Type Here to Get Search Results !

APPLICATION FOR HIGHER EDUCATION IN CG 2023 | छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग जिला रायपुर में उच्च अध्ययन के लिए आवेदन

APPLICATION FOR HIGHER EDUCATION IN CG 2023 | छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग जिला रायपुर में उच्च अध्ययन के लिए आवेदन

उच्च शिक्षा अध्ययन हेतु अधिकारी / कर्मचारियों का आवेदन प्रेषित करने बाबत्।


APPLICATION FOR HIGHER EDUCATION IN CG 2023 | छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग जिला रायपुर में उच्च अध्ययन के लिए आवेदन


विभागीय उच्च अध्ययन के लिए आवेदन मंगा रहे विभाग

कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी 
जिला - रायपुर (छ.ग.)
(Email-cmho_raipur@yahoo.co.in 
Ph-0771-2535304)

1. सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, जिला चिकित्सालय रायपुर

2. खण्ड चिकित्सा अधिकारी, सामु स्वा. केन्द्र धरसींवा / अभनपुर/आरंग / तिल्दा, जिला-रायपुर

3. अधीक्षक, शास. कुष्ठधाम चिकित्सालय पंडरी रायपुर

4. प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, शहरी सामु / प्राथ. स्वा. केन्द्र खोखोपारा / गुढ़ियारी / काशीराम नगर रायपुर

5. प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, राजभवन डिस्पेंसरी/विधानसभा औषद्यालय / विधायक विश्राम गृह / मंत्रालय डिस्पेरी, रायपुर


प्रशिक्षण का नाम 

विभागीय उच्च अध्ययन के लिए किसी भी कोर्स में एडमिशन 

अनिवार्यता / योग्यता 

उपरोक्त विषयान्तर्गत में लेख है कि आपके अधीनस्त पदस्थ / कार्यरत अधिकारी / कर्मचारी, जो विभागीय अनुमति प्राप्त कर उच्च अध्ययन करना चाहते है, वे शासन द्वारा अधिकारी एवं कर्मचारियों के उच्च शिक्षा अध्ययन हेतु जारी दिशा-निर्देश एवं निर्धारित प्रोफार्मा के तहत इस कार्यालय में 20.03.2023 तक इच्छुक अधिकारी / कर्मचारियों का आवेदन आपके माध्यम से प्रस्तुत करेंगे।

अतः उक्त दिये गये निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदनों पर इस कार्यालय द्वारा कार्यवाही नहीं की जावेगी, और न ही किसी प्रकार की सूचना दी जावेगी। जिसकी समस्त जवाबदारी आपके स्वयं की होगी। अतएव इच्छुक अधिकारी / कर्मचारी जो उच्च शिक्षा अध्ययन करना चाहते है, का आवेदन निर्धारित प्रोफार्मा में भरकर नियमानुसार इस कार्यालय में भेजना सुनिश्चित करें।


स्वास्थ्य विभाग रायपुर में उच्च अध्ययन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 

20.03.2023

रायपुर स्वास्थ्य विभाग में उच्च अध्ययन के लिए आवेदन कैसे करें

विभागीय कार्यालय के माध्यम से आवेदन करें 









ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  7869381522


APPLICATION FOR HIGHER EDUCATION IN CG 2023 | छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग जिला रायपुर में उच्च अध्ययन के लिए आवेदन, CG UCHCH ADHYAYAN KE LIYE AVEDAN 2023

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom