CG DISTRICT MAHASAMUND 8TH PASS JOBS 2022 | छत्तीसगढ़ जिला महासमुंद आयुर्वेद विभाग में आठवीं पास जॉब के लिए वेकेंसी
संचालनालय, आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध एवं होम्योपैथी (आयुष) छत्तीसगढ़ के परिपेक्ष्य में कार्यालय जिला आयुर्वेद अधिकारी के अधीन योगा वेलनेस सेन्टर महासमुन्द में योग सहायक संविदा के रिक्त पद की पूर्ति हेतु छत्तीसगढ़ के मूल निवासी आठवीं उत्तीर्ण अभ्यर्थी दिनांक दिनांक 21.10.2022 समय सायंकाल 5.00 बजे तक अपने सम्पूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में आवेदन-पत्र पंजीकृत डाक/ स्पीट पोस्ट के माध्यम से कार्यालय जिला आयुर्वेद अधिकारी महासमुन्द शासकीय यूनानी औषधालय भवन, वार्ड नं. 26, (डी. जे. बंगला के पास) क्लब पारा महासमुन्द, छत्तीसगढ़ के पते पर भेज सकते हैं ।
CG DISTRICT MAHASAMUND 8TH PASS JOBS 2022 | छत्तीसगढ़ जिला महासमुंद आयुर्वेद विभाग में आठवीं पास जॉब के लिए वेकेंसी
विभाग का नाम
कार्यालय जिला आयुर्वेद अधिकारी, महासमुन्द (छ.ग.) शासकीय यूनानी औषधालय भवन, वार्ड नं. 26. (डी. जे. बंगला के पास) क्लब पारा महासमुन्द
Email-cgayushmahasamund@gmail.com
Phone No. 07723.224378
रिक्त पदों की संख्या
कुल 1 पद
रिक्त पदों के नाम
योग सहायक (संविदा)
योग्यता / अनिवार्यता
शासन अथवा शासन से मान्यता प्राप्त संस्था से आठवीं उत्तीर्ण
वेतन 8000 प्रतिमाह
आयु सीमा - दिनांक 01.01.2022 को 18 वर्ष से कम एवं 40 वर्ष से अधिक न हो।
आवेदन की अंतिम तिथि
21.10.2022
आवेदन कैसे करें
अभ्यर्थी दिनांक दिनांक 21.10.2022 समय सायंकाल 5.00 बजे तक अपने सम्पूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में आवेदन-पत्र पंजीकृत डाक/ स्पीट पोस्ट के माध्यम से कार्यालय जिला आयुर्वेद अधिकारी महासमुन्द शासकीय यूनानी औषधालय भवन, वार्ड नं. 26, (डी. जे. बंगला के पास) क्लब पारा महासमुन्द, छत्तीसगढ़ के पते पर भेज सकते हैं ।
आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है
- 5 वीं
- 8 वीं
- 10 वीं
- 12 वीं
- स्नातक
- स्नातकोत्तर
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- परिचय पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पैन कार्ड
- रोजगार पंजीयन
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जाति सत्यापन
- जन्म प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
- समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
- वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री
CG DISTRICT MAHASAMUND 8TH PASS JOBS 2022 | छत्तीसगढ़ जिला महासमुंद आयुर्वेद विभाग में आठवीं पास जॉब के लिए वेकेंसी
अन्य नियम एवं शर्तें
पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र इस कार्यालय में निर्धारित अंतिम तिथि व समय पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे एवं वे स्वतः ही निरस्त समझे जावेंगे। तथा इस संबंध में कोई पत्र व्यवहार मान्य नहीं होगा।
लिफाफे के ऊपर पद का नाम (योग सहायक) तथा विज्ञप्ति क्रमांक एवं दिनांक अनिवार्यतः लिखा जावे।
नियुक्ति हेतु सिफारीश करने वाले किसी भी प्रकार का दबाव डालने वाले आवेदक का आवेदन
पत्र अमान्य कर दिया जावेगा। आवेदन पत्र में आवेदक का हस्ताक्षर नहीं होने पर अथवा सहपत्रों पर स्वयं द्वारा बिना अभिप्रमाणित आवेदन अमान्य किया जावेगा।
जन्म तिथि के सत्यापन हेतु प्राथमिक / माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण करने की अंकसूची की अभिप्रमाणित छायाप्रति संलग्न किया जावे।
अभ्यर्थी अपना 01 नवीनतम पासपोर्ट साईज का स्वप्रमाणित फोटो आवेदन में चस्पा करे । चयन के संबंध में नियुक्तिकर्ता अधिकारी का निर्णय अंतिम व बंधनकारी होगा ।
संविदा पर नियुक्ति योगा वेलनेस सेन्टर महासमुंद हेतु किया जावेगा, किसी भी दशा में स्थानांतरण की पात्रता नहीं होगी।
आवेदन पत्र में असत्य जानकारी देने पर आवेदन पत्र निरस्त कर दिया जावेगा साथ ही
नियमानुसार आवेदक के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जावेगी । चयन प्रक्रिया किसी भी समय नियोक्ता द्वारा स्थगित, लंबित या निरस्त की जा सकती है ।
व्यक्तिगत / डाक द्वारा भेजे गए आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
विशेष सूचना - मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 7869381522
CG DISTRICT MAHASAMUND 8TH PASS JOBS 2022 | छत्तीसगढ़ जिला महासमुंद आयुर्वेद विभाग में आठवीं पास जॉब के लिए वेकेंसी, 8TH PASS JOB IN MAHASAMUND CG 2022
0 Comments