Ticker

6/recent/ticker-posts

BILASPUR COMPUTER PASS JOB 2023 | बिलासपुर छत्तीसगढ़ में कंप्यूटर पास जॉब के लिए वेकेंसी, तत्काल भर्ती की जाएगी

BILASPUR COMPUTER PASS JOB 2023 | बिलासपुर छत्तीसगढ़ में कंप्यूटर पास जॉब के लिए वेकेंसी, तत्काल भर्ती की जाएगी

छत्तीसगढ़ राज्य जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन एजेंसी (WCDC) इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय परिसर, कृषक नगर, लाभाण्डी रायपुर छ.ग. के माध्यम से प्राप्त निर्देश के परिपालन में WDC-PMKSY 2.0 योजना के सफल संचालन हेतु विकासखण्ड-कोटा में सम्मिलित माईक्रोवाटरशेड में निम्नांकित संविदा पदों के सम्मुख दर्शाये गये वांछित अर्हतानुसार संविदा नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं -


BILASPUR COMPUTER PASS JOB 2022 | बिलासपुर छत्तीसगढ़ में कंप्यूटर पास जॉब के लिए वेकेंसी, तत्काल भर्ती की जाएगी


छत्तीसगढ़ जिला बिलासपुर में निकली वेकेंसी वाले विभाग का नाम

कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक WCDC जिला - बिलासपुर (छ.ग.)

रिक्त पदों की संख्या

कुल 7 पद

कृषि विभाग बिलासपुर छत्तीसगढ़ वेकेंसी में रिक्त पदों के नाम 

वाटरशेड सचिव 

योग्यता / अनिवार्यता 

  • 12वीं पास, माईक्रो वाटरशेड क्षेत्र में सम्मिलित ग्राम / ग्राम  पंचायत का निवासी 
  • कम्प्यूटर में अनुभव को प्राथमिकता दी जावेगी ।

वेतन  5000/-

आवेदन की अंतिम तिथि 

20.12.2022

बिलासपुर में कंप्यूटर पास जॉब के लिए आवेदन कैसे करें 

A-4 साईज में टाईप किये गये आवेदन पत्र कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक WCDC बिलासपुर के नाम से प्रस्तुत करें आवेदन का प्रारूप संलग्न है ।

आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है 

  • 5 वीं 
  • 8 वीं 
  • 10 वीं 
  • 12 वीं 
  • स्नातक 
  • स्नातकोत्तर 
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जाति सत्यापन 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
  • वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री


बिलासपुर में निकली वेकेंसी के भर्ती के लिए अन्य नियम एवं शर्तें

1 संविदा नियुक्ति सामान्यतः एक वर्ष के लिए होगी WCDC आवश्यकता के आधार पर एवं संविदा नियुक्त व्यक्ति की उपयुक्तता का गोपनीय प्रतिवेदन द्वारा आंकलन कर सेवा वृद्धि का निर्णय ले सकेगा। संविदा नियुक्ति की अवधि परियोजना अवधि के समाप्ति पर संविदा नियुक्ति स्वयमेव समाप्त मानी जावेगी।

2. आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 20.12.2022 कार्यालयीन समय तक रहेगा। आवेदन पत्र के साथ दो पासपोर्ट साईज के फोटो शैक्षणिक योग्यता, जन्म तिथि, अनुभव, जाति, निवास संबंधी प्रमाण-पत्र स्वप्रमाणित प्रतियाँ संलग्न करें। समय सीमा के पश्चात प्राप्त पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा।



BILASPUR COMPUTER PASS JOB 2022 | बिलासपुर छत्तीसगढ़ में कंप्यूटर पास जॉब के लिए वेकेंसी, तत्काल भर्ती की जाएगी



3. लिफाफे के ऊपर एवं आवेदन पत्र में पद का नाम जिसके लिये आवेदन किया जा रहा है का स्पष्ट उल्लेख करना होगा। लिफाफे के ऊपर प्रेषक एवं पत्र व्यवहार का पता स्पष्ट होना चाहिए अन्यथा आवेदन निरस्त किया जावेगा। स्वयं का पता लिखा हुआ दो लिफाफा 10 रूपये के डाक टिकट के साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा।

4. मेरिट के आधार पर चयन किया जावेगा। अभ्यर्थी छ.ग. का मूल निवासी होना अनिवार्य है जिसके लिये सक्षम प्राधिकारी का प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा। आवेदन पत्र कार्यालय में सीधे स्वीकार नही किये जायेंगे। आवेदन पत्र पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही स्वीकार होंगे।

5. A-4 साईज में टाईप किये गये आवेदन पत्र कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक WCDC बिलासपुर के नाम से प्रस्तुत करें आवेदन का प्रारूप संलग्न है ।

6. शासन द्वारा संविदा नियुक्ति हेतु निर्धारित आयु-सीमा एवं छूट लागू होगी ।

7. पद के अनुभव प्रमाण पत्र के संबंध में यह स्पष्ट उल्लेख होना चाहिए कि आवेदक संबंधित संस्था में कितने मासिक वेतन पर कब से कब तक कार्यरत रहा।

8. जन्म तिथि प्रमाण पत्र (हाई स्कूल / हायर सेकेण्डरी / मैट्रिकुलेशन), जीवित रोजगार पंजीयन प्रमाण-पत्र, आरक्षित पदों हेतु प्राधिकृत अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र की अभिप्रमाणित प्रति संलग्न करना अनिवार्य है।

9. संविदा सेवा में सिर्फ मासिक एकमुश्त राशि देय होगी। इसके अतिरिक्त कोई विशेष वेतन, महंगाई भत्ता, गृह भाडा भत्ता इत्यादि नहीं दिया जायेगा तथा संविदा नियुक्ति के अधीन वार्षिक वेतनवृद्धि की पात्रता नहीं होगी।

10. मासिक एकमुश्त राशि का निर्धारण वह होगा जो CGSWMA द्वारा समय-समय पर सामान्य या विशेष आदेश द्वारा निर्धारित किया जायेगा।

11. CGSWMA के द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशानुसार शर्तें मान्य होंगे।







विशेष सूचना - मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा।






ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  7869381522



BILASPUR COMPUTER PASS JOB 2023 | बिलासपुर छत्तीसगढ़ में कंप्यूटर पास जॉब के लिए वेकेंसी, तत्काल भर्ती की जाएगी, COMPUTER PASS JOB IN BILASPUR CG 2022
Reactions

Post a Comment

0 Comments