Type Here to Get Search Results !

NTPC KORBA KENDRIYA VIDYALAY VACANCY | एनटीपीसी कोरबा केंद्रीय विद्यालय में नर्स योग टीचर एवं अन्य पदों की वेकेंसी

NTPC KORBA KENDRIYA VIDYALAY VACANCY | एनटीपीसी कोरबा केंद्रीय विद्यालय में नर्स योग टीचर एवं अन्य पदों की वेकेंसी

संविदा शिक्षक के लिए प्रत्यक्ष साक्षात्कार

WALK-IN-INTERVIEW FOR CONTRACTUAL TEACHERS


केन्द्रीय विद्यालय क्र.2 कोरबा, एन.टी.पी.सी. में निम्न अनुसूची के अनुसार संविदा शिक्षक नियुक्ति पैनल वर्ष 2023-24 के चयन हेतु साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है।


NTPC KORBA KENDRIYA VIDYALAY VACANCY | एनटीपीसी कोरबा केंद्रीय विद्यालय में नर्स योग टीचर एवं अन्य पदों की वेकेंसी


विभाग

केंद्रीय विद्यालय क्र.2 कोरबा, एन.टी.पी.सी.

पो.आ. जमनीपाली- 495450, जिला कोरबा (छ.ग.) Website: htpps://no2korba.kus.ac.in


कोरबा केंद्रीय विद्यालय छत्तीसगढ़ वेकेंसी में रिक्त पदों के नाम 

Name of the vacant posts in Korba Kendriya Vidyalaya Chhattisgarh Vacancy

PGT Hindi, English, Physics, Chemistry, Biology, Mathematics, Economics & Commerce. 
संबंधित विषयों में कुल 50 प्रतिषत अंकों के साथ मास्टर डिग्री एवं बी. एड


TGT Hindi, English, Sanskrit, Science, Mathematics, Social Sc - PRT Primary Teacher 
कुल 50 प्रतिषत अंको के साथ ग्रेजुएषन एवं बी. एड्. CTET अनिवार्य (प्रथम वरियता)


PGT Computer Science

Others 
Computer Instructor (Screening Test / Written Exam Time: 9:30 AM)
पी.जी.डी.सी.ए./ बी.सी.ए. या समकक्ष

Nurse

Sports Coach
संबंधित विषय में डिग्री / डिप्लोमा या समकक्ष केवल फुटबॉल एवं ताईक्वांडो

Yoga Teacher

B. P Ed. with Yoga as one of subject


Counsellor
Special Educator.

अनिवार्यता / योग्यता 

इस विद्यालय में पूर्णतः अंशकालीन, अनुबन्धित आधार पर शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए नियुक्ति हेतु पैनल बनाया जाना है । साक्षात्कार में उपस्थित होने के लिए आयु 18 से 65 के मध्य होना चाहिए। के वि.सं. के नियमानुसार वेतन का भुगतान किया जाएगा।

आवेदन की अंतिम तिथि 

02 March 2023
03 March 2023
(Screening Test / Written Exam Time: - 9:30 AM)

केंद्रीय विद्यालय कोरबा भर्ती में आवेदन कैसे करें

वाक इन इंटरव्यू में उपस्थित होना है 




NTPC KORBA KENDRIYA VIDYALAY VACANCY | एनटीपीसी कोरबा केंद्रीय विद्यालय में नर्स योग टीचर एवं अन्य पदों की वेकेंसी



नियम एवं शर्तें

1. उपरोक्त साक्षात्कार के लिये पात्रता केंद्रीय विद्यालय संगठन के नियमानुसार (विद्यालय की वेब साइट https://no2korba.kvs.ac.in पर उपलब्ध) होंगे ।

2. पंजीयन के लिए इस विद्यालय के वेबसाईट से आवेदन-पत्र डाउनलोड कर भरे हुये आवेदन-पत्र साथ ले कर आवै, केवल प्रशिक्षित अभ्यर्थी ही शिक्षक पद हेतु योग्य हैं।

3. अभ्यर्थी अपने साथ सभी मूल प्रमाण-पत्र, एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ तथा सभी प्रमाण-पत्रों के एक सेट फोटोकॉपी (स्व-हस्ताक्षरित) के साथ नियत तिथि एवं समय पर साक्षात्कार हेतु विद्यालय में उपस्थित होगें ।

उम्मीदवारों को डेमो क्लास लेने के लिए कहा जा सकता है।


साक्षात्कार-स्थल केन्द्रीय विद्यालय क. 2 एन.टी.पी.सी. कोरबा, कक्ष एवं सभा कक्ष 01. 

अभ्यर्थी साक्षात्कार स्थल पर स्वयं के व्यय पर उपस्थित होंगे एवं मूल दस्तावेज साथ लाएंगे।

02 अंतिम चयन पैनल में नाम आना नियुक्ति का आधार नही माना जाएगा। विद्यालय द्वारा आवश्यकतानुसार पद रिक्त होने पर चयनित प्रत्याशी को वरिष्ठता क्रम से बुलाया जाएगा। साक्षात्कार के लिये किसी भी प्रकार का TA/DA नहीं दिया जायेगा । 

03 सेवा केवल सत्र 2022-23 के लिए पूर्णत अंशकालीन अनुबन्धित होगी। आवदेक केन्द्रीय विद्यालय संगठन के कर्मचारी के पाल्य अथवा पारिवारिक सदस्य होने की सूचना आवेदन पत्र के साथ लिखित में प्रस्तुत करें।








ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  7869381522


NTPC KORBA KENDRIYA VIDYALAY VACANCY | एनटीपीसी कोरबा केंद्रीय विद्यालय में नर्स योग टीचर एवं अन्य पदों की वेकेंसी, KORBA KENDRIYA VIDYALAY VACANCY

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom