्यथा जल्दी जोइनिंग नहीं लेने पर स्वमेव निरस्त माना जावेगा एवं प्रतिक्षा सूची के लोगों को मौका दिया जावेगा।
आवेदक इस कॉलेज में भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए एवं रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है। इसमें आरक्षण संबंधी किसी भी प्रकार के कोई जरुरी नियम लागू नहीं होंगे। सभी प्रकार के प्रमाणपत्र संलग्न करें।
दिये हुए वेकेंसी वाले रायपुर के पदों पर भर्ती पूर्णतः अस्थायी है ।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 9303233188
RAIPUR GUEST TEACHER VACANCY 2023 | रायपुर छत्तीसगढ़ के कॉलेज में गेस्ट टीचर की वेकेंसी, भर्ती वाक इन इंटरव्यू द्वारा होगी, RAIPUR GUEST TRAINER JOBS
0 Comments