Ticker

6/recent/ticker-posts

CG 10TH PASS PRIVATE JOB 2022-23 | छत्तीसगढ़ के पांच जिलों में दसवीं पास प्राइवेट जॉब भर्ती के लिए तीन महीने का प्रशिक्षण

CG 10TH PASS PRIVATE JOB 2022-23 | छत्तीसगढ़ के पांच जिलों में दसवीं पास प्राइवेट जॉब भर्ती के लिए तीन महीने का प्रशिक्षण

CG 10TH PASS PRIVATE JOB 2022-23 | छत्तीसगढ़ के पांच जिलों में दसवीं पास प्राइवेट जॉब भर्ती के लिए तीन महीने का प्रशिक्षण शिक्षित बेरोजगारों के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर

3 महीने के प्रशिक्षण के बाद जॉब / नौकरी लगाकर दिया जायेगा 

ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त इंडक्टस कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड का पूर्णता निशुल्क आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम


CG 10TH PASS PRIVATE JOB 2022-23 | छत्तीसगढ़ के पांच जिलों में दसवीं पास प्राइवेट जॉब भर्ती के लिए तीन महीने का प्रशिक्षण


विभाग का नाम

DDU-GKY

रिक्त पदों / सीट की संख्या  

कुल 90 सीट 

प्रशिक्षण / रिक्त पदों के नाम 

CRM (ग्राहक संबंध प्रबंधन)

सेक्टर का नाम  - सूचना प्रौद्योगिकी सक्षम सेवाएं (ITeS)

साथ ही अन्य तीन विषयों में प्रशिक्षण 

1 कम्प्यूटर 
2 व्यक्तित्व विकास 
3 अंग्रेजी

योग्यता / अनिवार्यता 

अवधि 3 महिनें

योग्यता - 10 वीं पास

उम्र सीमा - 18 वर्ष से 35 वर्ष

प्रशिक्षण के दौरान निम्न सुविधाएं निःशुल्क दी जाएगी

यूनिफॉर्म, रहना- खाना, बैग, पेन और नोट पैड, आई.डी. कार्ड


अन्य सुविधाएं

प्रत्येक प्रशिक्षणार्थियों के लिए टैबलेट एवं कम्प्यूटर की सुविधा

फ्री वाई फाई इंटरनेट 
प्रेक्टिकल पर अधिक से अधिक जोर
अनुभवी प्रशिक्षक । का अवसर
प्रशिक्षण के उपरांत निश्चित रोजगार
वेतन राज्य के न्यूनतम वेतन अनुसार ।




CG 10TH PASS PRIVATE JOB 2022-23 | छत्तीसगढ़ के पांच जिलों में दसवीं पास प्राइवेट जॉब भर्ती के लिए तीन महीने का प्रशिक्षण


आवश्यक दस्तावेज

06 रंगीन पासपोर्ट फोटो। 
बी. पी. एल. कार्ड /RSBY कार्ड की छाया प्रति / मनरेगा जॉब कार्ड। 
शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र जिस पर जन्म तिथि अंकित हो । 

स्थायी जाति प्रमाण पत्र 
निवास प्रमाण पत्र
आधार कार्ड। स तक की काय प्रति ।


प्रवेश ली जाने वाली जिला :- 

दुर्ग
बालोद
रायपुर
गरियाबंद
बलौदाबाजार


आवेदन की अंतिम तिथि 

90 विद्यार्थी के एडमिशन तक 


आवेदन कैसे करें 

पता:- इंडक्टस, उन्नति भवन सी. आई.टी. कॉलेज अभनपुर रायपुर (छ.ग.) जानकारी लेने का समय प्रातः 09 बजे से संध्या 06 बजे तक।

संपर्क करें  - 6263130203

आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है 

  • 5 वीं 
  • 8 वीं 
  • 10 वीं 
  • 12 वीं 
  • स्नातक 
  • स्नातकोत्तर 
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जाति सत्यापन 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
  • वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री







विशेष सूचना - मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा।






ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  7869381522


CG 10TH PASS PRIVATE JOB 2022-23 | छत्तीसगढ़ के पांच जिलों में दसवीं पास प्राइवेट जॉब भर्ती के लिए तीन महीने का प्रशिक्षण, CHHATTIGARH PRIVAT JOBS 2022

Reactions

Post a Comment

0 Comments