दायित्व :-
प्रोजक्ट कोऑर्डिनेटर :-
1. स्वास्थ्य परिधियों के अनुसार परिकल्पना का संचालन ।
2. फील्ड कोआर्डिनेटर के साथ उनके स्थानीय क्रियाकलापों का निगरानी करना ।
3. जिला प्रशासन की सहायता से परिकल्पना को सुचारू रूप से सुगम्य बनाना।
4. नियमित समयानुसार परिकल्पना का रिपोर्ट तैयार कर साझा करना।
5. डेटा एकत्रित कर आवश्यक व्यवहार अनुरूप क्रियान्वयन करना। 6. फ्रंट लाइन वर्कर को परियोजना अनुरूप प्रोत्साहन देना ।
7. आवश्यक कार्यवाही अनुरूप प्रतिवेदन एवं सत्यापन कि विधि का पालन करना। 8. प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करना।
फील्ड कोऑर्डिनेटर :-
1. स्वास्थ्य परिधियों के अनुसार परिकल्पना का संचालन।
2. उप स्वाथ्स्य केन्द्र के साथ स्थानीय क्रियाकलापों का निगरानी करना।
3. सामुदायिक / प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से परिकल्पना को सुचारू रूप से सुगम्य बनाना।
4. नियमित समयानुसार परिकल्पना का रिपोर्ट तैयार कर प्रोजेक्ट कोऑडिनेटर से साझा करना ।
5. उप स्वास्थ्य केन्द्रों से डेटा एकत्रित कर आवश्यक व्यवहार अनुरूप क्रियान्वयन करना।
6 आवश्यक कार्यवाही अनुरूप प्रतिवेदन एवं सत्यापन कि विधि का पालन करना।
BIJAPUR HEALTH DEPARTMENT JOBS 2023 | छत्तीसगढ़ के जिला बीजापुर स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न पदों की वेकेंसी
चयन प्रकिया के सबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश:-
1- यह पद न ही नियमित है एवं न ही संविदा यह पूर्णतः अस्थायी होगा जो कि वैकल्पिक व्यवस्था के तहत् फील्ड में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढिकरण हेतु किया जा रहा है।
2- फील्ड कोआर्डिनेटर हेतु आवेदक द्वारा किसी एक सेक्टर के लिए ही आवेदन किया जावेगा, एक से अधिक
सेक्टर हेतु आवेदन किये जाने पर आवेदन अमान्य किया जावेगा।
3. उक्त पद हेतु मानदेय नीति आयोग मद अन्तर्गत प्रावधानित वेतन एकमुश्त देय होगा. एवं फील्ड कार्य हेतु यात्रा भत्ता नियमानुसार प्रदाय किया जायेगा। इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार का भत्ता देय नहीं होगा।
4- पदस्थापना नियुक्ति तिथि से आगामी 01 वर्ष तक के लिये ही किया जावेगा स्थिति को देखते हुए एवं आवश्यकतानुसार सेवा अवधि में वृद्धि की जा सकती है।
5. यह नियुक्ति स्थानीय व्यवस्था के तहत की जा रही है, जिसे कलेक्टर महोदय जिला बीजापुर द्वारा कभी भी सेवा समाप्त की जा सकती है जिसे अभ्यर्थी को स्वीकार करना अनिवार्य होगा।
6- उक्त पद के लिये पदवार प्रतीक्षा सूची जारी की जावेगी जो कि 01 वर्ष के लिये मान्य होगी।
7- संबधित अभ्यर्थी को उपरोक्त 27 उप स्वास्थ्य केन्दों में कही भी नियुक्ति प्रदान की जा सकती है, अभ्यर्थी को उक्त उप स्वास्थ्य केन्द्र में निवास रहकर ही कार्य करना अनिवार्य है। ऐसा नही करने की स्थिति में सेवा समाप्त कर प्रतीक्षा सूची से अन्य अभ्यर्थी की नियुक्ति कि जा सकती है, जिसके संबंध में कोई भी अभ्यावेदन स्वीकार नही किया जायेगा।
8- ऐसे अभ्यर्थी जिनकी सेवा अनुशासनहीनता / वित्तीय अनियमितता / अनुचित व्यवहार / के कारण किसी भी शासकीय विभाग द्वारा की गयी हो वो चाहे किसी भी पद पर कार्य कर रहे हो, उनकी नियुक्ति समाप्त करने हेतु शासन पक्ष स्वतंत्र होगा।
9. भर्ती की समस्त जानकारी जिला बीजापुर के वेबसाईट https://bijapur.gov.in/ तथा कार्यालय के सूचना पटल से जानकारी प्राप्त कर सकते है।
10- Walk in Interview के समय आवेदन पत्र के साथ संलग्न किये जाने वाले समस्त अंक सूची एवं अन्य दस्तावेज स्वयं के द्वारा सत्यापित को संलग्न करना अनिवार्य है।
11- अपूर्ण एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन अमान्य कर निरस्त कर दिया जावेगा, जिसकी जानकारी संबंधितों को पृथक से नहीं दी जावेगी।
12- आवेदन पत्र के साथ संलग्न समस्त दस्तावेजों को अच्छी तरह से नस्तीवध्द किया जाये तथा पृष्ठ क्रमांक अंकित करें। आवेदन पत्र निर्धारित क्रम में ही व्यवस्थित करें
0 Comments