Type Here to Get Search Results !

CG BIJLI VIBHAG VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ बिजली विभाग में प्रदेश स्तरीय सभी जिलों के लिए अप्रेंटिस के 156 पदों की वेकेंसी

CG BIJLI VIBHAG VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ बिजली विभाग में प्रदेश स्तरीय सभी जिलों के लिए अप्रेंटिस के 156 पदों की वेकेंसी

एक वर्ष की अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन 

अप्रेन्टिशिप एक्ट, 1961 छत्तीसगढ़ के अंतर्गत छ. स्टे. पा. डिस्ट्री.कं. लि. द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए पूरे छत्तीसगढ़ में निम्नलिखित संकायों में प्रशिक्षुओं को एक (01) वर्षीय अप्रेन्टिसशिप (Apprenticeship) की व्यवस्था की गई है:-


CG BIJLI VIBHAG VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ बिजली विभाग में प्रदेश स्तरीय सभी जिलों के लिए अप्रेंटिस के 156 पदों की वेकेंसी

CG BIJLI VIBHAG JOBS 2023


कार्यालय मुख्य अभियंता (प्रशिक्षण-अनुसंधान एवं विकास), गुढ़ियारी, रायपुर (छ.ग.) (छत्तीसगढ़ सरकार का उपक्रम)

टेलीफोन: 0771-2574230, 2574266, फैक्स: 0771-2574032
वेबसाइट: www.cspc.co.in ई-मेल: cetrg.cspdel@espe.co.in

CG BIJLI VIBHAG APPRENTICE 2023 में रिक्त पदों की संख्या

कुल 156 पद 


CG BIJLI VIBHAG BHARTI 2023 में रिक्त पदों के नाम 

I. Graduate Apprentice (Engineering)

Electrical / EEE (इंजीनियरिंग में स्नातक)

Civil (इंजीनियरिंग में स्नातक)

Computer Science (इंजीनियरिंग में स्नातक)

Information Technology (इंजीनियरिंग में स्नातक)


शिक्षुवृत्ति दर रु.9,000/- प्रतिमाह

शैक्षणिक योग्यता

मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से संबंधित संकाय में इंजीनियरिंग / टेक्नॉलजी में स्नातक


II. Diploma Apprentice (Engineering)

Electrical / EEE (इंजीनियरिंग में स्नातक)

Electronics/ECE/ET&T / EIE (इंजीनियरिंग में स्नातक)

Civil (इंजीनियरिंग में स्नातक)

Computer Science (इंजीनियरिंग में स्नातक)

Information Technology (इंजीनियरिंग में स्नातक)

छत्तीसगढ़ राज्य किसी भी के तकनीकी बोर्ड से मान्यता प्राप्त सरकारी संस्थान से संबंधित संकाय में डिप्लोमा


III. Graduate Apprentice (Non-Engineering)
रु.8,000/- प्रतिमाह

Graduate Apprentice (Non- Engineering)

Bachelor of Science (B.Sc.)

Bachelor of Commerce (B.Com)

Bachelor of Computer Applications (B.C.A.)

Bachelor of Business Administration (B.B.A)

मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में स्नातक

रू. 9,000/- प्रतिमाह

उपरोक्त शैक्षणिक योग्यता धारक उम्मीदवारों से (Apprenticeship) प्रशिक्षण हेतु आवेदन-पत्र आमंत्रित किये जाते है।


CG BIJLI VIBHAG RECRUITMENT 2023 में आवेदन की अंतिम तिथि 

 31.03.2023

CG BIJLI VIBHAG APPRENTICE VACANCY 2023 में आवेदन कैसे करें

National Apprenticeship Training Scheme (NATS) Registration Form in which Registration Number and other Details are filled. आवेदन करने की अंतिम तिथि 31.03.2023 आवेदन पत्रों को दिनांक 31.03.2023 तक डाक द्वारा अथवा सीधे कार्यालय में (कार्यालयीन समय शाम 3.00 से शाम 5.00 बजे तक) जमा कर सकते हैं।

अंतिम तिथि के पश्चात बिजली विभाग छत्तीसगढ़ में प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा।

आवेदन-पत्र संलग्न प्रारूप में प्रमाण-पत्रों की छायाप्रति सहित एक 36:5x25.5 के बन्द लिफाफा में अंतिम तिथि तक निम्न पते पर प्रेषित जमा करें:-

बिजली विभाग के मुख्य अभियंता प्रशिक्षण अनुसंधान एवं विकास छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, कोटा रोड, गुढ़ियारी जिला रायपुर 492009 (छ.ग.)




CG BIJLI VIBHAG VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ बिजली विभाग में प्रदेश स्तरीय सभी जिलों के लिए अप्रेंटिस के 156 पदों की वेकेंसी



नियम एवं शर्तें

चयन प्रक्रिया :- प्राप्त आवेदन पत्रों में उम्मीदवारों का चयन सेजुएट अप्रेन्टीस हेतु स्नातक परीक्षा में प्राप्त अंको के मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जावेगा।

प्रशिक्षण अवधि उम्मीदवारों का (Apprenticeship) प्रशिक्षण मात्र एक (01) वर्ष की अवधि के लिए होगी। प्रशिक्षण पूर्ण होने के पश्चात उम्मीदवार छस्टे पांडिस्ट्री कलि में अस्थाई / स्थाई किसी भी प्रकार के रोजगार हेतु हकदार नहीं होगे। जिन उम्मीदवारों को कार्य का अनुभव एक वर्ष या अधिक है अपना जो इस प्रकार का किसी अन्ना संस्था में प्रशिक्षण कर चुके है/कर रहे हैं, ये उम्मीदवार चयन हेतु पात्र नहीं है।

इस ट्रेनिंग में चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण पर उपस्थित होने के समय एकस्वयं द्वारा घोषणा पत्र प्रस्तुत करना होगा कि उनके द्वारा पहले कहीं भी अप्रेन्टिसशिप एक्ट के तहत कोई भी प्रशिक्षण प्राप्त नहीं की है।

शैक्षणिक योग्यता - इस भर्ती के लिए परीक्षा परिणाम घोषित होने की तिथि और इसमें प्राप्त होने वाले प्रशिक्षण प्रारंभ होने की तिथि से (एक वर्ष से कम अथवा एक वर्ष) होने पर 10 रु. का स्टैम पेपर क्या तीन वर्ष से कम हो तो उम्मीदवारों को 20 रु. का स्टैम पेपर में स्व शपथ पत्र (Self Affidavi) प्रस्तुत करना होगा। अपरेंटिस भर्ती के लिए स्नातक से तीन वर्ष से अधिक समय हो चुके उम्मीदवार प्रशिक्षण हेतु पात्र नहीं होगी।

इंजीनियरिंग एवं नॉन इंजीनियरिंग प्रशिक्षुओं (Apprentices) को हॉस्टल अथवा वाहन सुविधा उपलब्ध नहीं होगी।

अभ्यर्थियों को National Apprenticeship Training Scheme (NATS) में अपना Registration

(www.mhrdaats.gov.in) में करवाना अनिवार्य है तथा आवेदन पत्र में Registration Number अनिवार्य रूप से अंकित किया जाना है।


आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित प्रमाण-पत्रों की छायाप्रतियां संलग्न करना अनिवार्य होगा 10वीं एवं 12वीं की अंकसूची की छायाप्रति ।

स्नातक/ डिप्लोमा की अंक सूची / प्रमाण-पत्र की छायाप्रति

छत्तीसगढ़ के किसी भी अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग के कोई भी उम्मीदवारों को छ.ग. शासन के विभागीय अधिकारी द्वारा जारी की गई स्थाई जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रति संलग्न करना होगा। 







ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  7869381522

CG BIJLI VIBHAG VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ बिजली विभाग में प्रदेश स्तरीय सभी जिलों के लिए अप्रेंटिस के 156 पदों की वेकेंसी, CHHATTISGARH BIJLI VIBHAG JOB


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom