CG FOREST EXTENSION ASSISTANT VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ वन विभाग में बीएससी पास वन विस्तार सहायक की वेकेंसी
मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना एवं वन विभाग के अन्य हितग्राही मूलक योजनाओं के संचालन एवं वन विस्तार (Forest Extension) के संबंध में प्रति वनवृत्त में एम. एस. सी. / बी.एस.सी. ( वानिकी शास्त्र / फॉरेस्ट्री ) योग्यताधारी व्यक्तियों को वन विस्तार सहायक के रूप में चयन करने के संबंध में आमंत्रण / विज्ञापन बाबत् ।
उपरोक्त विषयांतर्गत लेख है कि छत्तीसगढ़ वन एवं जलवायू परिवर्तन विभाग द्वारा वर्तमान में अनेक हितग्राही मूलक योजना लागू किये जा रहे हैं। उक्त योजनाओं के संचालन संचालित योजनाओं के अनुश्रवण एवं मूल्यांकन, योजनाओं के लाभ तथा पात्र हितग्राहियों के संबंध में वन विस्तार के माध्यम से हितग्राहियों / सामान्य जनता को जानकारी देने, क्षेत्रीय कर्मचारियों को सहयोग देने तथा वन विस्तार (Forest Extension) कार्यों को प्रभावी ढंग से संपादित करने के लिए प्रति वनवृत्त में 02-03 एम.एस.सी. / बी.एस.सी. ( वानिकी शास्त्र / फॉरेस्ट्री) योग्यताधारी व्यक्तियों को पारिश्रमिक दर (जॉबदर) पर वन विस्तार सहायक के रूप में चयन किये जाने हेतु आमंत्रण -
Walk in Interview (चल साक्षात्कार)
छत्तीसगढ़ वन एवं जलवायू परिवर्तन विभाग द्वारा संचालित अनेक हितग्राही मूलक योजना जैसे- मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना, राष्ट्रीय बांस मिशन, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना इत्यादि योजनाओं के संचालन, संचालित योजनाओं के अनुश्रवण एवं मूल्यांकन, योजनाओं के लाभ तथा पात्र हितग्राहियों के संबंध में वन विस्तार के माध्यम से हितग्राहियों / सामान्य जनता को जानकारी देने, क्षेत्रीय कर्मचारियों को सहयोग देने तथा वन विस्तार (Forest Extension) कार्यों को प्रभावी ढंग से संपादित करने के लिए प्रति वनवृत्त में 02-03 एम.एस.सी./ बी.एस.सी. (वानिकी शास्त्र / फॉरेस्ट्री) योग्यताधारी व्यक्तियों को पारिश्रमिक दर (जॉबदर ) पर वन विस्तार सहायक के रूप में चयन करने हेतु दिनांक 08.05.2023 को ऑफ लाईन Walk in Interview (चल साक्षात्कार) का आयोजन कार्यालय मुख्य वन संरक्षक (क्षेत्रीय) रायपुर, बिलासपुर, जगदलुपर, कांकेर, सरगुजा एवं दुर्ग वृत्त में किया गया है। शैक्षणिक योग्यता, पारिश्रमिक दर एवं आवश्यक आयु का विवरण निम्नानुसार है :-
0 Comments