BILASPUR APPRENTICESHIP MELA 2023 FOR ITI PASS | बिलासपुर छत्तीसगढ़ में अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन 10 अप्रैल को
बिलासपुर अपरेंटिस मेला : छत्तीसगढ़ बिलासपुर में अप्रेंटिसशीप मेला का आयोजन 10 अप्रैल को
आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोनी बिलासपुर में 10 अप्रैल को सुबह 9 बजे से अप्रेंटिसशीप मेला का आयोजन किया जाएगा। आयोजित मेले में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं से APPRENTICESHIP MELA 2023 FOR ITI PASS के लिए विद्युतकार, फिटर, मैकेनिक ट्रेक्टर, डीजल मैकेनिक, वेल्डर एवं कोपा (टेली के साथ) व्यवसाय के उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी अपने समस्त दस्तावेजों के साथ शामिल हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आईटीआई कोनी में कार्यालयीन समय पर संपर्क कर सकते है।
0 Comments