Ticker

6/recent/ticker-posts

DHAMTARI DISTRICT COURT VACANCY 2023 | धमतरी जिला एवं सत्र न्यायालय में स्टेनोग्राफर एवं सहायक ग्रेड 3 की वेकेंसी

DHAMTARI DISTRICT COURT VACANCY 2023 | धमतरी जिला एवं सत्र न्यायालय में स्टेनोग्राफर एवं सहायक ग्रेड 3 की वेकेंसी

कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, धमतरी के सामान्य स्थापना में निम्नानुसार स्टेनोग्राफर हिन्दी, सहायक ग्रेड-तीन के समकक्ष (निष्पादन लिपिक, आदेशिका लेखक एवं साक्ष्य लेखक) के रिक्त पदों की सीधी भर्ती की पूर्ति हेतु निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र उपरोक्तानुसार निर्धारित तिथि में आमंत्रित किये जाते है, जिसके अनुसार विज्ञापित पदों एवं वर्गवार पद निम्नानुसार है:-


DHAMTARI DISTRICT COURT VACANCY 2023 | धमतरी जिला एवं सत्र न्यायालय में स्टेनोग्राफर एवं सहायक ग्रेड 3 की वेकेंसी


विभाग

कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश
धमतरी, जिला धमतरी (छ०ग०) 

रिक्त पदों की संख्या

कुल 4 पद 

रिक्त पदों के नाम 

स्टेनोग्राफर हिन्दी

सहा. ग्रेड 3  समकक्ष लिपिक

(निष्पादन आदेशिका लेखक
साक्ष्य लेखक)

अनिवार्यता / योग्यता 

स्टेनोग्राफर (हिन्दी) 
वेतन मेट्रिक्स लेवल- 07 (रूपये 28700-91300) 

1. अनारक्षित वर्ग के लिये न्यूनतम 45 
आरक्षित वर्ग के लिये न्यूनतम 40 प्रतिशत 
अंको के साथ स्नातक परीक्षा

2. छत्तीसगढ़ या मध्यप्रदेश शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन परीक्षा बोर्ड से 
हिन्दी शीघ्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र ।

3. मान्यता प्राप्त किसी संस्था से डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन [DCA] 
प्रमाण पत्र के साथ 
एम. एस. वर्ड तथा इंटरनेट का न्यूनतम ज्ञान ।

4. हिन्दी कम्प्यूटर टायपिंग में 5,000 की (Key) डिप्रेशन प्रति घंटे 

सहायक ग्रेड-3 के लिए 
समकक्ष (निष्पादन लिपिक, आदेशिका लेखक एवं साक्ष्य लेखक) 
04 (रूपये 19500-62000)

1. स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र ।

2. डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन [DCA] प्रमाण पत्र के साथ एम.एस वर्ड तथा इंटरनेट का न्यूनतम ज्ञान ।

हिन्दी कम्प्यूटर टायपिंग में 5,000 की (Key) डिप्रेशन प्रति घंटे 
(गति के संबंध में कौशल परीक्षा ली जावेगी ।)

आवेदन की अंतिम तिथि 

आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की प्रारंभिक तिथि 
25/04/2023 प्रातः 11:00 बजे से

आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि -  
24/05/2023 संध्या 05:00 बजे तक

आवेदन कैसे करें

आवेदन पत्र के साथ संलग्न प्रारूप में प्रस्तुत किये जा सकेंगे पूर्णतः भरे हुये आवेदन पत्र दिनाँक 24.05.2023 की संध्या 5:00 बजे तक बंद लिफाफे में जिस पर बायी और स्पष्ट रूप से आवेदित पद स्टेनोग्राफर - हिन्दी / सहायक ग्रेड-3 के पद पर सीधी भर्ती पर नियुक्ति हेतु आवेदन पर लिखा हो, कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश धमतरी (छ0ग0) को पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट से प्राप्त किये जायेंगे। दिनाँक 24.05.2023 की संध्या 05.00 बजे के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र पर विचार नही किया जावेगा। अन्य किसी माध्यम से प्रेषित आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा। व्यक्तिगत रूप से कार्यालय में प्रस्तुत आवेदन पत्र स्वीकार्य नहीं किये जायेंगे। आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता, जाति, निवास, रोजगार

कौशल परीक्षा

स्टेनोग्राफर (हिन्दी)

कौशल परीक्षा-

कम्प्यूटर हिन्दी स्टेनोग्राफर के पद हेतु 
उम्मीदवार को 100 शब्द प्रतिमिनट की गति 
5 मिनट का हिन्दी श्रुतलेख दिया जायेगा 
परीक्षा के निर्धारित समय 30 मिनट की सीमा में 
शुद्धता में टाईप करना होगा। 
जो हेडिंग, बोल्ड, पैराग्राफ सेटिंग 
टाईप की प्रत्येक अशुद्धि के लिए होगा ।

कौशल परीक्षा 100 अंक की होगी। 
कौशल परीक्षा उबन्टू लाईनेक्स 
(UBUNTU LINUX) 
ऑपरेटिंग सिस्टम में Libre Office Writer में ली जायेगी ।

(3) सहायक ग्रेड (तीन) 
कौशल परीक्षा-

सहायक ग्रेड-तीन के पद हेतु उम्मीदवार को 250 शब्द की हिन्दी गद्यांश को निर्धारित समय 10 मिनट की सीमा में शुद्धता से नियम के तहत किसी भी प्रकार के कम्प्यूटर में टाईप करना होगा। जिसमे किसी भी गलती प्रत्येक त्रुटि के लिए 1/5 अंक काटा जायेगा, जो हेडिंग, बोल्ड, पैराग्राफ, सेटिंग तथा टाईप की प्रत्येक अशुद्धि के लिए होगा । कौशल परीक्षा 100 अंक की होगी।

कौशल परीक्षा उबन्टू लाईनेक्स (UBUNTU LINUX) 
ऑपरेटिंग सिस्टम में Libre Office Writer में ली जायेगी ।

नियम एवं शर्तें

ऐसे अभ्यर्थी जो धमतरी जिले के कोर्ट वाले वेकेंसी में अधिक पद हेतु आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें सभी पदों के लिए आवेदन पत्र प्रस्तुत करना होगा तथा लिफाफे के उपर आवेदन कर रहे आवेदित पद का नाम लिखना अनिवार्य है। सभी लोगों से यह अपेक्षा की जाती है कि वे एक से ज्यादा आवेदन प्रस्तुत करना चाहते है तो वे एक ही तिथि में अलग अलग आवेदन भेजा करें।

आवेदन पत्र में रंगीन फोटो नाम लिखा हुआ एवं दिनाँक सहित सत्यापित फोटो होना चाहिये तथा पहचान के रूप में आधार कार्ड की कोई एक सत्यापित छायाप्रति संलग्न करें।

कोई भी अन्य माध्यम जैसे ई-मेल, फैक्स के द्वारा प्रेषित आवेदन पत्र कभी भी स्वीकार नहीं किये जायेंगे।








ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  9303233188


DHAMTARI DISTRICT COURT VACANCY 2023 | धमतरी जिला एवं सत्र न्यायालय में स्टेनोग्राफर एवं सहायक ग्रेड 3 की वेकेंसी, DISTRICT AND SESSION COURT DHAMTARI

Reactions

Post a Comment

0 Comments