Type Here to Get Search Results !

CG FOREST DEPART GOVT JOBS 2023 | छत्तीसगढ़ वन विभाग में बीएससी और एमएससी उत्तीर्ण वन विस्तार सहायक की वेकेंसी

CG FOREST DEPART GOVT JOBS 2023 | छत्तीसगढ़ वन विभाग में बीएससी और एमएससी उत्तीर्ण वन विस्तार सहायक की वेकेंसी

कांकेर वन वृत्त के अधीन वन मण्डलों में मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना एवं वन विभाग के अन्य हितग्राही मूलक योजनाओं के संचालन एवं वन विस्तार कार्य हेतु फॉरेस्ट्री / एग्रो फॉरेस्ट्री/ वाईल्ड लाईफ सांईस में एम.एस.सी./ बी. एस. सी. योग्यताधारी को दैनिक / मासिक पारिश्रमिक दर पर वन विस्तार सहायक में रखने हेतु दिनांक 27.4.2023 को आफ लाईन Walk in Interview (चल साक्षात्कार) का आयोजन किया गया है । उपरोक्त चल साक्षात्कार की विज्ञप्ति ऑन लाईन प्रेषित है। 


CG FOREST DEPART GOVT JOBS 2023 | छत्तीसगढ़ वन विभाग में बीएससी और एमएससी उत्तीर्ण वन विस्तार सहायक की वेकेंसी


विभाग

कार्यालय मुख्य वन संरक्षक, कांकेर वृत्त, कांकेर (छत्तीसगढ़)

cefkanker3@gmail.com

(07868) 222014

(07868) 222472

रिक्त पदों की संख्या

2 पद 

रिक्त पदों के नाम 

वन विस्तार सहायक

अनिवार्यता / योग्यता 

Essential Qualification: First Class M.Sc. in Forestry /Agroforesry/Wildlife Science. Desirable Qualification Working knowledge of Computes (Microsoft ) etc.

Essential Qualification : First Class B.Sc. in Forestry रू.808 /Agroforesry/Wildlife Science. Desirable Qualification Working knowledge of Computes (Microsoft )etc.

रू. 920 /- प्रति दिवस अधिकतम रू. 24000/- प्रति माह

प्रति दिवस अधिकतम रू. 21000/- प्रति माह

1.1.2023 को न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 45 वर्ष तक


आवेदन की अंतिम तिथि 

27.4.2023

आवेदन कैसे करें

साक्षात्कार के दिन अभ्यर्थी आवेदन पत्र के साथ समस्त मूल प्रमाण पत्र / मूल प्रमाण पत्र की स्व हस्ताक्षरित छाया प्रतियाँ, 01 पासपोर्ट साईज का नवीनतम फोटो तथा आधार कार्ड की छाया प्रति के साथ नियत तिथि 27.4.2023 को प्रातः 9.30 बजे तक कार्यालय मुख्य वन संरक्षक कांकेर वृत्त कांकेर में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें । विस्तृत जानकारी विभागीय बेवसाईट www.cgforest.com पर अवलोकन कर प्राप्त कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को सामाक्षात्कार हेतु आने-जाने का कोई भत्ता देय नहीं होगा ।

नियम एवं शर्तें

एक माह में 26 दिवस की कार्यावधि के लिए उक्त तालिका अनुसार शैक्षणिक योग्यता के आधार पर एम. एस. सी. योग्यताधारी के लिए (24000/- 26 दिवस) लगभग 920/- प्रति दिवस (अधिकतम 24,000/- प्रतिमाह) तथा बी. एस. सी. योग्यताधारी के लिए 21000/- + 26 दिवस) लगभग 808/- प्रति दिवस (अधिकतम 21,000/- प्रतिमाह ) निर्धारित है। इसके अतिरिक्त अन्य कोई भत्ता देय नहीं होगा। ICFRE तथा UGC के SRF/JRF के पारिश्रमिक के आधार पर प्रतिवर्ष पारिश्रमिक दर में वृद्धि की जावेगी।

4. कार्य पर रखने की प्रक्रिया

वन वृत्त में वन विस्तार सहायक के रूप में कार्य करने हेतु वानिकी संकाय में एम. एस.सी. या बी.एस.सी. योग्यताधारी एवं अनुभवी युवक को कार्य पर रखने के लिए योग्य व्यक्ति के चयन हेतु वृत्त स्तर पर समिति का गठन किया जाकर नियमानुसार चयन प्रक्रिया का पालन किया जावेगा ।

शैक्षणिक योग्यता, साक्षात्कार एवं स्थानीय भाषा पर ज्ञान हेतु कुल 100 अंकों में से 80 अंक बीएससी / एमएससी में प्राप्त अंक प्रतिशत पर आधारित होगें। (कुल प्राप्त प्रतिशत को 80 प्रतिशत से गुणा करने पर प्राप्त अंकों को इसमें लिया जावेगा।) यदि आवेदक बीएससी के साथ-साथ एमएससी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हो तो 05 अंक अतिरिक्त दिए जाएंगे। स्थानीय भाषा के जानकारी हेतु अधिकतम 05 अंक दिए जाएंगे तथा अधिकतम 10 अंक साक्षात्कार पर समिति द्वारा प्रदाय किया जावेगा। यदि अभ्यर्थी का चयन एमएससी प्रथम श्रेणी के आधार पर हो रहा है, तो उसे अतिरिक्त 05 अंक प्रदाय नहीं किए जाएंगे।

5. पारिश्रमिक भुगतान का स्त्रोत

उपरोक्त व्यक्तियों को पारिश्रमिक का भुगतान मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना के प्रावधान अंतर्गत किया जावेगा। इस योजना में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्षो में प्रतिवर्ष प्रति पौधा रू. 0.25 का प्रावधान कृषक सर्वेक्षण एवं तकनीकी सहायता हेतु रखा गया है जिससे वन विस्तार सहायकों को उनके पारिश्रमिक का भुगतान किया जाना है। इसके अतिरिक्त अन्य योजनाओं के प्रावधानों के अनुसार भी पारिश्रमिक का भुगतान किया जा सकता है।

6. कार्य पर रखने की अवधि

चयनित वन विस्तार सहायकों को एक वर्ष के लिए कार्य पर रखा जायेगा। इसके पश्चात् मुख्य वन संरक्षक स्तर पर सम्पादित कार्यो का आकलन करते हुए यदि उनका कार्य संतोषप्रद पाया जाता है तो और एक वर्ष के लिए, अधिकतम 05 वर्षो तक कार्य पर रखा जा सकता है 05 वर्षो के पश्चात् (अप्रैल 2028) वन विस्तार सहायकों को कार्य पर नहीं रखा जायेगा।







ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  7869381522

CG FOREST DEPART GOVT JOBS 2023 | छत्तीसगढ़ वन विभाग में बीएससी और एमएससी उत्तीर्ण वन विस्तार सहायक की वेकेंसी, CHHATTISGARH VAN VIBHAG VACANCY 2023


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom