Ticker

6/recent/ticker-posts

CG DISTRICT RAIPUR JANSAMASYA NIVARAN SHIVIR | छत्तीसगढ़ जिला रायपुर में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन

CG DISTRICT RAIPUR JANSAMASYA NIVARAN SHIVIR | छत्तीसगढ़ जिला रायपुर में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन

विषय :- जिला स्तरीय जनससमया निवारण शिविर के आयोजन के संबंध में ।

आम जनता की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन दिनांक 20 मार्च 2023 से 02 जून 2023 तक संलग्न सूची के अनुसार किया जाना है। इस हेतु संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (रा.) को नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया जाता है। 

जिसमें जिले के समस्त विभागों के जिला अधिकारी, विकासखंड स्तर के अधिकारी एवं फील्ड अधिकारी निर्धारित तिथि, स्थल व समय पर उपस्थित रहकर ग्रामीणों के विभिन्न मांग / समस्याओं एवं शिकायतों का निराकरण यथा संभव शिविर स्थल पर करेंगे तथा जो कार्य / मांग/ शिकायतों के निराकरण तत्काल संभव नहीं होंगे उन्हें यथाशीघ्र निराकृत करने का प्रयास किया जाएगा ताकि शिविर में आए हुए लोगों को इसका वांछित लाभ प्राप्त हो सके । 

शिविर स्थल पर विभिन्न मांग व शिकायत के आवेदनों का पंजीयन किया जाएगा जिसके आधार पर निराकरण होगा। पंजीयन हेतु 1 पंजीयन कक्ष / स्टॉल पृथक से तैयार कर एक प्रभारी अधिकारी, पंजीयन रजिस्टर में दर्ज करने हेतु पर्याप्त स्टाफ, पंजीयन रजिस्टर एवं संबंधित विभागों को आवेदन पत्र पहुंचाने हेतु पर्याप्त भृत्य की व्यवस्था संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (रा.) एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत द्वारा सुनिश्चित की जाएगी। शिविरों का विवरण निम्नानुसार है :-



CG DISTRICT RAIPUR JANSAMASYA NIVARAN SHIVIR | छत्तीसगढ़ जिला रायपुर में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन


विभाग

कार्यालय कलेक्टर, (जनशिकायत निवारण प्रकोष्ठ) रायपुर (छ. ग.)
1. अनुविभागीय अधिकारी (रा.) रायपुर / आरंग / अभनपुर / तिल्दा

2. मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत धरसींवा / तिल्दा / आरंग / अभनपुर

3. तहसीलदार जनपद पंचायत धरसींवा / तिल्दा / आरंग / अभनपुर


अनिवार्यता / योग्यता 

उपरोक्त शिविरों का आयोजन निर्धारित तिथि को पूर्वान्ह 11:00 बजे से किया जाना है। शिविर के आयोजन की जानकारी हेतु प्रत्येक ग्राम कोटवारों के द्वारा गांवों में एवं आसपास के साप्ताहिक बाजारों में मुनादी कराते रहे ताकि शिविर स्थल की जानकारी समय पूर्व सभी ग्रामीण जनता को हो जावे । शिविर का प्रचार-प्रसार व्यापक स्तर से हो, निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। शिविर में आवेदन प्राप्त बाद आवेदन पत्रों के निरारण की समीक्षा की जाएगी। शिविर समाप्त होने के पश्चात आवेदनो के गुणवत्तापूर्ण निराकरण एवं समीक्षा की व्यवस्था संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (रा.) एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करेंगे।

उपरोक्त शिविर की जानकारी ग्राम पंचायत एवं उनके आश्रित ग्रामों को दिया जाना है। शिविर हेतु सम्मिलित ग्रामों के सभी आम जनता एवं जनप्रतिनिधियों को सूचित किया जावे एवं जन समस्या निवारण शिविर के आयोजन हेतु शिविर के लिए निर्धारित ग्राम पंचायत मुख्यालय में सभी आवश्यक व्यवस्था संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करेंगे।

आवेदन की अंतिम तिथि 

02/06/2023








ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  7869381522

CG DISTRICT RAIPUR JANSAMASYA NIVARAN SHIVIR | छत्तीसगढ़ जिला रायपुर में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन, JANSAMASYA NIVARAN SHIVIR IN RAIPUR CG 2023


Reactions

Post a Comment

0 Comments