Type Here to Get Search Results !

BILASPUR NAGAR SENA VIBHAG FOURTH CLASS VACANCY 2022 | बिलासपुर नगर सेना विभाग में चतुर्थ श्रेणी पदों की वेकेंसी

BILASPUR NAGAR SENA VIBHAG FOURTH CLASS VACANCY 2022 | बिलासपुर नगर सेना विभाग में चतुर्थ श्रेणी पदों की वेकेंसी

छ०ग०शासन, गृह विभाग के सहमति / अनुमति एवं नगरसेना एवं अग्निशमन आपातकालीन सेवाएं तथा एसडीआरएफ मुख्यालय, छ०ग०रायपुर के तहत प्राप्त निर्देशानुसार तीन वर्ष की परिवीक्षा अवधि के लिए चतुर्थ श्रेणी के पदों में उद्भूत रिक्तियों पर भर्ती हेतु नगरसेना, विभाग में स्वयंसेवक के पद पर पदस्थ रहते हुए छ वर्ष की सेवाअवधि पूर्ण कर चुके हैं, उनसे निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं। 


निर्धारित प्रपत्र में पूर्ण रूप से भरे आवेदन पत्र दिनांक 30.11.2022 को सायं 5.30 बजे तक पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट अथवा स्वयं उपस्थित होकर जिला सेनानी, नगरसेना, कार्यालय जिला बिलासपुर में भृत्य / कुक तथा जिला रायगढ में सफाई कर्मचारी ( स्वीपर) स्थानीय बाजार दर पर मय आवश्यक प्रमाण पत्रों (छायाप्रति स्वयं से सत्यापित ) स्वीकार किए जाएंगे। अंतिम तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्र निरस्त माना जावेगा। रिक्त पद का विवरण निम्नानुसार है :-



BILASPUR NAGAR SENA VIBHAG FOURTH CLASS VACANCY 2022 | बिलासपुर नगर सेना विभाग में चतुर्थ श्रेणी पदों की वेकेंसी



BILASPUR NAGAR SENA VIBHAG FOURTH CLASS VACANCY 2022 | बिलासपुर नगर सेना विभाग में चतुर्थ श्रेणी पदों की वेकेंसी



रायगढ़ बिलासपुर चतुर्थ श्रेणी पदों की भर्ती वाले विभाग का नाम

कार्यालय, संभागीय सेनानी, नगरसेना, बिलासपुर संभाग, बिलासपुर (छत्तीसगढ) Email.Add. divicomdtbsp@gmail.com Ph. 07752-251077


रायगढ़ एवं बिलासपुर वेकेंसी में रिक्त पदों की संख्या

कुल 3 पद 

बिलासपुर रायगढ़ अग्निशमन विभाग वेकेंसी में रिक्त पदों के नाम 

भृत्य
कुक 
सफाई कर्मचारी ( स्वीपर) 


चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पद के लिए योग्यता / अनिवार्यता 

कक्षा आठवी उत्तीर्ण स.क. 01 एवं 02 के लिए
स.क. 03 हेतु कक्षा पांचवी उत्तीर्ण होना चाहिए।

निम्नानुसार सरल कमांक 01 एवं 02 पदों हेतु आवेदन पत्र केवल नगर सैनिकों के स्वीकार (पात्र) होंगा 

जिला रायगढ में स्वीपर के पद पर जिला रायगढ़ के स्थानीय निवासी ही पात्र ( आवेदन पत्र) होंगे


बिलासपुर नगर सेना विभाग भर्ती में आवेदन की अंतिम तिथि 

30.11.2022

बिलासपुर नगर सेना विभाग वेकेंसी में आवेदन कैसे करें 

30.11.2022 को सायं 5.30 बजे तक पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट अथवा स्वयं उपस्थित होकर जिला सेनानी, नगरसेना, कार्यालय जिला बिलासपुर में भृत्य / कुक तथा जिला रायगढ में सफाई कर्मचारी ( स्वीपर) स्थानीय बाजार दर पर मय आवश्यक प्रमाण पत्रों (छायाप्रति स्वयं से सत्यापित ) स्वीकार किए जाएंगे।

आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है 

  • 5 वीं 
  • 8 वीं 
  • 10 वीं 
  • 12 वीं 
  • स्नातक 
  • स्नातकोत्तर 
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जाति सत्यापन 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
  • वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री



BILASPUR NAGAR SENA VIBHAG FOURTH CLASS VACANCY 2022 | बिलासपुर नगर सेना विभाग में चतुर्थ श्रेणी पदों की वेकेंसी



रायगढ़ एवं बिलासपुर भर्ती के लिए अन्य नियम एवं शर्ते

उपरोक्त स.कं. 01 एवं 02 पद पर केवल स्वयंसेवी नगरसैनिक जिनकी 06 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण हो चुकी है एवं जो वर्तमान में रोल पर है ऐसे ही अभ्यर्थी उक्त पद हेतु आवेदन पत्र स्वीकार्य होंगे। 102 स.क. 03 पद हेतु जिला रायगढ़ के स्थानीय निवासी जी कि कक्षा पांचवी उत्तीर्ण हो, ऐसे ही अभ्यर्थी उक्त पद हेतु आवेदन पत्र स्वीकार्य होंगे।


ऊंचाई 162 से.मी. या उससे अधिक (सामान्य संवर्ग, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए ) 153 से.मी. या उससे अधिक अनुसूचित जनजाति संवर्ग के पुरुष / महिला अभ्यर्थियों के लिए तथा 158 से.मी. सर्वर्ग के शेष महिला अभ्यर्थियों के लिए।

सीना - बिना फुलाएं 81 से.मी. एवं फुलाने पर 86 सेमी. ( अनु०ज०जा० सवर्ग को छोड़कर) अनुजन जाति अभ्यर्थियों के लिए बिना फुलाए 78 से. मी. एवं फुलाने पर 81 सेमी. सभी संवर्ग के अभ्यर्थियों को 5 से.मी. सीना फुलाना अनिवार्य है। महिला अभ्यर्थियों को इस शारीरिक अर्हता से छूट होगी।

अभ्यर्थियों को दृष्टि संबंधी कोई रोग होना नहीं चाहिए दृष्टि बिना चश्मे के एक आस की 16/9 तथा दूसरी आंख की 6 / 12 से कम नहीं होना चाहिए।

अभ्यर्थी शारीरिक रूप से कमजोर नहीं होना चाहिए।

भर्ती तरीका -

लिखित परीक्षा 100 अंक

मोटर सायकल चालन का अनुभव तथा दायविंग लाईसेन्स होना चाहिए। चयन पूर्व चालक की चालन दक्षता का टेस्ट समिति द्वारा लिया जावेगा।

टीप - कुल 100 अंको के आधार पर वरीयता सूची ( मेरिट लिस्ट ) तैयार की जावेगी

प्रत्येक आवेदन पत्र के साथ अभ्यर्थी को 05 रूपये का डाक टिकट लगा एक खाली लिफाफा (10x4) अनिवार्य रूप से संलग्न करना होगा।

उम्मीदवार को जाति प्रमाण पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र की प्रमाणित छायाप्रति आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना अनिवार्य है, अन्यथा आवेदन पत्र अमान्य कर दिया जावेगा। नियुक्ति होने पर एक माह के भीतर छानवीन समिति द्वारा जारी स्थाई जाति प्रमाण पत्र की प्रमाणित प्रति प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

उम्मीदवार को अपनी आयु सत्यापन हेतु हाई स्कूल प्रमाण पत्र / अंकसूची की प्रमाणित छायाप्रति आवेदन के साथ लगाना अनिवार्य है।







विशेष सूचना - मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा।






ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  7869381522


BILASPUR NAGAR SENA VIBHAG FOURTH CLASS VACANCY 2022 | बिलासपुर नगर सेना विभाग में चतुर्थ श्रेणी पदों की वेकेंसी, BILASPUR AGNISHAMAN VIBHAG VACANCY

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom