Ticker

6/recent/ticker-posts

CG GPM SHIKSHA VIBHAG VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ गौरेला पेंड्रा मरवाही में 54 अतिथि शिक्षक और छात्रावास अधीक्षक की वेकेंसी

CG GPM SHIKSHA VIBHAG VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ गौरेला पेंड्रा मरवाही में 54 अतिथि शिक्षक और छात्रावास अधीक्षक की वेकेंसी

जिला स्तरीय समिति गौरेला - पेण्ड्रा - मरवाही के अधीन संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 हेतु अतिथि शिक्षक / छात्रावास अधीक्षक की व्यवस्था हेतु -


भारत सरकार जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा शत-प्रतिशत पोषित तथा छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम संस्थान समिति रायपुर द्वारा जिला गौरेला - पेण्ड्रा - मरवाही में जिला स्तरीय समिति के अधीन संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों हेतु शिक्षकों की आवश्यकता की पूर्ति हेतु अस्थाई रूप से सी.बी.एस.ई. पैटर्न पर शाला संचालन हेतु शासकीय शिक्षकों / कर्मचारियों द्वारा फ्रेश अभ्यर्थियों एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों से प्रतिकालखंड" आधार पर 'अतिथि शिक्षक' (Guest Teacher ) एवं निश्चित मानदेय पर "छात्रावास अधीक्षक" लिया जाना है।


1. रिक्तियों की संख्या कुल विषयवार शिक्षकों एवं छात्रावास अधीक्षक की संभावित आवश्यकता निम्नानुसार है, जो परिवर्तनीय है :-


CG GPM SHIKSHA VIBHAG VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ गौरेला पेंड्रा मरवाही में 54 अतिथि शिक्षक और छात्रावास अधीक्षक की वेकेंसी


विभाग

कार्यालय जिला स्तरीय समिति आदिम जाति कल्याण, आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति -:: जिला गौरेला - पेण्ड्रा - मरवाही ::- छत्तीसगढ़

Phone No 07751 220658

Email- emrsgaurelapendramarwahi@gmail.com

रिक्त पदों की संख्या

कुल 54 पद 

रिक्त पदों के नाम 

अतिथि शिक्षक 
छात्रावास अधीक्षक 

अनिवार्यता / योग्यता 

पदों हेतु अनिवार्य योग्यता संबंधी विवरण निम्नानुसार है:- 

TGT:- न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ एनसीईआरटी के रिजनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन से संबंधित विषय में 04 साल का इंटीग्रेटेड कोर्स या संबंधित विषय में 50 प्रति‍ 2/13 के साथ स्नातक की डिग्री।

TGT (तीसरी भाषा) स्नातक में एक विषय संस्कृत होना चाहिये। TGT (अंग्रेजी) स्नातक में एक विषय अंग्रेजी होना चाहिये।

TGT (हिंदी) स्नातक में एक विषय हिंदी होगा चाहिये।


TGT ( गणित ) मुख्य रूप से गणित भाषा के साथ दूसरे विषय के रूप में - भौतिकी, रसायन विज्ञान, इलेक्ट्रॉनिक्स, कम्प्यूटर विज्ञान, वाणिज्य, अर्थशास्त्र एवं सांख्यिकी ।

TGT (सामाजिक विज्ञान) स्नातक स्तर पर निम्नलिखित विषयों में से कोई भी - दो मुख्य विषय के तौर पर होना चाहिये - भूगोल / अर्थशास्त्र. राजनीतिशास्त्र / इतिहास जिनमें से एक इतिहास या भूगोल होना चाहिये। TGT (विज्ञान) - बॉटनी, जियोलॉजी और केमेस्ट्री में से किन्हीं दो विषयों के साथ विज्ञान में स्नातक डिग्री।

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.एड या समकक्ष डिग्री। iii. राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET Paper-II) या केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET Paper-II) में पात्रता।

PGT:- न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ एनसीईआरटी के रिजनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन से संबंधित विषय में 02 साल का इंटीग्रेटेड कोर्स या संबंधित विषय में 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर की डिग्री।

PGT (अंग्रेजी) अंग्रेजी साहित्य में स्नातकोत्तर उपाधि धारक हो स्नातक स्तर पर भी अंग्रेजी विषय होना चाहिये। PGT (हिंदी) हिंदी साहित्य में स्नातकोत्तर उपाधि धारक हो स्नातक स्तर पर भी हिंदी विषय होना चाहिये।

PGT ( गणित ) - गणित या एप्लाईड गणित में स्नातकोत्तर उपाधि धारक हो स्नातक स्तर पर भी गणित विषय होना चाहिये।

PGT (भौतिकी) भौतिकी / एप्लाईड भौतिकी / न्यूक्लियर भौतिकी में स्नातकोत्तर उपाधि धारक हो स्नातक स्तर पर भी भौतिकी विषय होना चाहिये।

PGT (रसायन विज्ञान ) रसायन विज्ञान / जैव रसायन में स्नातकोत्तर उपाधि - धारक हो स्नातक स्तर पर भी रसायन विषय होना चाहिये।

PGT (जीव विज्ञान) बॉटनी/ जियोलॉजी / लाईफ साइंस / बॉयोसाईंस / जेनेटिक्स / माइक्रोबॉयोलॉजी/ बॉयोटेक्नोलॉजी / मॉ लक्यूलर बॉयो / प्लांट फिजियोलॉजी में स्नातकोत्तर उपाधि धारक हो। स्नातक स्तर पर भी बॉटनी एवं जियोलॉजी विषय होना चाहिये।

PGT (इतिहास) - इतिहास में स्नातकोत्तर उपाधि धारक हो स्नातक स्तर पर भी इतिहास विषय होना चाहिये।

PGT (भूगोल) भूगोल में स्नातकोत्तर उपाधि धारक हो। स्नातक स्तर - भूगोल विषय होना चाहिये। पर भी

PGT (वाणिज्य) वाणिज्य में स्नातकोत्तर उपाधि धारक हो। स्नातक स्तर पर भी वाणिज्य विषय होना चाहिये। हालांकि एप्लाईड एम.कॉम / बिजनेस इकोनॉमिक्स की डिग्री धारक पात्र नहीं होंगे।

PGT (इकोनॉमिक्स) इकोनॉमिक्स / एप्लाईड इकोनॉमिक्स / बिजनेस इकोनॉमिक्स में स्नातकोत्तर उपाधि धारक हो 

PGT (इंफॉरमेशन टेक्नोलॉजी) - बी.टेक (कम्प्यूटर साईंस / आईटी) / कम्प्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर डिग्री में स्नातकोत्तर उपाधि धारक हो। अथवा कम्प्यूटर एप्लीकेशन / कम्प्यूटर साईंस / इंफारमेशन टेक्नोलॉजी में एम. टेक डिग्री धारक ।

II. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी. एड या समकक्ष डिग्री । 

वांछनीय योग्यता :-

हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम में शिक्षण में प्रवीणता। जिसके लिए उम्मीदवार द्वारा घोषणा पत्र में सत्यापित करना होगा।

शासकीय / शासकीय अनुदान प्राप्त संस्थान से विद्यालय में शैक्षणिक कार्य करने का न्यूनतम 02 वर्ष का अनुभव।

3) छात्रावास अधीक्षक:-
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम स्नातक डिग्री ।

वांछनीय योग्यता :-

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान में डिप्लोमा / स्नातक, स्नातकोत्तर या बी. एड शासकीय / शासकीय अनुदान प्राप्त संस्थान के आवासीय विद्यालय या छात्रावास में कार्य करने का न्यूनतम 02 वर्ष का अनुभव ।

आवेदन की अंतिम तिथि 

01.05.2023

आवेदन कैसे करें

आवेदन केवल ऑफलाईन स्वीकार किया जावेगा, जो http://www.eklavya.cg.nic.in/ पर तथा जिला के वेब साईट www.gaurela-pendra- marwahi.cg.gov.in पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी विद्यालयवार रिक्त पदों के लिए पृथक-पृथक ऑफलाईन आवेदन कर सकता है ।

2. भेजे जाने वाले समस्त दस्तावेज की कॉपी एवं अन्य सभी डॉक्यूमेंट से मिलान कर स्व-प्रमाणित होना चाहिए।

3. इस वेकेंसी के लिए दिए गए आवेदन पत्र के प्रारूप में समस्त प्रकार के सभी अभिलेखों के साथ एक बंद बड़े लिफाफा में सील बंद कर संबंधित जिले के जिला स्तरीय समिति के कार्यालय में रजिस्टर्ड डाक से या हो सके तो स्पीड पोस्ट से ही भेजा जाये भेजे जाने वाले लिफाफे के उपर स्पष्ट रूप से दिए गए स्कूल का नाम एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के लिए अतिथि शिक्षक / अधीक्षक भर्ती हेतु आवेदन पत्र वर्ष 2023-24 लिखा जाना अनिवार्य होगा।

नियम एवं शर्तें

चयन प्रक्रिया :-

1. जिला समितियों के अधीन विद्यालयों के लिए प्राप्त आवेदनों का परीक्षण उपरांत CG GPM SHIKSHA VIBHAG VACANCY 2023 के लिए पात्र अभ्यर्थियों का शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव के आधार पर मेरिट तैयार कर पदवार शिक्षकों का एक पैनल तैयार करेगी। यदि आवश्यक हुआ साक्षात्कार आयोजित कर शैक्षणिक मूल्यांकन के साथ साक्षात्कार के अंक जोड़ कर अंतिम मेरिट सूची के आधार पर अंतिम पैनल तैयार किया जायेगा जिसे वर्ष भर में उत्पन्न होने वाली रिक्तियों के लिए उपयोग में लाया जायेगा।

2. आवेदकों को गौरेला पेंड्रा जिले में स्थित विद्यालयों के लिए प्राथमिकता क्रम से विधिवत विद्यालय चयन करना होगा।








ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  7869381522

CG GPM SHIKSHA VIBHAG VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ गौरेला पेंड्रा मरवाही में 54 अतिथि शिक्षक और छात्रावास अधीक्षक की वेकेंसी, HOSTEL  SUPRETENDANT VACANCY


Reactions

Post a Comment

0 Comments