CG HEALTH VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग में भृत्य आया एएनएम नर्स लैब असिस्टेंट अटेंडेंट एवं अन्य 76 पदों की वेकेंसी
अस्थाई नियुक्ति हेतु भर्ती सूचना
कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जगदलपुर, जिला- बस्तर के द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत बस्तर जिले में ANM, Laboratory Technicians, OT Technician (LaQsya FRUS), Dental Assistant (Technician), TBHV, Dental Assistant, Lab Assistant, Ward Assistant, Attendant - NRC, Class- IV - NUHM, Counselor - NHM, Aya Bai, Cleaner, Support Staff (Housekeeping staff), Secretarial Assistant - NMHP / NHM /NCD, Jr. Secretarial Assistant PADA / LDC के पदों पर वर्ष 2022-23 हेतु अस्थाई रूप से कलेक्टर दर पर सेवाये ली जानी हैं, जिस हेतु विज्ञापन जारी किया जा रहा है। इच्छुक आवेदक दिनांक 22.03.2023 से 26.03.2023 तक स्थल श्यामा प्रसाद मुखर्जी, टाऊन हॉल, - जिला पंचायत ऑफिस के सामने, जगदलपुर जिला बस्तर (छ.ग ) में उपस्थित होकर आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित तिथि व समय के पूर्व एवं पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नही किये जाएंगें। मूल प्रमाण पत्रो से सत्यापन उसी दिवस पर उपस्थित होकर कराना अनिवार्य होगा।
CG HEALTH VACANCY जारी करने वाले विभाग
CG HEALTH RECRUITMENT में रिक्त पदों की संख्या
CHHATTISGARH CG HEALTH VACANCY 2023 में रिक्त पदों के नाम
CG HEALTH VACANCY 2023 में आवेदन की अंतिम तिथि
CG HEALTH JOBS 2023 में आवेदन कैसे करें
नियम एवं शर्तें
- मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, रायपुर के परिपालन में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत जिले में स्वीकृत आरोपी वित्तीय वर्ष 2022 - 23 हेतु रिक्त पदों को अस्थाई रूप से कलेक्टर दर पर रखे जाने की अनुमति उपरांत तालिकानुसार रिक्त पदों की ( 15000 रूपए से कम वेतनमान अस्थाई रूप से कलेक्टर दर पर सेवाये ली जानी हैं।
- पद हेतु केवल छ.ग. राज्य के मूल निवासी ही पात्र होंगें। आवेदन हेतु निर्धारित तिथि तक समस्त शैक्षणिक एवं अन्य अर्हताएं पूर्ण होना अनिवार्य है
- एक से अधिक पदों में भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों को प्रत्येक पद के लिये अलग-अलग आवेदन प्रस्तुत करना होगा। प्रत्येक पद हेतु पृथक-पृथक आवेदन शुल्क देय होगा।
- अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र मान्यता प्राप्त संस्था से होना चाहिये । पदों पर चयन हेतु जिले के पात्र मूल निवासियों को प्राथमिकता दिया जावेगा। जिले में पात्र मूल निवासी नहीं मिलने की स्थिति में राज्य के अन्य जिलों के पात्र अभ्यर्थियों को मेरिट क्रमानुसार प्राथमिकता दिया जावेगा।
- आवेदन शुल्क - आवेदक को आवेदन शुल्क 100 रूपए नगद जमा किया जाना होगा जिसकी रसीद आवेदन हेतु निर्धारित तिथि को पंजीयन के समय दी जावेगी। रसीद कि कॉपी आवेदन फार्म के साथ संलग्न करना होगा। बिना आवेदन शुल्क रसीद के आवेदन पर विचार नहीं किया जावेगा।
- सेवा प्रदाता को सेवा समाप्ति के पश्चात् सेवक के रूप में जितनी अवधि तक सेवा दी गई है उस अवधि के लिए किसी भी प्रकार का पेंशन, उपादान या मृत्यु संबंधी लाभ आदि की पात्रता नहीं होगी। उपरोक्त तालिकानुसार न्यूनतम कलेक्टर दर पर विज्ञापन जारी किया गया है, जो कि समय-समय पर कलेक्टर दर अनुसार परिवर्तनीय होगी। तालिका "अ" अनुसार पद क्रमांक 01 से 14 तक का चयन अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता के मेरिट आधार पर किया जावेगा।
0 Comments