Type Here to Get Search Results !

Application for opening Transport Facilitation Center in Chhattisgarh 2023 | छत्तीसगढ़ में परिवहन सुविधा केन्द्र खोलने के लिए आवेदन

Application for opening Transport Facilitation Center in Chhattisgarh 2023 | छत्तीसगढ़ में परिवहन सुविधा केन्द्र खोलने के लिए आवेदन

विषय:- परिवहन सुविधा केन्द्र (LL Facilitation Centre) की स्थापना हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित करने बाबत्।


भारत सरकार के राजपत्र क्रमांक 240 (अ) दिनांक 31.03.2021 के क्रम में छत्तीसगढ़ शासन परिवहन विभाग मंत्रालय महानदी भवन, अटल नगर, नवा रायपुर द्वारा परिवहन सुविधा केन्द्र मार्गदर्शिका 2022 जारी किया गया है। तद्नुसार लर्निंग लायसेंस बनाये जाने हेतु परिवहन सुविधा केन्द्र खोला जाना है। उक्त मार्गदर्शिका की कंडिका 3 की उपकंडिका 1 के अंतर्गत परिवहन आयुक्त के आदेश क्रमांक 565 / योजना / टीसी / 2022 नवा रायपुर अटल नगर, दिनांक 13.04.2022 द्वारा जिला बेमेतरा हेतु अधिकतम 12 परिवहन सुविधा केन्द्र खोले जाने हेतु अनुमोदन प्रदान किया गया है। 


पूर्व में जारी पत्र क्र. 0674/ प. सु.के. / जि.परि.अधि. / 2022 दिनांक 26.05.2022 द्वारा कुल 12 स्थानों के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया था जिसके परिप्रेक्ष्य में केवल 06 स्थानों के ही पात्र आवेदक को परिवहन सुविधा केन्द्र संचालन की अनुमति पत्र क्र 1173 /प.सु.के./ जि.परि.अधि. / 2022 दिनांक 18.08.2022 द्वारा दी जा चुकी है।

अतः शेष कुल 06 परिवहन सुविधा केन्द्र स्थानों के लिए परिवहन सुविधा केन्द्र (LL Facilitation Centre) खोलने हेतु इच्छुक व्यक्ति / संगठन / संघ / पंजीकृत स्व-सहायता समूह / सहकारी समिति / विविध ईकाई से निर्धारित प्रारूप ( प्रारूप क.ख.ग.) में आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है:-



Application for opening Transport Facilitation Center in Chhattisgarh 2023 | छत्तीसगढ़ में परिवहन सुविधा केन्द्र खोलने के लिए आवेदन

विभाग

कार्यालय जिला परिवहन अधिकारी, बेमेतरा (छ.ग.)


योजना का नाम 

परिवहन सुविधा केंद्र



आवेदन की अंतिम तिथि 

 आवदेन पत्र प्रस्तुत करने की प्रारम्भ तिथि

28-12-2022

आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि

12-01-2023


आवेदन पत्र पेटी खोलने तथा आवेदनों की छंटनी तिथि 
13-01-2023


आवेदन पत्रों की छंटनी पश्चात् पात्र आवेदकों की सूची

जारी करने की तिथि 17-01-2023



दावा आपत्ति करने की तिथि
18-01-2023 20-01-2023


पात्र आवेदकों के प्रस्तावित स्थलों का भौतिक निरीक्षण 
23-01-2023 27-01-2023


भौतिक निरीक्षण पश्चात पात्र आवेदकों की सूची का प्रकाशन की तिथि 
31-01-2023



आवेदन कैसे करें

आवेदन पत्र का निर्धारित शुल्क 200/- ऑनलाईन (कार्यालयीन ओ.टी.पी.) के माध्यम से जमा किया जावेगा। आवदेन पत्र कार्यालय जिला परिवहन अधिकारी C/O शास. आई. टी. आई. भवन, कोबिया, बेमेतरा छ.ग. में रखे गये ड्राप बाक्स में कार्यालयीन समय में जमा किया जा सकता है। विस्तृत जानकारी तथा आवेदन पत्र का प्रारूप website https://bemetara.gov.in पर उपलब्ध है।








ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  7869381522


Application for opening Transport Facilitation Center in Chhattisgarh 2023 | छत्तीसगढ़ में परिवहन सुविधा केन्द्र खोलने के लिए आवेदन, PARIVAHAN SUVIDHA KENDRA KAISE KHOLE

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom