Ticker

6/recent/ticker-posts

CHHATTISGARH PAINTING COMPITITION 2022 | छत्तीसगढ़ में प्रदेश स्तरीय पेंटिंग चित्रकला प्रतियोगिता

CHHATTISGARH PAINTING COMPITITION 2022 | छत्तीसगढ़ में प्रदेश स्तरीय पेंटिंग चित्रकला प्रतियोगिता

पेंटिंग ( चित्रकला ) प्रतियोगिता 2022

 यह प्रतियोगिता पूर्णतः निःशुल्क था 

अपने पेंटिंग की मूल प्रति को डायरेक्ट कोई भी माध्यम से भेजना था 


आयोजक समिति

"दो कदम प्रकृति की ओर समिति"

दो कदम प्रकृति की ओर समिति महासमुंद छत्तीसगढ़ द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तर में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमे कोई भी उम्र के लोग भाग ले सकते हैं और अपनी विशेष रचनात्मक कला का प्रदर्शन किये हैं 


CHHATTISGARH PAINTING COMPITITION 2022 | छत्तीसगढ़ में प्रदेश स्तरीय पेंटिंग चित्रकला प्रतियोगिता



चित्रकला का विषय - 

पर्यावरण संरक्षण 

प्रतिभागी अपना मनचाहा साइज़ का ड्राइंग पोस्टर लेकर पर्यावरण संरक्षण के निम्न में से किसी भी एक के ऊपर 

  • अपने विचार, सुझाव, आत्मिक मंथन
  • पर्यावरण संरक्षण के नवीनतम एवं अनोखा उपाय 
  • पर्यावरण संरक्षण मॉडल 


को पेंटिंग ( रंगीन चित्र ) के द्वारा व्यक्त कर सकते है और उस पोस्टर को सम्बंधित कार्यालय में भेजा गया 


चित्रकला में भाग लेने से क्या-क्या लाभ मिलेगा हुआ

1. सभी प्रतिभागी में से सिर्फ प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को ₹ 5000 का इनाम दिया गया

2. समिति का प्रमाण पत्र दिया गया

3. संस्था द्वारा सम्मान समारोह में सम्मानित किया जायेगा 

4. अन्य सराहनीय पेंटिंग वालों को गिफ्ट एवं डिजिटल प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा 

5. प्रथम विजेता एवं अन्य सराहनीय पेंटिंग को नाम एवं पता सहित फ्रेम बनाकर ऑफिस / लाइब्रेरी में रखा जायेगा 

6. सबसे अच्छे जितने भी पेंटिंग होंगे उनका किसी भी कार्यक्रम के आयोजन में प्रदर्शनी लगाया जायेगा 


CHHATTISGARH PAINTING COMPITITION 2022 | छत्तीसगढ़ में प्रदेश स्तरीय पेंटिंग चित्रकला प्रतियोगिता


पेंटिंग ( चित्रकला ) प्रतियोगिता 2022 का उद्देश्य

प्रतियोगिता का उद्देश्य लोगो मे प्रकृति के प्रति जागरूकता लाना हैं


आवेदन कहाँ करें / पेंटिंग कहाँ भेजें -

आप अपने द्वारा बनाये गए पेंटिंग में अपना नाम पता एवं बनाने की तारीख लिखकर हमारे समिति को नीचे दिए गए पते पर डाक द्वारा / स्पीड पोस्ट / पार्सल / उपस्थित होकर या अन्य किसी भी ऑफलाइन माध्यम से भेजा गया


संजय कुमार साहू

"दो कदम प्रकृति की ओर समिति"

मोबाइल नंबर - 8717965727

ग्राम-आमाकोनी, पोस्ट-खम्हरिया

जिला-महासमुंद, पिन कोड 493445 (छ. ग.)


पेंटिंग रिजल्ट की तिथि 

पेंटिग चित्रकला का रिजल्ट आज दिनांक 5/10/2022 को जारी किया गया 


ओम कुमार साहू निवासी जिला कबीरधाम ने इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिनको पुरस्कार की राशि भेंट की गयी 


उनके द्वारा बनायी गई पेंटिंग की फोटो आप देख सकते है और उनकी इस अद्भुत कला आपको पसंद आती है तो किसी भी प्रकार की पेंटिंग बनवाने के लिए संपर्क कर सकते हैं 


om kumar kabirdham painting


om kumar kabirdham painting


चयन प्रक्रिया

  • आपके दी गयी कला पद्धति अवलोकन करने वालो को स्पष्ट समझ में आया
  • ध्यान रहे पोस्टर अवलोकन के समय अवलोकनकर्ता / जज द्वारा आपकी कला और रंगो के साथ-साथ मुख्य रूप से विषय और आपके द्वारा सुझाये गए तरीके / संदेश पर अधिक ध्यान दिया गया

👉 बच्चों एवं अन्य 300 लोगों को इस प्रतियोगिता में भाग लिया


पेंटिंग / चित्रकला से सम्बंधित अन्य किसी भी प्रश्न के लिए संपर्क करें  - 

8717965727


पेंटिंग ( चित्रकला ) प्रतियोगिता का रिजल्ट एवं विजेता की घोषणा 

इस प्रतियोगिता का रिजल्ट एवं उस विजेता पेंटिंग को नाम व पता सहित समिति दो कदम प्रकृति की ओर के यूट्यूब एवं फेसबुक ग्रुप में प्रकाशित किया गया है

अतः आप समिति के चैनल से अवश्य जुड़ें 

आप समिति के कार्यों को यूट्यूब एवं फेसबुक ग्रुप के माध्यम से जुड़कर देख सकते हैं 


फेसबुक ग्रुप लिंक

https://www.facebook.com/groups/474759833084588/?ref=share


यूट्यूब लिंक 

https://youtube.com/channel/UCyldYpcqE0UtOcwmCVVjAjw


विशेष निवेदन – कृपया सभी चित्रकला पेंटिंग प्रेमी / चित्रकार बंधुओं तक यह सूचना पहुंचाएं










ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  7869381522


CHHATTISGARH PAINTING COMPITITION 2022 | छत्तीसगढ़ में प्रदेश स्तरीय पेंटिंग चित्रकला प्रतियोगिता, CG MAHASAMUND PAINTING CHITRAKALA COMPIITITION 2022

Reactions

Post a Comment

0 Comments