Ticker

6/recent/ticker-posts

KVS CHARODA BHILAI RECRUITMENT 2023 | केन्द्रीय विद्यालय चरौदा भिलाई छत्तीसगढ़ में शिक्षक नर्स एवं अन्य बहुत से पदों की भर्ती

KVS CHARODA BHILAI RECRUITMENT 2023 | केन्द्रीय विद्यालय चरौदा भिलाई छत्तीसगढ़ में शिक्षक नर्स एवं अन्य बहुत से पदों की भर्ती

संविदा शिक्षकों के साक्षात्कार हेतु सूचना ( वॉक इन इंट रव्यू )


केंद्रीय विद्यालय,बी.एम. वाई भिलाई में सत्र 2023-24 के लिए रिक्त पदों पर पूर्णतः संविदा आधारित नियुक्ति के लिए साक्षात्कार का आयोजन विद्यालय परिसर में निम्नानुसार किया जायगा :


केन्द्रीय विद्यालय बीएमवाई भिलाई


केन्द्रीय विद्यालय बीएमवाई भिलाई निम्नलिखित पदों (सत्र 2022-23) के लिए संविदा शिक्षकों की पैनल तैयार करने/नियुक्ति के लिए इच्छुक पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित करता है।


KVS CHARODA BHILAI RECRUITMENT 2023 | केन्द्रीय विद्यालय चरौदा भिलाई छत्तीसगढ़ में शिक्षक नर्स एवं अन्य बहुत से पदों की भर्ती


विभाग

केंद्रीय विद्यालय, बी. एम. वाई, चरोदा, भिलाई (छ.ग.) पिन490025 | KENDRIYA VIDYALAYA, B.M.Y, CHARODA, BHILAI (C.G.) PIN 490025


रिक्त पदों के नाम 

1. पीजीटी (अंग्रेजी, हिंदी, गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान, अर्थशास्त्र, वाणिज्य)

2. टीजीटी (अंग्रेजी, हिंदी, गणित, विज्ञान, एस. सेंट, संस्कृत)

3. पीआरटीएस

4. कंप्यूटर प्रशिक्षक

5. खेल प्रशिक्षक

6. योग प्रशिक्षक

7. नर्स

8. अकादमिक परामर्शदाता

9. विशेष शिक्षक


आवेदन की अंतिम तिथि 

दिनांक 19-03-2023 ( शनिवार )

स्नातकोत्तर शिक्षक (PGT)- Physics, Chemistry, Mathematics, Biology, English, Hindi, Economics. Commerce

प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT)- Hindi, Science, Mathematics, Social Science, English, Sanskrit


दिनांक 20-03-2023 (रविवार)

स्नातकोत्तर शिक्षक (PGT)- Computer Science,

प्राथमिक शिक्षक (PRT)

अन्य - संगणक अनुदेशक (Computer Instructor), नर्स (Nurse), वोकेशनल इंस्ट्रक्टर खेल ( Vocational Instructor Sports), योग शिक्षक (Yoga teacher), शैक्षिक सलाहकार ( Educational Counsellor ), विशेष शिक्षक (Special Educator)

आवेदन कैसे करें

वाक इन इंटरव्यू में उपस्थित होना हैं 

नियम एवं शर्तें

1. योग्यता संबंधित विस्तृत जानकारी हेतु वेबसाइट https://bhilai.kvs.ac.in एवं
https://kvsangathan.nic.in/administration/recruitment-rules का अवलोकन करें ।

2. रजिस्ट्रेशन फॉर्म विद्यालय की वेबसाइट https://bhilai.kvs.ac.in पर उपलब्ध है ।

3. प्रतिभागी पूर्णतः भरे हुए रजिस्ट्रेशन फॉर्म, मूल दस्तावेजों एवं उनकी स्वप्रमाणित छायाप्रति, कार्य अनुभव पत्र, एक पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ के साथ साक्षात्कार हेतु उपस्थित हों ।

4. रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करने का समय प्रातः 8:30 बजे से 10:30 बजे तक ( साक्षात्कार के दिन ) |

5. साक्षात्कार प्रारंभ होने का समय प्रातः 11:00 बजे से |

6. किसी पद के लिए अभ्यर्थी ज्यादा होने की स्थिती में स्क्रीनिंग टेस्ट लिया जा सकता है ।

7. प्रतिभागी से डेमो क्लास लेने के लिए कहा जा सकता है।

8. सीटेट (CTET) उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी ।

9. प्रतिभागी अलग अलग पदों हेतु अलग नामांकन फार्म भरें एवं प्रमाण पत्र सलंग्न करें ।









ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  7869381522


KVS CHARODA BHILAI RECRUITMENT 2023 | केन्द्रीय विद्यालय चरौदा भिलाई छत्तीसगढ़ में शिक्षक नर्स एवं अन्य बहुत से पदों की भर्ती, BHILAI KENDRIYA VIDYALAY VACANCY 2023

Reactions

Post a Comment

0 Comments