LIVELYHOOD COLLEGE AMBIKAPUR VACANCY 2023 | लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी अम्बिकापुर सरगुजा छत्तीसगढ़ में वेकेंसी
वॉक इन इन्टरव्यू
विषय :- मेहमान प्रशिक्षक के पैनल की अस्थायी चिन्हांकन हेतु विज्ञापन वेबसाईट में अपलोड करने के संबंध में
उपरोक्त विषयांतर्गत लेख है, कि जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी अम्बिकापुर में संचालित कौशल प्रशिक्षणों हेतु मेहमान प्रशिक्षकों के पैनल की अस्थायी चिन्हांकन हेतु वॉक इन इन्टरव्यू का आयोजन दिनांक 08-02-2023 को प्रातः 10:00 बजे से कार्यालय प्राचार्य, जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी अम्बिकापुर, गाँधी चौक, शासकीय पालीटेक्निक कॉलेज परिसर, अम्बिकापुर सरगुजा में किया जाना है, जिस हेतु विज्ञापन प्रारूप नियम एवं दिशा-निर्देश संलग्न सी. डी. में भरकर आपकी ओर प्रेषित कि जा रही है।
जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी अम्बिकापुर में संचालित कौशल प्रशिक्षणों हेतु मेहमान प्रशिक्षकों के पैनल की अस्थायी चिन्हांकन हेतु वॉक इन इन्टरव्यू का आयोजन दिनांक 08-02-2023 को प्रातः 10:00 बजे से कार्यालय प्राचार्य, जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी अम्बिकापुर, गाँधी चौक, शासकीय पालीटेक्निक कॉलेज परिसर, अम्बिकापुर, सरगुजा में किया जाना है। जिसमें सम्मिलित होने हेतु निर्धारित योग्यता तालिका क्र. 01 के कॉलम 5 में दिया गया है।
LIVELYHOOD COLLEGE AMBIKAPUR VACANCY 2023 | लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी अम्बिकापुर सरगुजा छत्तीसगढ़ में वेकेंसी
विभाग
कार्यालय प्राचार्य, जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी अम्बिकापुर ( छ.ग. शासन कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग)
गाँधी चौक, शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज परिसर अम्बिकापुर, जिला सरगुजा, (छ0ग0). Email - principallhcambikapur@gmail.com
Contact No. :- (+91) 8817200586
रिक्त पदों के नाम
मेहमान प्रवक्ता
सेक्टर का नाम कोर्स का नाम
IT-ITES
Domestic Data Entry Operator
Apparel Made-Ups & Home Furnishing Sewing Machine Operator
Leather
Stichers (Goods & Garments)
Construction Assistant Electrician
Retail
Retail Sales Associate
अनिवार्यता / योग्यता
बारहवीं
कंप्यूटर
अन्य योग्यता
आवेदन की अंतिम तिथि
08/02/2023
09/02/2023
10/02/2023
आवेदन कैसे करें
आवेदन पत्र प्रारुप सरगुजा जिले के वेब पोर्टल www.surguja.gov.in से प्राप्त कर सकते है, इच्छुक आवेदक अपना आवेदन भरकर सम्पूर्ण बॉयोडाटा के साथ कार्यालय प्राचार्य, जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी अम्बिकापुर, गॉधी चौक, शासकीय पालीटेक्निक कॉलेज परिसर, अम्बिकापुर, सरगुजा में सरल क्र. 01 से 05 तक के कोर्स हेतु दिनांक 08-02-2023 को निर्धारित समयानुसार साक्षात्कार हेतु उपस्थित होवें ।
LIVELYHOOD COLLEGE AMBIKAPUR BHARTI 2023 | लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी अम्बिकापुर सरगुजा छत्तीसगढ़ में वेकेंसी
नियम एवं शर्तें
अभ्यर्थियों का चयन प्रप्तांक कार्यानुभव एवं साक्षात्कार के आधार पर चिन्हांकन समिति द्वारा किया जायेगा।
चिन्हांकन मेरिट के आधार पर होगा। चिन्हांकन सूची कार्यालय के सूचना पटल व जिला के वेब पोर्टल www.surguja.gov.in पर प्रदर्शित की जावेगी। आवेदन पत्र में ईमेल आई.डी. / मोबाईल नम्बर / व्हाट्सउप नम्बर का स्पष्ठ उल्लेख करें ताकि आपसे संपर्क किया जा सके।
चिन्हांकन अभ्यर्थियों को मासिक प्रशिक्षण परिश्रमिक राशि 15000.00 (शब्दों में-पन्द्रह हजार रूपये मात्र) एकमुश्त केवल प्रशिक्षण संचालन की अवधि में ही देय होगा, प्रशिक्षण अवधि समाप्त होने पर किसी भी प्रकार की कोई मानदेय की पात्रता नहीं होगी।
चिन्हांकित अभ्यर्थी के संबंधित SSC से TOT सर्टिफाईड नहीं होने की दशा में चिन्हांकन उपरांत ज्वाइनिंग दिनांक से 02 माह के भीतर स्वयं के खर्चे पर संबंधित सेक्टर में TOT सर्टिफिकेशन करना अनिवार्य होगा, अन्यथा चिन्हांकन अभ्यर्थी की चिन्हांकन निरस्त समझी जावेगी
चिन्हांकित अभ्यर्थी को चिन्हांकन उपरांत सूचना मिलने के 07 दिवस के भीतर संस्था में उपस्थित होकर ज्वानिंग लेना अनिवार्य है। अन्यथा चिन्हांकन स्वमेव निरस्त माना जावेगा एवं प्रतिक्षा सूची के अभ्यर्थियों को मौका दिया जावेगा।
आवेदक छ.ग. का मूल निवासी हो एवं रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है। यह ध्यान रहे कि इसमें आरक्षण संबंधि कोई नियम लागू नहीं होंगे मूल निवासी एवं रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण-पत्र संलग्न करें।
उपरोक्त पदों पर पैनल चिन्हांकन पूर्णतः अस्थायी है तथा राज्य कार्यालय से प्राप्त प्रशिक्षण लक्ष्य पर निर्भर करता है। उपरोक्त पद के विरुद्ध यदि शासन द्वारा नियम / स्थानांतरित / संविदा नियुक्ति की जाती है, तो मेहमान प्रशिक्षक की यह चिन्हांकन स्वयमेव समाप्त हो जावेगी।
विशेष सूचना - मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 7869381522
LIVELYHOOD COLLEGE AMBIKAPUR VACANCY 2023 | लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी अम्बिकापुर सरगुजा छत्तीसगढ़ में वेकेंसी, AMBIKAPUR VACANCY 2023, SURGUJA VACANCY
0 Comments