CG GOVT AYURVED MD MS TRAINING ADMISSION 2023 | छत्तीसगढ़ में शासकीय आयुर्वेद एमडी एमएस कोर्स के लिए आवेदन
आयुर्वेद स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु सूचना
आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि - 06.03.2023 (समय सायं 05:30 बजे तक)
शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय, रायपुर छ.ग. (पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय रायपुर से संबद्ध) में संचालित स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम आयुर्वेद वाचस्पति ( एम. डी. आयुर्वेद) एवं आयुर्वेद धन्वन्तरि (एम.एस. आयुर्वेद) में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में प्रवेश हेतु N.T.A. (National Testing Agency) द्वारा आयोजित AIAPGET - 2022 में सम्मिलित एवं पात्र छत्तीसगढ़ के मूल निवासी अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। महत्वपूर्ण टीप :-
आवेदन करने हेतु निर्धारित प्रारूप, आवश्यक निर्देश एवं अन्य विस्तृत जानकारी महाविद्यालय की वेबसाईट www.gacraipureg.in में उपलब्ध है। आवेदन पत्र का प्रारूप उक्त वेबसाईट से डाउनलोड कर उपयोग किया जा सकता है।
CG GOVT AYURVED MD MS TRAINING ADMISSION 2023 | छत्तीसगढ़ में शासकीय आयुर्वेद एमडी एमएस कोर्स के लिए आवेदन
CG AYURVED MD MS ADMISSION कराने वाले विभाग
कार्यालय प्राचार्य, शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय, रायपुर जी. ई. रोड़, रायपुर - 492010 (छत्तीसगढ़)
Web site-www.gacraipureg.in
E-mail- ayurvediccollege@gmail.com
Tel./Fax No.:-0771-2263396
CHHATTISGARH AYURVED VIBHAG में हो रहे प्रशिक्षण का नाम
स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम आयुर्वेद वाचस्पति ( एम. डी. आयुर्वेद)
आयुर्वेद धन्वन्तरि (एम.एस. आयुर्वेद)
अनिवार्यता / योग्यता
शैक्षणिक सत्र 2022-23 में प्रवेश हेतु N.T.A. (National Testing Agency) द्वारा आयोजित AIAPGET - 2022 में सम्मिलित एवं पात्र छत्तीसगढ़ के मूल निवासी अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं।
आवेदन की अंतिम तिथि
CG AYURVED TRAINING 2023 में आवेदन कैसे करें
आवेदन पत्र प्राप्त होने की अंतिम तिथि- समस्त आवश्यक सहपत्रों सहित पूर्णतया भरे हुए आवेदन पत्र प्राचार्य, शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय, जी.ई. रोड, रायपुर - 492010 (छत्तीसगढ़) के कार्यालय में पंजीकृत डाक/ स्पीडपोस्ट/ कूरियर के माध्यम से दिनांक 06.03.2023 को समय सायं 05:30 बजे तक प्राप्त हो जाने चाहिए।
आवेदक कृपया ध्यान देवें कि डाक अथवा किन्हीं अन्य कारणों से निर्धारित तिथि एवं समय के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों को अमान्य किया जावेगा। व्यक्तिगत रूप से सीधे आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
नियम एवं शर्तें
आवेदकों से अपेक्षा की जाती है कि वे अपने आवेदन में प्रविष्टियों को सही-सहीं भरें एवं आवश्यक प्रमाण पत्रों को संलग्न कर (V) का निशान लगायें। किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर आवेदन अमान्य किया जा सकेगा।
आवेदकों द्वारा प्रस्तुत आवेदनों का परीक्षण कर प्रवेश परीक्षा (AIAPGET 2022 ) की प्रावीण्यता के आधार पर श्रेणीवार सूची तैयार कर महाविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।
आवेदक द्वारा उनके आवेदन पत्र के साथ प्रस्तुत समस्त जानकारियां अंतिम मानी जावेगी। तद्नुसार ही प्रवेश सम्बन्धी अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।
श्रेणीवार मेरिट सूची तथा प्रवेश हेतु काउंसिलिंग की सूचना वेबसाईट www.gacraipureg.in पर दी जावेगी ।
श्रेणीवार क्षैतिज आरक्षण का नियमानुसार पालन किया जावेगा।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 7869381522
CG GOVT AYURVED MD MS TRAINING ADMISSION 2023 | छत्तीसगढ़ में शासकीय आयुर्वेद एमडी एमएस कोर्स के लिए आवेदन, ayurved md ms training
0 Comments