Type Here to Get Search Results !

LIVELYHOOD COLLEGE CHHATTISGARH TRAINER VACANCY 2023 | लाईवलीहुड कॉलेज छत्तीसगढ़ में ट्रेनर की वेकेंसी

LIVELYHOOD COLLEGE CHHATTISGARH TRAINER VACANCY 2023 | लाईवलीहुड कॉलेज छत्तीसगढ़ में ट्रेनर की वेकेंसी

जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी, नारायणपुर में कौशल विकास अंतर्गत प्रशिक्षण संचालन के लिए ट्रेनिंग पार्टनर / प्रशिक्षण प्रदाता के चयन हेतु "रूचि की अभिव्यक्ति (EOI)" प्रकाशित करने बाबत् ।


उपरोक्त विषयांतर्गत लेख है कि जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी, नारायणपुर में कौशल विकास अंतर्गत प्रशिक्षण संचालन के लिए ट्रेनिंग पार्टनर / प्रशिक्षण प्रदाता के चयन हेतु "रूचि की अभिव्यक्ति" के संबंध में विज्ञापन का प्रारूप संलग्न कर प्रेषित् है। कृपया संलग्न विज्ञप्ति का प्रकाशन प्रदेश स्तरीय बहुप्रचारित दो समाचार पत्रों में तथा राष्ट्रीय स्तर के एक समाचार पत्र में प्रकाशित करवाने का कष्ट करें।


LIVELYHOOD COLLEGE CHHATTISGARH TRAINER VACANCY 2023 | लाईवलीहुड कॉलेज छत्तीसगढ़ में ट्रेनर की वेकेंसी


छ०ग० राज्य कौशल विकास प्राधिकरण एवं छ०ग० राज्य परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी रायपुर द्वारा निर्धारित मापदण्ड अनुसार प्रशिक्षण प्रदाय किया जावेगा


प्रकाशन पश्चात् देयक की दो प्रतियों में प्रकाशित नमूना के साथ इस कार्यालय को प्राप्ति पश्चात् भुगतान की कार्यवाही की जावेगी ।

जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी, जिला नारायणपुर में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना (MMKVY) एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) के अन्तर्गत विभिन्न सेक्टरों में प्रशिक्षण संचालन के लिए ट्रेनिंग पार्टनर / प्रशिक्षण प्रदाता के चयन हेतु आवेदन आमंत्रित किया जाता है। -


विभाग

कार्यालय जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज जिला - नारायणपुर (छ0ग0)

एजुकेशन हब, गरांजी, बखरूपारा, नारायणपुर
cssdm.narayanpur@gmail.com


रिक्त पदों के नाम 

ट्रेनिंग पार्टनर / प्रशिक्षण प्रदाता

अनिवार्यता / योग्यता 

ऐसे प्रशिक्षण संस्था / प्रतिष्ठान जो शिक्षण / प्रशिक्षण / व्यवसाय करते हो तथा छ.ग. सोसायटी पंजीकरण अधिनियम 1973 / कंपनीज एक्ट 2013 / ट्रस्ट रजिस्टर्ड एण्ड इंडियन ट्रस्ट एक्ट के तहत् पंजीकृत हो ( संस्था का पंजीयन विज्ञप्ति प्रसारण दिनांक से पूर्व का हो) एवं कौशल प्रशिक्षण प्रदाय करने का अनुभव हो। या


आवेदन की अंतिम तिथि 

आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 12/05/23 को अपर 5.0 बजे तक आवेदन पत्र खोलने की तिथि.. 15/05/23 at प्रात: 11:0 बजे


आवेदन कैसे करें

संस्था द्वारा प्रति सेक्टर राशि रू. 10000/- (अक्षरी राशि रू. दस हजार रूपये मात्र) सुरक्षा निधि बैंक ड्राफ्ट के रूप में आवेदन के साथ जमा करना होगा। बैंक ड्राफ्ट "प्राचार्य, जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज, नारायणपुर" के पक्ष में देय होगा। चयनित ट्रेनिंग पार्टनर / प्रशिक्षण प्रदाता का बैंक ड्राफ्ट रोककर शेष ट्रेनिंग पार्टनर / प्रशिक्षण प्रदाता को वापस कर दिया जायेगा, जिस पर ब्याज देय नहीं होगा। प्रत्येक सेक्टर के लिए अलग अलग सुरक्षा निधि जमा किया जावे। उक्त राशि अनुबंध अवधि तक के लिए कार्यालय में जमा रहेगा।

चयनित संस्थाओं को छ.ग. राज्य कौशल विकास प्राधिकरण की नवीन गाईडलाइन के परिशिष्ट "अ" की कंडिका 13 अनुसार प्रशिक्षण प्रारंभ करने के पूर्व 50,000/- (अक्षरी राशि रूपये पच्चास हजार मात्र) की बैंक गांरटी अनुबंध की स्थिति में "कलेक्टर सह अध्यक्ष, जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज, नारायणपुर" के नाम से जमा करना अनिवार्य होगा।

नियम एवं शर्तें

चयनित संस्था को कलेक्टर सह अध्यक्ष, जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज, नारायणपुर से अनुबंध संपादित करना आवश्यक होगा, जो तीन वर्ष के लिए होगा, जिसे आवश्यकतानुसार आगामी वर्ष हेतु बढ़ाया जा सकेगा।

चयनित संस्था को प्रशिक्षण संचालन हेतु मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना ( MMKVY) प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) के संचालन एवं अन्य गतिविधियों द्वारा कौशल प्रशिक्षण देने हेतु तय मानकों के तहत् एवं समय-समय पर जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज के प्रबंधन द्वारा प्रदत्त निर्देशानुसार ही प्रशिक्षण संचालित करना होगा।

चयनित संस्थाओं को प्रशिक्षण कार्य लाईवलीहुड कॉलेज प्रबंधन द्वारा आवश्यकता अनुसार आबंटित किया जावेगा। आवश्यकता नहीं होने पर लाईवलीहुड कॉलेज प्रबंधन प्रशिक्षण कार्य संबंधितों को देने बाध्य नहीं होगा।

प्रशिक्षणार्थियों के लिए induction kit (Uniform, ID card & Study materials) एवं प्रशिक्षण हेतु आवश्यक कच्चा सामग्री की व्यवस्था चयनित संस्था द्वारा ही किया जाएगा।

7. चयनित संस्था को अनिवार्य रूप से छ.ग. राज्य कौशल विकास प्राधिकरण के नियमानुसार प्रशिक्षणरत् प्रशिक्षाणार्थियों को ऑन द जॉब ट्रेनिंग देना अनिवार्य होगा।

संस्था के पास सेक्टर अनुरूप कोर्स में राज्य कौशल विकास प्राधिकरण के मापदण्डों के अनुरूप कोर्स विशेष हेतु एवं सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण हेतु योग्यताधारी प्रशिक्षक एवं प्रशिक्षण हेतु कोर्स अनुरूप निर्धारित उपकरण (लैब सेटअप ट्रेनिंग पार्टनर द्वारा किये जाने की स्थिति में) अनिवार्यतः उपलब्ध हो।

ट्रेनिंग पार्टनर को स्वयं के द्वारा रखे गये प्रशिक्षकों का मानदेय राज्य कार्यालय के निर्देशानुसार देना अनिवार्य होगा।









ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  9303233188

LIVELYHOOD COLLEGE CHHATTISGARH TRAINER VACANCY 2023 | लाईवलीहुड कॉलेज छत्तीसगढ़ में ट्रेनर की वेकेंसी, LIVELYHOOD COLLEGE BHARTI 2023, NARAYANPUR JOBS

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom