Type Here to Get Search Results !

JAWAHAR UTKARSH YOJNA ADMISSION EXAM 2023 | जवाहर उत्कर्ष योजना के तहत कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए परीक्षा

JAWAHAR UTKARSH YOJNA ADMISSION EXAM 2023 | जवाहर उत्कर्ष योजना के तहत कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए परीक्षा

विषय:- पं. जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना ( यथा संशोधित 2021 ) अंतर्गत वर्ष 2023-24 में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु परीक्षा के आयोजन संबंधी दिशा-निर्देश।


उपरोक्त विषयांतर्गत विगत वर्षो की भांति पं. जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना ( यथा संशोधित 2021 ) अंतर्गत वर्ष 2023-24 में योजना का प्रचार-प्रसार करने तथा परीक्षा आयोजन संबंधी दिशा-निर्देश निम्नानुसार जारी किये जा रहे है -


1. पं. जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना (यथा संशोधित 2021 ) की कंडिका 11 अनुसार कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु दिनांक 12.03.2023 (दिन रविवार) को समय दोपहर 12.00 से 2.00 बजे तक लिखित परीक्षा आयोजित किया जावे।


2 जिला स्तरीय समाचार-पत्रो में योजना एवं चयन परीक्षा की तिथि सहित पूर्ण विवरण के साथ आवेदन आमंत्रण संबंधी विज्ञापन प्रकाशित कराया जायें। योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार प्राचार्यों एवं प्रधान पाठक प्राथमिक शाला / माध्यमिक शाला की बैठक लेकर तथा छात्रों / पालकों को योजना के प्रति जागरूक करें, ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थी आवेदन कर सके तथा योजना का लाभ प्राप्त कर सके।


JAWAHAR UTKARSH YOJNA ADMISSION EXAM 2023 | जवाहर उत्कर्ष योजना के तहत कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए परीक्षा


3. राज्य अंतर्गत छात्र / छात्रा जिस जिले का मूल निवासी हो (सक्षम प्राधिकारी के हस्ताक्षर से जारी निवास प्रमाण-पत्र के आधार पर) उसी जिले में आवेदन करने की पात्रता होगी। उल्लेखनीय है कि योजना अंतर्गत जिलेवार लक्ष्य निर्धारित है। पूर्व वर्षों में प्रायः यह देगा गया है कि कतिपय जिलो में अन्य जिलो के मूल निवास वाले विद्यार्थियों के आवेदन पत्र स्वीकार कर परीक्षा ली गई है तथा उनका मेरिट सूची में नाम सम्मिलित कर भेजा गया था अतः ऐसे विद्यार्थियों के आवेदन पत्र मूल निवास वाले जिलों को तत्काल भेजा जावे, ताकि वे विद्यार्थी भी इस योजना से वंचित न रहे।


4. आवेदन पत्र को पर्याप्त मात्रा में छपाकर शालाओं तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाये साथ ही नियम की कंडिका 4 अनुसार पात्रता की सूचना भी दी जावे।


5. कोविड - 19 को ध्यान में रखते हुए परीक्षा तिथि के पूर्व परीक्षा केन्द्र का चयन एवं अन्य आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर ली जावें।


6. प्रश्न पत्रों का सील्ड बंद लिफाफा दिनांक 09.03.2022 (दिन गुरूवार) को कार्यालय आयुक्त, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास इंद्रावती भवन, नया रायपुर से वितरण किया जाएगा। अतः इस हेतु किसी जिम्मेदार अधिकारी को अधिकृत करते हुए बड़ा थैला / बॉक्स तथा सीलबंद करने हेतु चपड़ा इत्यादि सामग्री के साथ भेजा जाए।


7. सहायक आयुक्त, दो शिक्षक एवं एक अशासकीय व्यक्ति के समक्ष प्रश्न पत्र के लिफाफे को परीक्षा प्रारंभ समय से 20 मिनट पूर्व बंद लिफाफा खोला जाकर हस्ताक्षरयुक्त लिफाफा सुरक्षित रखा जावें।


विभाग

कार्यालय आयुक्त

आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास ब्लाक-डी, भू-तल, इन्द्रावती भवन, नवा रायपुर अटल नगर, छत्तीसगढ़

Phone No. 0771-2263708, Fax No.-2262558, www.tribal.cg.gov.in, Email-ctd.cg@nic.in


प्रवेश परीक्षा का नाम 

 कक्षा 6वीं में प्रवेश

पं. जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना अंतर्गत वर्ष 2023-24 में

आवेदन की अंतिम तिथि 

10/02/2023


आवेदन कैसे करें

विद्यालय में आवेदन जमा करें 









ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  7869381522


JAWAHAR UTKARSH YOJNA ADMISSION EXAM 2023 | जवाहर उत्कर्ष योजना के तहत कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए परीक्षा, CHHATTISGARH JAWAHAR LAL NEHRU YOJNA 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom