CG ONLINE NURSING ADMISSION 2022-23 | छत्तीसगढ़ में 6856 सीटों में बीएससी एमएससी जीएनएम पोस्ट बेसिक नर्सिंग में एडमिशन
ऑनलाईन मॉपअप राउण्ड आबंटन (BS.C(N), MS.c(N), Post Basic BSc (N). G.N.M.) के आबंटित सीटों में से प्रवेश की अंतिम तिथि के बाद भी कुछ सीटें रिक्त रह गई, जिसे बिन्दु कमांक 3 में सौंपे गये सीटों के साथ जोड़ने हेतु संचालनालय के सूचना पत्र क्रमांक 10586 दिनांक 27.10.2022 द्वारा नियमानुसार अनारक्षित बिना संवर्ग में परिवर्तित कर संस्थाओं को सौंपा गया।
इस प्रकार नर्सिंग पाठ्यक्रमों (BS. (N), MS.c(N), Post Basic BS.c(N), G.N.M.) की सभी संस्थाओं की रिक्त समस्त सीटें नियमानुसार अनारक्षित बिना संवर्ग में परिवर्तित हो चुकी
रिक्त सीटों की अधिकता एवं निजी नर्सिंग महाविद्यालय संघ से प्राप्त निवेदन को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ नर्सिंग पाठ्यक्रम प्रवेश नियम, 2019 के नियम -9 (चार) अनुसार प्रदेश के शासकीय एवं निजी नर्सिंग संस्थाओं में संचालित BS.c(N), MS.c(N), Post Basic BS.c(N), G.N.M. पाठ्यक्रमों के रिक्त सीटों में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों से प्रवेश वर्ष 2022 के लिये पुनः ऑनलाईन आवेदन निम्न समय-सारिणी अनुसार आमंत्रित किये जाते है :
CG ONLINE NURSING ADMISSION 2022-23 | छत्तीसगढ़ में 6856 सीटों में बीएससी एमएससी जीएनएम पोस्ट बेसिक नर्सिंग में एडमिशन
विभाग का नाम
संचालनालय चिकित्सा शिक्षा
पुराना नर्सेस हॉस्टल, डी०के०एस० भवन परिसर रायपुर, छत्तीसगढ़
रिक्त सीटों की संख्या
कुल 6856 सीट
प्रशिक्षण कोर्स का नाम
बीएससी नर्सिंग (B.Sc. Nursing),
एमएससी नर्सिंग (M.Sc. Nursing)
पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग (Post Basic B.Sc. Nursing)
जी.एन.एम. (G.N.M.)
पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु
योग्यता / अनिवार्यता
जी.एन.एम. पाठ्यक्रम में छत्तीसगढ़ नर्सिंग पाठ्यक्रम प्रवेश नियम, 2019 के नियम-4 (चार) (ब) तालिका अनुसार कक्षा बारहवीं के प्राप्तांकों के प्रावीण्यता एवं जीवविज्ञान विषय वालों को प्राथमिकता के आधार पर किया जाना है।
आवेदन शुल्क
1000 रूपये
आवेदन की अंतिम तिथि
29/10/2022
आवेदन कैसे करें
ऑनलाइन आवेदन करें
आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है
- 5 वीं
- 8 वीं
- 10 वीं
- 12 वीं
- स्नातक
- स्नातकोत्तर
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- परिचय पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पैन कार्ड
- रोजगार पंजीयन
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जाति सत्यापन
- जन्म प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
- समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
- वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री
CG ONLINE NURSING ADMISSION 2022-23 | छत्तीसगढ़ में 6856 सीटों में बीएससी एमएससी जीएनएम पोस्ट बेसिक नर्सिंग में एडमिशन
अन्य नियम एवं शर्तें
छत्तीसगढ़ शासन, चिकित्सा शिक्षा विभाग, मंत्रालय महानदी भवन, नया रायपुर अटल नगर के पत्र कमांक 4900 / 903 / सा / 2020 / नौ / 55-4 दिनांक 27.10.2022 द्वारा बी. एस.सी. नर्सिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा के प्राप्तांक को अनारक्षित वर्ग के लिए 20 परसेंटाईल तक घटाने की सहमति दिया गया है।
"छत्तीसगढ़ नर्सिंग पाठ्यक्रम प्रवेश नियम, 2019 संशोधन दिनांक 02 फरवरी 2022 के नियम-4 के उपनियम (चार) (1) अनुसार पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग एवं एमएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम में अनारक्षित श्रेणी अभ्यर्थी को प्रवेश परीक्षा में न्यूनतम अर्हताकारी प्राप्तांक 20 प्रतिशत अनुसार प्रवेश दिया जाना है।
विशेष सूचना - मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 7869381522
CG ONLINE NURSING ADMISSION 2022-23 | छत्तीसगढ़ में 6856 सीटों में बीएससी एमएससी जीएनएम पोस्ट बेसिक नर्सिंग में एडमिशन, CG BSC NURSING ADMISSION 2022
0 Comments