Ticker

6/recent/ticker-posts

FREE COACHING IN BILASPUR 2023 | बिलासपुर में एस.एस.सी, बैकिंग, रेल्वे, एसएससी, व्यापम एवं अन्य परीक्षा की निःशुल्क कोचिंग

FREE COACHING IN BILASPUR 2023 | बिलासपुर में एस.एस.सी, बैकिंग, रेल्वे, एसएससी, व्यापम एवं अन्य परीक्षा की निःशुल्क कोचिंग

"राजीव युवा उत्थान योजना" वर्ष 2019 के अंतर्गत एस.एस.सी.

बैकिंग 
रेल्वे भर्ती बोर्ड 
कर्मचारी चयन आयोग
छ.ग. व्यापम 

अन्य प्रतियोगी परीक्षा की निःशुल्क कोचिंग के लिए पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित


प्रशिक्षण सत्र वर्ष 2023-24 हेतु


FREE COACHING IN BILASPUR 2023 | बिलासपुर में एस.एस.सी, बैकिंग, रेल्वे, एसएससी, व्यापम एवं अन्य परीक्षा की निःशुल्क कोचिंग


राजीव युवा उत्थान योजना छत्तीसगढ़ जिला बिलासपुर अंतर्गत परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र बिलासपुर में एस.एस.सी. बैंकिंग भर्ती बोर्ड, रेल्वे भर्ती बोर्ड, कर्मचारी चयन आयोग, छ.ग. व्यापम / अन्य विभाग / निकाय, के माध्यम से ली जाने वाली परीक्षाओं की तैयारी हेतु 100 अभ्यार्थियो को निःशुल्क परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण (कोचिंग) अनुबंधित निजी कोचिंग संस्था के माध्यम से प्रदान किया जावेगा आवश्यक शैक्षणिक अर्हता (12वीं/ स्नातक उत्तीर्ण) एवं पात्रता रखने वाले अभ्यर्थी दिनांक 1315/23 तक आवेदन पत्र आमंत्रित है। 


आवेदन पंजीकृत डाक से भेज सकते है अथवा कार्यालय दिवस / अवधि में स्वतः उपस्थित होकर परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र, बिलासपुर में जमा कर संकते है। अंतिम तिथि के पश्चात आवेदन पत्र स्वीकार नही किये जायेगे ।


विभाग

कार्यालय अपर संचालक, परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र, बिलासपुर (छ.ग.)


रिक्त पदों की संख्या

100 अभ्यर्थी 

रिक्त पदों के नाम 

एस.एस.सी.
बैकिंग 
रेल्वे भर्ती बोर्ड 
कर्मचारी चयन आयोग
छ.ग. व्यापम 
अन्य प्रतियोगी परीक्षा की निःशुल्क कोचिंग

अनिवार्यता / योग्यता 

1. आवेदक को छ.ग. का मूल निवासी होना अनिवार्य है।

2. आवेदक भारत सरकार द्वारा छ.ग. राज्य के लिए घोषित अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं छ.ग. शासन द्वारा घोषित अन्य पिछडा वर्ग से हो तथा स्थायी जाति प्रमाण पत्र धारक हो। 

3. आवेदक की न्यूनतम आयु 20 वर्ष तथा अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। न्यूनतम आयु की गणना विज्ञापन प्रकाशन वर्ष में 1 जनवरी की स्थिति में की जाएगी। 

4. आवेदक को बैकिंग / रेल्वे / व्यापम / एस.एस.सी. द्वारा आयोजित परीक्षा में शामिल होने हेतु निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं / स्नातक में उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा। प्राक्चयन परीक्षा उत्तीर्ण होने के उपरांत स्नातक प्रशिक्षार्थियों को प्राथमिकता देते हुए चयन किया जाएगा एवं सीट रिक्त होने पर 12वीं उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थियों को लिया जाएगा।

5. शासकीय कर्मचारी योजना हेतु पात्र नहीं होंगे।

6. इस योजना का लाभ जिंदगी में केवल एक बार ही दिया जायेगा।

7. ऐसे आवेदक जिनके परिवार का कुल आय रू. 3.00 लाख वार्षिक तक है वे इस योजना के लिए संचालित प्रशिक्षण हेतु पात्र होंगे। इस हेतु सक्षम अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

आवेदन की अंतिम तिथि 

13/5/2023

आवेदन कैसे करें

दिनांक 1315/23 तक आवेदन पत्र आमंत्रित है। आवेदन पंजीकृत डाक से भेज सकते है अथवा कार्यालय दिवस / अवधि में स्वतः उपस्थित होकर परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र, बिलासपुर में जमा कर संकते है। 

सीटों का निर्धारण:- 

प्रत्येक परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र हेतु सभी संस्था में एक बार में केवल निर्धारित 100 सीट्स जिनमें से 50 सीट अनुसूचितजनजाति, 30 सीट अनुसूचित जाति एवं 20 सीट अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु विशेष रूप से आरक्षित होगी। तथापि किसी कारण से अन्य किसी वर्ग में सीट रिक्त होने पर अनुसूचित जनजाति तथा अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के मध्य परस्पर रिक्तियों की पूर्ति की जा सकेगी।

उपरोक्त सीट में 33 प्रतिशत स्थान महिलाओं के लिए आरक्षित होगा।

अभ्यर्थियों की चयन की प्रक्रिया:- 

परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र में प्रवेश अभ्यर्थियों का चयन प्राक्चयन परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा। प्राक्चयन परीक्षा के आयोजन की तिथि एवं परीक्षा केन्द्र की सूचना पृथक से दी जावेगी।

प्राक्चयन परीक्षा का स्वरूपः- 

(1) प्राक्वयन परीक्षा का स्वरूप तत्समय में प्रचलित परीक्षा पैटर्न के अनुरूप होगा। जिसमें सामान्यतः समसामयिक विषय, भारत का इतिहास और स्वतंत्रता आंदोलन, संबिधान तथा राजव्यवस्था भारत तथा विश्व का भूगोल, अर्थव्यवस्था, सामान्य विज्ञान तथा विज्ञान एवं प्राद्यौगिकी, पर्यावरण, सामान्य हिन्दी सामान्य अंग्रेजी, संख्यात्मक अभियोग्यता, गणितीय योग्यता, सामान्य मानसिक योग्यता, छ.ग. सामान्य ज्ञान इत्यादि विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।

(2) आवश्यकता अनुसार परीक्षा पैर्टन में परिवर्तन की अधिकार आयुक्त, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास का होगा।

(3) सीटें रिक्त होने की स्थिति में प्रतीक्षा सूची में अभ्यर्थियों की पूर्ति की जा सकेगी। (4) परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा ऑनलाईन आवेदन की व्यवस्था की जा सकेगी।

प्रशिक्षण हेतु चयनित अभ्यर्थियों को देय सुविधाएं:- 

(1) प्रशिक्षण हेतु संस्था में विभाग द्वारा चयनित सभी जगह के कोचिंग संस्थाओं के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।

(2) ट्रेनिंग या कोचिंग ले रहे विद्यार्थी को प्रतिमाह राशि रूपये 1000/- शिष्यवृत्ति विभाग द्वारा इस संस्था से उपलब्ध कराया जायेगा। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थियों को कोई अन्य पैसा देने की पात्रता नहीं होगी।

(3) चयनित तथा दूरस्थ क्षेत्र के अभ्यर्थियों को विभाग द्वारा उपलब्धता अनुसार छात्रावास की सुविधा प्रदान की जायेगी।

प्रशिक्षण अवधिः- 

वर्ष में 6-6 माह के दो प्रशिक्षण सत्र आयोजित किये जायेंगे। इस हेतु अभ्यर्थियों का चयन प्राक्चयन परीक्षा के माध्यम से होगा। प्रथम 6 माह में प्राक्चयन परीक्षा में चयनित व द्वितीय 6 माह में प्रतीक्षा सूची के 100-100 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। अभ्यर्थी चयनित कोचिंग संस्था द्वारा वर्ष में आयोजित होने वाले टेस्ट सीरिज में शामिल हो सकेंगे एवं समस्या का समाधान प्राप्त कर सकेंगे।

प्रशिक्षण केन्द्र में उपलब्ध सुविधाएं:-

(1) परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र में निःशुल्क कोचिंग प्राप्त करने हेतु प्रवेशित अभ्यर्थियों के प्रशिक्षण के लिए आवश्यकतानुसार प्रशिक्षण कक्ष, कम्प्यूटर कक्ष एवं कोचिंग संस्था के लिए कार्यालय कक्ष आदि की व्यवस्था विभाग द्वारा की जाएगी।

( 2 ) कोचिंग में प्रवेशित अभ्यर्थियों को विभाग द्वारा कुर्सी, टेबल, बिजली, पंखा, पानी, फर्स्ट एड, लायब्रेरी आदि की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

( 3 ) चयनित कोचिंग संस्था द्वारा कोचिंग केन्द्र पर छात्रों के लिए विषय विशेषज्ञ, स्टेशनरी, पुस्तकें, स्टडी मटेरियल, नियमित मासिक, त्रैमासिक, छमाही टेस्ट, व्यक्तिगत विकास, इंग्लिश स्पोकन, साक्षात्कार के प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

8- गलत जानकारी के आधार पर प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी व प्रशिक्षण कार्य से निष्काशित किया जा सकेगा।

9- चयन परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए संबंधित परीक्षा केन्द्र तक आने-जाने ठहरने का व्यय भार स्वयं आवेदक द्वारा वहन किया जायेगा !

10- चयन परीक्षा हेतु आवेदन पत्र कार्यालयीन अवधि में कार्यालय अपर संचालक, परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र साईंस कॉलेज के पास चांटीडीह रोड बिलासपुर में या विभाग की वेबसाईड WWW.bilaspur.gov.in देखा / प्राप्त किया जा सकता है।









ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  9303233188

FREE COACHING IN BILASPUR 2023 | बिलासपुर में एस.एस.सी, बैकिंग, रेल्वे, एसएससी, व्यापम एवं अन्य परीक्षा की निःशुल्क कोचिंग, BILASPUR FREE COACHING 


Reactions

Post a Comment

0 Comments