Type Here to Get Search Results !

ANGANBADI VACANCY IN CHHATTISGARH | छत्तीसगढ़ शासन के अंतर्गत महिला बाल विकास द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों में वेकेंसी

ANGANBADI VACANCY IN CHHATTISGARH | छत्तीसगढ़ शासन के अंतर्गत महिला बाल विकास द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों में वेकेंसी

छत्तीसगढ़ शासन महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय नया रायपुर जिला रायपुर, 02 अपैल 2008 के नियम 13 (1) (2) (3) (4) (5) (6) में दिए गए प्रावधान के अनुसार पूर्व से स्वीकृत, प्रथम चरण, द्वितीय चरण एवं तृतीय चरण में स्वीकृत समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 06 एवं सहायिका के 25 पद रिक्त है। जिसमे नियमानुसार पद पूर्ति हेतु मानसेवी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका के पदों को नियुक्त किये जाने हेतु योग्य महिला उम्मीदवारों से आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र में परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास विभाग सेवा परियोजना जिला सूरजपुर छत्तीसगढ़ के कार्यालय में 28 फरवरी 2023 से 14 मार्च 2023 तक शाम 05.30 बजे तक आमंत्रित किया जाना है। आवेदन पत्र स्वयं, प्रतिनिधि भेजकर, डाक से भेजकर निर्धारित कार्यालय में सभी दस्तावेजों के साथ जमा कर सकते हैं। इस वेकेंसी में आवेदन करने के लिए निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त किसी भी आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा।


ANGANBADI VACANCY IN CHHATTISGARH | छत्तीसगढ़ शासन के अंतर्गत महिला बाल विकास द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों में वेकेंसी


आ.बा. सहायिका एवं आ.बा कार्यकार्ता नियुक्ति हेतु रिक्त पद इस प्रकार है आंगनवाडी केन्द्र का नाम, शिवनन्दनपुर तलवापारा 02, शिवनन्दनपुर गवटियापारा 02, केशवनगर खास 02, केषवनगर महादेवपरा 03, नरेषपुर खास, कार्यकर्ता, राजापुर तालाडांड (मिनी), मिनी कार्यकर्ता।


आवेदिका उसी ग्राम की स्थानीय निवासरत निवासी होनी चाहिए। जिस राजस्व ग्राम में वेकेंसी वाले आगंबाड़ी केन्द्र स्थित है। ऑगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका के पद हेतु 12 वीं एवं 8 वीं बोर्ड उत्तीर्ण योग्यता होनी चाहिए। जिसमें इन पदों पर जल्द से जल्द भर्ती के लिए आठवी की अंकसूची ग्रेडिंग पद्धति में होने पर आवेदन पत्र के साथ संबधित संस्था के प्रधान पाठक द्वारा विषयवार पूर्णांक, प्राप्तांक कुल प्राप्तांक का प्रतिषत प्रमाणित तालिका विकास खण्ड षिक्षा अधिकारी जिला सूरजपुर के काउन्टर सिग्नेचर के साथ सलग्न किया जाना अनिवार्य है। इच्छुक आवेदिका रिक्त पद पर आवेदन कर सकतें हैं।


विभाग

विकास सेवा परियोजना सूरजपुर 
पचिरा खालपारा, पचिरा गोंडपारा, 
गिरवरगंज खास, गिरवरगंज महादेवपारा, 
कुजंनगर झारपारा, हर्राटिकरा जूनाढोढीपरा, 
शिवनन्दनपुर गवटियापारा 02, पर्री सड़कपारा, 
नेवरा 01, झांसी खास, उचडीह खास, लोधिमा खास, 
झांसी हर्रापारा 01, जोबगा पण्डोपारा, पोडी खास, 
सलका खास, केशवनगर आदर्शनगर, सतपता यादवपारा 01, 
सतपता यादवपारा 2, सपकरा 01, रतनपुर पिपरपारा, 
बेलटिकरी खजूरपारा 01, ऊँचडीह बैगापारा, 
डुमरिया मांझापारा, षिवनंदनपुर भातुपारा 01, 
आंगनबाडी सहायिका का रिक्त पद है।

रिक्त पदों की संख्या

31 पद 

रिक्त पदों के नाम 

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता 
सहायिका 

अनिवार्यता / योग्यता 

8 वीं 
12 वीं

आवेदन की अंतिम तिथि 

14 मार्च 2023

आवेदन कैसे करें

महिला बाल विकास विभाग जिला सूरजपुर के कार्यालय में 28 फरवरी 2023 से 14 मार्च 2023 तक शाम 05.30 बजे तक आवेदन आमंत्रित किया जाना है। जिसमे नियमों को अच्छे से पढ़कर आवेदन पत्र स्वयं, प्रतिनिधि भेजकर, डाक से भेजकर जमा कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त किसी भी प्रकार के आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा।









ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  7869381522


ANGANBADI VACANCY IN CHHATTISGARH | छत्तीसगढ़ शासन के अंतर्गत महिला बाल विकास द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों में वेकेंसी, anganbadi kendra vacancy 2023

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom