CHHATTISGARH YOG VIBHAG 8TH PASS VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ कबीरधाम योग विभाग में आठवीं पास के लिए वेकेंसी
CHHATTISGARH YOG VIBHAG 8TH PASS VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ कबीरधाम योग विभाग में आठवीं पास के लिए वेकेंसी कार्यालय छत्तीसगढ़ राज्य आयुष सोसायटी, राष्ट्रीय आयुष मिशन संचालनालय आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी सिद्ध एवं होम्योपैथी (आयुष) पुराना मंत्रालय परिसर, रायपुर छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय में आयुष योगा वेलनेंस सेन्टर के लिए रिक्त पद पर संविदा भर्ती हेतु आवेदन पत्र दिनांक 30.11.2022 तक आमंत्रित किये जाते हैं। रिक्त पद का विस्तृत विवरण निम्नानुसार है।
कबीरधाम भर्ती वेकेंसी वाले विभाग का नाम
कार्यालय जिला आयुर्वेद अधिकारी जिला कबीरधाम (छ.ग ) कवर्धा
कबीरधाम योग विभाग में रिक्त पदों की संख्या
कुल 1 पद
कबीरधाम आयुर्वेद विभाग वेकेंसी में रिक्त पदों के नाम
योग सहायक (पुरुष)
योग सहायक वेकेंसी के लिए योग्यता / अनिवार्यता
मानदेय :- 8000 /- रू० प्रतिमाह
शैक्षणिक योग्यता :- शासन अथवा शासन से मान्यता प्राप्त संस्था से आठवीं उत्तीर्ण ।
योग सहायक के मुख्य कार्य :-
1. प्रतिदिन योगाभ्यासियों हेतु योगामेट, दरी इत्यादि की बिछावन साउण्ड सिस्टम लगाना एवं प्रशिक्षण उपरांत सुव्यवस्थित कर संधारित करना।
2. आयुष योगा वेलनेस सेंटर में स्वच्छता की पूर्ण जिम्मेदारी ।
3. योग प्रशिक्षक की अनुपस्थिति में केन्द्र की व्यवस्था बनाये रखना ।
4. समय समय पर योग प्रशिक्षक एवं अधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करना।
कबीरधाम योग सहायक भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि
30.11.2022
योग सहायक वेकेंसी कबीरधाम में आवेदन कैसे करें
वांछित प्रमाण पत्रों एवं अंक सूची की स्व प्रमाणित छायाप्रति सहित उम्मीदवार का आवेदन दिनांक 30.11.2022 को सायं 05.00 बजे तक पंजीकृत डाक स्पीड पोस्ट अथवा अधिकृत कोरियर से कार्यालय जिला आयुर्वेद अधिकारी कबीरधाम रूम नं० 27 प्रथम तल, जिला चिकित्सालय, कबीरधाम में अनिवार्य रूप से प्राप्त होना चाहिए। आवेदन पत्र सीधे स्वीकार नहीं किये जायेंगे तथा डाक अथवा अन्य कारण वंश विलंब से प्राप्त आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जायेगा।
CHHATTISGARH YOG VIBHAG 8TH PASS VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ कबीरधाम योग विभाग में आठवीं पास के लिए वेकेंसी
आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है
- 5 वीं
- 8 वीं
- 10 वीं
- 12 वीं
- स्नातक
- स्नातकोत्तर
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- परिचय पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पैन कार्ड
- रोजगार पंजीयन
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जाति सत्यापन
- जन्म प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
- समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
- वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री
कबीरधाम सरकारी नौकरी भर्ती के लिए अन्य नियम एवं शर्तें
1. उक्त पद पर चयन मेरिट के आधार पर किया जायेगा ।
2. नियुक्त कर्मचारी की सेवायें संविदा नियम 2012 के तहत शासित होगी।
3. मासिक समेकित एक मुश्त संविदा वेतन देय होगा ।
4. संविदा नियुक्ति 01 वर्ष के लिए की जावेगी। भारत सरकार की स्वीकृति अनुरूप तथा विभाग की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए संविदा पर नियुक्ति की उपयुक्तता का आंकलन कर नवीनीकरण किया जा सकेगा।
5. उम्मीदवार की आयु दिनांक 01.01.2022 को न्यूनतम 18 वर्ष अधिकतम 40 वर्ष अनिवार्य रूप से होना चाहिए। अनु. जाति / अनु. जन जाति / अन्य पिछड़ा वर्ग को अधिकतम आयुसीमा में शासन द्वारा नियमानुसार देय अतिरिक्त छूट लाभ प्राप्त होगा। किन्तु इस हेतु सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है।
6. वांछित प्रमाण पत्रों एवं अंक सूची की स्व प्रमाणित छायाप्रति सहित उम्मीदवार का आवेदन दिनांक 30.11.2022 को सायं 05.00 बजे तक पंजीकृत डाक स्पीड पोस्ट अथवा अधिकृत कोरियर से कार्यालय जिला आयुर्वेद अधिकारी कबीरधाम रूम नं० 27 प्रथम तल, जिला चिकित्सालय, कबीरधाम में अनिवार्य रूप से प्राप्त होना चाहिए। आवेदन पत्र सीधे स्वीकार नहीं किये जायेंगे तथा डाक अथवा अन्य कारण वंश विलंब से प्राप्त आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जायेगा।
7. प्राधिकृत अधिकारी द्वारा जारी किये गये छ0ग0 निवासी का प्रमाण पत्र की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है।
8. विज्ञापन जारी होने के पूर्व का रोजगार कार्यालय पंजीयन के जीवित प्रमाण पत्र की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य ।
9. अपूर्ण, अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्रों के संबंध में कोई सूचना नही दी जायगी। तथा ऐसे आवेदन पत्र अमान्य कर दिये जावेगें ।
10. जन्मतिथि दर्शाने वाले शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र की स्व प्रमाणित छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है।
11. उम्मीदवार का चयन छ.ग. शासन द्वारा जारी निर्देशों व मार्गदर्शी सिद्धान्तों तथा मापदण्डों के आधार पर चयन समिति द्वारा किया जावेगा।
12. आवेदन का प्रारूप में ही प्रस्तुत करें अन्यथा आवेदन अमान्य कर दिया जावेगा।
13. शासकीय / अर्धशासकीय अथवा किसी निजी संस्थाओं में कार्यरत कर्मचारियों को अपने आवेदन के साथ नियोक्ता का अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य है।
14. अभ्यार्थि अपना 01 नवीनतम पासपोर्ट साईज का स्वप्रमाणित फोटो आवेदन में चस्पा करें।
15. आवेदन के साथ संलग्न समस्त छायाप्रति स्वयं से अभिप्रमाणित होना अनवार्य है, अन्यथा आवेदन अमान्य कर दिया जावेगा।
विशेष सूचना - मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 7869381522
CHHATTISGARH YOG VIBHAG 8TH PASS VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ कबीरधाम योग विभाग में आठवीं पास के लिए वेकेंसी, कबीरधाम आयुर्वेद विभाग में आठवीं पास वेकेंसी
0 Comments