CG DISTRICT COURT KORBA VACANCY 2023 | जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोरबा में कंप्यूटर ऑपरेटर एवं स्टेनोग्राफर की वेकेंसी
आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम दिनांक 31 मई, 2023 शाम 05.00 बजे तक स्पीड पोस्ट अथवा रजिस्टर्ड पोस्ट के माध्यम से (अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन पत्र स्वीकार्य नहीं होगें )
कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कोरबा (छत्तीसगढ़) के अंतर्गत रिक्त स्टेनोग्राफर (हिन्दी), स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी) एवं सहायक ग्रेड - 03 के पदों पर सीधी भर्ती हेतु अर्हता प्राप्त भारतीय नागरिकों और भारत शासन द्वारा मान्य श्रेणियों के अभ्यर्थियों से इस विज्ञापन के साथ संलग्न निर्धारित प्रारुप में आवेदन पत्र दिनांक 31 मई, 2023 को शाम 05.00 बजे तक आमंत्रित किये जाते है :-
विभाग
कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश
कोरबा जिला कोरबा (छ०ग०)
Official Website
https://districts.ecourts.gov.in/korba
रिक्त पदों की संख्या
कुल 32 पद
रिक्त पदों के नाम
स्टेनोग्राफर (हिन्दी)
स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी)
सहायक ग्रेड- 03
अनिवार्यता / योग्यता
वेतनमान एवं न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता :-
(1) स्टेनोग्राफर (हिन्दी) पद के लिए - (छ0ग0 वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 के अनुसार मेट्रिक्स लेवल-7 वेतनमान 28700-91300)
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अनारक्षित वर्ग के लिए 45 प्रतिशत अंको एवं आरक्षित वर्ग के लिए 40 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक।
(ब) छत्तीसगढ़ या मध्यप्रदेश शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन बोर्ड या शासन द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य
समकक्ष बोर्ड से हिन्दी शीघ्रलेखन ( Shorthand ) परीक्षा उत्तीर्ण । डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन (डी.सी.ए.) के साथ एम. एस. वर्ड तथा इंटरनेट का न्यूनतम कम्प्यूटर ज्ञान । (स)
(द) अभ्यर्थी की कम्प्यूटर में हिन्दी टायपिंग की गति 5000 key depression प्रति घंटा होनी चाहिए।
टीप:- हिन्दी शीघ्रलेखन ( Shorthand ) परीक्षा उत्तीर्ण न होने वाले अभ्यर्थी आवेदन पत्र प्रस्तुत न करें।
(2) स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी) पद के लिए -
(छ0ग0 वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 के अनुसार मेट्रिक्स लेवल-7 वेतनमान 28700-91300)
(31) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अनारक्षित वर्ग के लिए 45 प्रतिशत अंको एवं आरक्षित वर्ग
के लिए 40 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक ।
(ब) छत्तीसगढ़ या मध्यप्रदेश शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन बोर्ड या शासन द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य समकक्ष बोर्ड से अंग्रेजी शीघ्रलेखन (Shorthand ) परीक्षा उत्तीर्ण | (स) डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन (डी.सी.ए.) के साथ एम. एस. वर्ड तथा इंटरनेट का न्यूनतम
कम्प्यूटर ज्ञान । (द) अभ्यर्थी की कम्प्यूटर में अंग्रेजी टायपिंग की गति 5000 key depression प्रति घंटा होनी चाहिए।
टीप:- अंग्रेजी शीघ्रलेखन ( Shorthand ) परीक्षा उत्तीर्ण न होने वाले अभ्यर्थी आवेदन पत्र प्रस्तुत न करें।
(3) सहायक ग्रेड-तीन पद के लिए-
(छ0ग0 वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 के अनुसार मेट्रिक्स लेवल 4 वेतनमान 19500-62000 )
(अ) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अनारक्षित वर्ग के लिए 45 प्रतिशत अंको एवं आरक्षित वर्ग के लिए 40 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक ।
(ब) डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन (डी.सी.ए.) के साथ एम. एस. वर्ड तथा इंटरनेट का न्यूनतम कम्प्यूटर ज्ञान ।
(स) अभ्यर्थी की कम्प्यूटर में हिन्दी टायपिंग की गति 5000 key depression प्रति घंटा होनी चाहिए।
आवेदन की अंतिम तिथि
आवेदन कैसे करें
स्पीड पोस्ट अथवा रजिस्टर्ड पोस्ट के माध्यम से आवेदन करें
नियम एवं शर्तें
पदों हेतु चयन की प्रक्रिया
पदवार, आवेदनों की संख्या अधिक होने पर, विज्ञाप्ति पदों हेतु निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंकों की प्रवीण्यता (मेरिट के आधार पर 01 (एक) पद पर 10 (दस) के अनुपात में वर्गवार मेरिट सूची तैयार की जायेगी, जिसके अनुसार अभ्यर्थियों को कौशल परीक्षा (Skill Test) हेतु बुलाया जायेगा।
समान अंकों की दशा में जन्मतिथि के आधार पर वरिष्ठ को कौशल परीक्षा ( Skill Test) हेतु अवसर प्रदान किया जायेगा । जन्मतिथि समान होने पर अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार जिस अभ्यर्थी का नाम प्रथम आयेगा, उसे कौशल परीक्षा (Skill Test) हेतु अवसर प्रदान किया जायेगा ।
1. स्टेनोग्राफर हिन्दी पद हेतु :-
कौशल परीक्षा (Skill Test) (कुल अंक 500, समय-सीमा 45 मिनट)
अभ्यर्थी को 100 शब्द प्रति मिनट की गति से 05 मिनट का हिन्दी श्रुतलेख (डिक्टेशन) दिया जाएगा, जिसे कौशल परीक्षा के कुल निर्धारित समय 45 मिनट में से शेष 40 मिनट की सीमा में शुद्धता से कम्प्यूटर में उबन्टू लाईनेक्स सिस्टम के लिब्रे ऑफिस एवं Unicode Font (Mangal etc.) में टाईप करना होगा। प्रत्येक छोड़े गये शब्द एवं अशुद्धि / त्रुटि के लिए 01 (एक) अंक काटा जायेगा ।
2. स्टेनोग्राफर अंग्रेजी पद हेतु :
कौशल परीक्षा (Skill Test) - (कुल अंक 500, समय-सीमा 45 मिनट )
अभ्यर्थी को 100 शब्द प्रति मिनट की गति से 05 मिनट का अंग्रेजी श्रुतलेख (डिक्टेशन) दिया जाएगा, जिसे कौशल परीक्षा के कुल निर्धारित समय 45 मिनट में से शेष 40 मिनट की सीमा में शुद्धता से कम्प्यूटर में उबन्टू लाईनेक्स सिस्टम के लिब्रे ऑफिस एवं Unicode Fonts (Times New Roman, Aakar and Arial etc.) में टाईप करना होगा। प्रत्येक छोड़े गये शब्द एवं अशुद्धि / त्रुटि के लिए 01 (एक) अंक काटा जायेगा।
3. सहायक ग्रेड-तीन के पद हेतु :-
कौशल परीक्षा (Skill Test) - ( कुल अंक 260, समय-सीमा 10 मिनट )
अभ्यर्थी को 250 शब्दों के गद्यांश को निर्धारित समय 10 मिनट में शुद्धता से कम्प्यूटर में उबन्टू लाईनेक्स सिस्टम के लिब्रे ऑफिस एवं Unicode Font (Mangal etc.) में टाईप करना होगा। प्रत्येक छोड़े गये शब्द एवं अशुद्धि / त्रुटि के लिए 01 (एक) अंक काटा जायेगा। नोट :- सेटिंग (यथा हेडिंग, बोल्ड, पैराग्राफ, अंडरलाईन आदि) को भी अशुद्धि / त्रुटि माना जायेगा ।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 7869381522
CG DISTRICT COURT KORBA VACANCY 2023 | जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोरबा में कंप्यूटर ऑपरेटर एवं स्टेनोग्राफर की वेकेंसी, KORBA COURT VACANCY 2023, CG JOB
0 Comments