ABHANPUR RAIPUR VACANCY 2023 | अभनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर में स्टाफ नर्स नर्सिंग ऑफिसर सीएचओ पदों की वेकेंसी
कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला रायपुर अनुसार विकासखण्ड अभनपुर में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत स्वीकृत पदों के विरूद्ध रिक्त पदों पर अस्थाई रूप से कलेक्टर दर पर रखे जाने की अनुमति प्रदान की गई है। उपरोक्तानुसार संस्थावार रिक्त पदों की पूर्ति कलेक्टर दर पर जीवन दीप समिति के माध्यम से किया जाना है। विकासखण्ड अभनपुर अंतर्गत स्वीकृत पद एवं पद की शैक्षणिक योग्यता एवं पद संख्या का विवरण निम्नानुसार है :-
विभाग
HEALTH MISSION NATIONAL
कार्यालय खण्ड चिकित्सा अधिकारी
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अभनपुर, जिला- - रायपुर (छ.ग.)
(Email:-chcabhanpur383@gmail.com)
रिक्त पदों की संख्या
रिक्त पदों के नाम
Nursing Officer NHM
Staff Nurse NBSU
Community Health Officer (CHO)
अनिवार्यता / योग्यता
BSC Nursing or GNM Course Passed & Live Registration in CG Nursing Council.
BSC Nursing or GNM Course Passed & Live Registration in CG Nursing Council,
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / नर्सिंग काउंसिल से नर्सिंग कोर्स 01 बी.एस.सी. नर्सिंग, 02 पोस्ट बेसिक, 03. जीएनएम में उत्तीर्ण हो तथा छ.ग. नर्सिंग काउंसिल में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है।
आवेदन की अंतिम तिथि
आवेदन कैसे करें
इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन कार्यालय खंड चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अभनपुर में दिनांक 27/04/2023 सायं 04 बजे तक जमा कर सकते है। समय उपरांत प्राप्त आवेदनों पर विचार नही किया जावेगा।
नियम एवं शर्तें
1. यह पद पूर्णतः अस्थाई है।
2. 89 दिवस की सेवा अवधि पूर्ण होने के उपरांत बिना किसी पूर्व सूचना के आपकी सेवा स्वतः समाप्त मानी जायेगी।
3. उपरोक्त पद हेतु राशि रू 12170 / - एकमुस्त प्रतिमाह मानदेय की पात्रता होगी। इसके अतिरिक्त किसी अन्य प्रकार के भत्ते / सुविधा की पात्रता नहीं होगी।
4. नियमित / संविदा भर्ती के संबंध में सामान्य प्रशासन / वित्त विभाग की अनुमति प्राप्त हो जाने पर कलेक्टर दर पर रखे जाने वाले कर्मियों की सेवा समाप्त कर नियमित / संविदा भर्ती की कार्यवाही की जावेगी।
5. कलेक्टर दर पर रखे गये कर्मियों के द्वारा नियमितिकरण की मांग तथा सेवा समाप्त नहीं किये जाने हेतु कोई मांग नहीं की जावेगी। ना ही किसी धरना प्रदर्शन इत्यादि में शामिल होंगें। चयन उपरांत इस बाबत शपथ पत्र संलग्न किया जाना अनिवार्य होगा।
6. दस्तावेज सत्यापन में आपका कोई भी दस्तावेज गलत पाये जाने की स्थिति में तत्काल आपकी अस्थाई सेवा समाप्त कर दी जावेगी। जिसके लिए आप स्वयं जिम्मदार होंगें।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 9303233188
ABHANPUR RAIPUR VACANCY 2023 | अभनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर में स्टाफ नर्स नर्सिंग ऑफिसर सीएचओ पदों की वेकेंसी, abhanpur chc vacancy 2023
0 Comments