Type Here to Get Search Results !

CG GOVT ART CULTURE AAKAR TRAINING 2023 | छत्तीसगढ़ कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के कलाओं का प्रशिक्षण

CG GOVT ART CULTURE AAKAR TRAINING 2023 | छत्तीसगढ़ कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के कलाओं का प्रशिक्षण

पारंपरिक शिल्प तथा विविध कला प्रशिक्षण शिविर


छत्तीसगढ़ के संस्कृति विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के पारंपरिक शिल्प व कलाओं के प्रशिक्षण, संरक्षण, प्रचार एवं प्रसार, सबके लिए जागरूकता तथा इस प्रकार के कलाओं में रूचि जागृत करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी "पारंपरिक शिल्प एवं विविध प्रकार के कला प्रशिक्षण शिविर आकार" दिनांक 01 से दिनांक 19 मई 2023 तक कुल 19 दिवसीय का आयोजन दो पाली में समय सुबह 07 से 10 बजे और सायं 04 से 07 बजे तक में महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय परिसर सिविल लाईन रायपुर में किया जा रहा है।


CG GOVT ART CULTURE AAKAR TRAINING 2023 | छत्तीसगढ़ कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के कलाओं का प्रशिक्षण


इच्छुक प्रशिक्षु म्यूरल आर्ट, पेपरमेसी, क्ले आर्ट, काष्ठ, बांस शिल्प एवं मूर्तिकला, चित्रकला, मधुबनी आर्ट, पटचित्र, धान ज्वेलरी, ड्राई फ्लावर, ग्लास पेंटिंग, गोदना आर्ट, पैरा आर्ट, टेराकोटा, गोदना, रजवार भित्ती, क्लासिकल नृत्य, नाटक, फोक डांस, जूट शिल्प, मेहंदी आर्ट, गोबर आर्ट, वारली आर्ट, पिछवाई आर्ट, सेंड आर्ट, मंडला आर्ट, मांदना आर्ट, गोंड आर्ट, सौरा आर्ट, स्केच पेंटिंग, केनवाश पेंटिंग, बोनसाई आर्ट, वाद्ययंत्र प्रशिक्षण एवं मेकिंग विधाओं में प्रशिक्षण हेतु पंजीयन शुल्क 200/- (दो सौ) रूपये आकार कार्यालय में जमा कर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं तथा विकलांग एवं अनाथ आश्रम के प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण शुल्क में छूट रहेगी । इस शिविर में वाद्ययंत्रों की प्रशिक्षण / प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जायेगा।



विभाग

संचालनालय, पुरातत्व
अभिलेखागार एवं संग्रहालय

रायपुर, छत्तीसगढ़ 
E-mail: deptt.culture@gmail.com
Website: www.cgculture.in 
Tele Fax.:0771-2234731(0)
Phone No.: 0771-2537404(0)


प्रशिक्षण का नाम 

" आकार 2023" - पारंपरिक शिल्प तथा विविध कला प्रशिक्षण शिविर

( 01 से 19 मई 2023 तक, 19 दिवसीय )


आवेदन की अंतिम तिथि 

19 मई 2023 

आवेदन कैसे करें

संचालनालय, पुरातत्व, अभिलेखागार एवं संग्रहालय, महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय परिसर रायपुर के कार्यालयीन समय में एवं E-mail: deptt.culture@gmail.com, Website: www.cgculture.in से प्रशिक्षण शिविर संबंधित जानकारी प्राप्त किया जा सकता है और आवेदन प्रारूप भी Download किया जा सकता है। प्रशिक्षण पश्चात् प्रशिक्षुओं द्वारा निर्मित कलाओं को समापन दिवस के अवसर पर परिसर में प्रदर्शित किया जावेगा तथा प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा। उक्त आयोजन में कोविड 19 के दिशा निर्देशों का ध्यान रखा जाएगा। अन्य जानकारी हेतु कार्यालयीन समय में फोन नं. 0771-2537404 पर संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं।








ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  9303233188

CG GOVT ART CULTURE AAKAR TRAINING 2023 | छत्तीसगढ़ कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के कलाओं का प्रशिक्षण, CG VARIOUSE ARTS TRAINING 2023


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom