RAIPUR ROJGAR PLACEMENT CAMP 2023 | रायपुर में आठवीं दसवीं बारहवीं कॉलेज पास एवं अन्य 415 पदों के लिए रोजगार मेला
विषय:- प्लेसमेंट कैम्प संबंधी प्रेस के निःशुल्क प्रकाशन बाबत्।
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर द्वारा दिनांक 6 फरवरी 2023 को आयोजित किये जाने वाले प्लेसमेंट कैम्प संबंधी प्रेस विज्ञप्ति का जनहित में समाचार पत्रों में निःशुल्क प्रकाशित करवाने का कष्ट करेंगे।
"8वीं से स्नातक एवं बी.एस.सी. नर्सिंग उत्तीर्ण आवेदकों के लिए प्लेसमेंट कैम्प "
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दिनांक 6 फ़रवरी 2023 को स्थान- जिला रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर, रायपुर में प्रातः 11.00 बजे से सांय 02.00 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प आयोजित है।
इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से यथार्थ प्लेसमेंट सर्विस एवं बाम्बे इंटेलिजेंस सिक्यूरिटी लिमिटेड, रायपुर द्वारा सिक्यूरिटी गार्ड, सुपरवाईजर, नर्सिंग स्टाफ, मार्केटिंग स्टाफ, टेलीकॉलर, कुक, वाहन चालक, हेल्पर, कॉर्डिनेटर आदि के 495 पदों पर 8वीं से स्नातक एम.बी.ए. बी. एस. सी. नर्सिंग, बी.टेक उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती रू० 8,000/- से 30,000/- प्रतिमाह की दर ( अनुभव के आधार ) की जावेगी।
अतः प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थल पर उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय संपर्क कर सकते है ।
विभाग
राष्ट्रीय रोजगार सेवा छत्तीसगढ़
जिला रोज़गार एवं स्वरोज़गार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर (छ.ग.)
Phone No. 0771-2582862,
Email Address-employmentexchange.raipur@yahoo.com
रिक्त पदों की संख्या
415 पद
रायपुर रोजगार मेला वेकेंसी में रिक्त पदों के नाम
Security Guard
Marketing
Tellecaller
Cook/Chef
Driver
Nursing Staff
Helper
Supervisor
Coordinator
Security Guard
अनिवार्यता / योग्यता
MBA
BCOM
12TH
GRADUATE
8TH PASS
BSC NURSING
10TH
BTECH
आवेदन की अंतिम तिथि
6 फ़रवरी 2023
रायपुर रोजगार मेला प्लेसमेंट कैंप में आवेदन कैसे करें
स्थान- जिला रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर, रायपुर में प्रातः 11.00 बजे से सांय 02.00 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प आयोजित है।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 7869381522
0 Comments