Ticker

6/recent/ticker-posts

CG DISTRICT KONDAGAON SHIKSHA VIBHAG JOBS 2022 | छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग जिला कोंडागांव में वेकेंसी

CG DISTRICT KONDAGAON SHIKSHA VIBHAG JOBS 2022 | छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग जिला कोंडागांव  में वेकेंसी

राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा, छत्तीसगढ़ रायपुर के तहत् समग्र शिक्षा के अंतर्गत भारत शासन की महत्वाकांक्षी योजना समावेशी शिक्षा में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु विकासखण्ड स्तर पर संसाधन केन्द्रों की स्थापना की गई है। इन केन्द्रों में स्पेशल एजुकेटर के पदों की नियुक्ति अस्थायी रूप से की जानी है। 


इस पद हेतु आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में दिनांक 23/08/2022, अपरान्ह 5.30 बजे तक आवेदन पत्र पंजीकृत डाक से कार्यालय जिला मिशन समन्वयक, समग्र शिक्षा कक्ष क्रमांक - 94 प्रथम तल जिला कोण्डागांव (छ0ग0) में प्राप्त किया जायेगा। पदों का विवरण एवं शैक्षणिक योग्यता निम्नानुसार है:


CG DISTRICT KONDAGAON SHIKSHA VIBHAG JOBS 2022 | छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग जिला कोंडागांव  में वेकेंसी


CG DISTRICT KONDAGAON SHIKSHA VIBHAG JOBS 2022 | छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग जिला कोंडागांव  में वेकेंसी



विभाग का नाम

कार्यालय कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक, समग्र शिक्षा जिला - कोण्डागांव (छ0ग0)

रिक्त पदों की संख्या

05 पद

रिक्त पदों के नाम 

स्पेशल एजुकेटर


वेतन 20000/

योग्यता / अनिवार्यता 

स्नातकोत्तर के साथ बी.एड. (विशेष शिक्षा) में अथवा स्नातकोत्तर के साथ बी. एड. एवं विशेष शिक्षा
द्विवर्षीय डिप्लोमा 2.छ.ग. का मूल निवासी होना अनिवार्य है।


आवेदन की अंतिम तिथि 

23/08/ 2022


आवेदन कैसे करें 

लिफाफे के उपर पद का नाम तथा संवर्ग जिसके लिये आवेदन किया जा रहा है, का स्पष्ट उल्लेख किया जावे अन्यथा आवेदन निरस्त किया जाएगा। साथ ही दो लिफाफा स्वयं का पता लिखा 5.00 रूपये का डाक टिकट लगा हुआ संलग्न करना अनिवार्य है। 

आवेदक का आवेदन दिनांक 23/08/ 2022 को सांय 5:30 बजे तक कार्यालयीन समय में पंजीकृत डाक द्वारा कार्यालय जिला मिशन समन्वयक, समग्र शिक्षा जिला कोण्डागांव (छ0ग0) में प्राप्त होना अनिवार्य है। निर्धारित तिथि एवं समय के बाद प्राप्त आवेदन - पत्रों को स्वीकार नही किया जावेगा।

आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है 

  • 5 वीं 
  • 8 वीं 
  • 10 वीं 
  • 12 वीं 
  • स्नातक 
  • स्नातकोत्तर 
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जाति सत्यापन 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
  • वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री




CG DISTRICT KONDAGAON SHIKSHA VIBHAG JOBS 2022 | छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग जिला कोंडागांव  में वेकेंसी



अन्य नियम एवं शर्तें

1. उम्मीदवारों को भारत सरकार द्वारा स्वीकृत अवधि 03 माह के लिए ही अस्थायी रूप से रखा जायेगा एवं इस अवधि के पश्चात् भारत सरकार द्वारा आगामी माह के लिए स्वीकृति व मानदेय की राशि प्राप्त होने पर अवधि बढ़ायी जा सकेगी। 

अतः आवेदक कलेक्टर एवं पदेन जिला मिशन संचालक को नियमित नियुक्ति हेतु कोई दावा नहीं कर सकेगा।

2. अनुबंध के आधार पर अस्थाई रूप से कार्य कर रहा उम्मीदवार मानदेय वृद्धि और नियमितीकरण हेतु न्यायालय में याचिका दायर करने हेतु पात्र नहीं होगा। 

3. चयनित उम्मीदवार को एक अनुबंध करार पर हस्ताक्षर करना होगा और करार अनुबंध के उल्लंघन के मामले में अनुबंध रद्द माना जायेगा। जिसकी सूचना नहीं दी जावेगी और सेवा स्वमेव समाप्त मानी जावेगी।

4. आवेदक की आयु दिनांक 01.07.2022 के स्थिति में न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए। आयु सीमा में छूट प्रचलित शासकीय नियमों के अनुसार प्रदाय किया जावेगा।

5. चयनित उम्मीदवार को अस्थाई रूप से कार्य पर रखने संबंधी पत्र प्राप्त होने के पश्चात् नियत तिथि तक कर्तव्य में उपस्थित होना पड़ेगा अन्यथा मेरिट सूची में अगले उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जावेगी, और अलग से आवेदक को औपचारिक सूचना नहीं दी जावेगी ।

6. रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है।

7. आवेदक द्वारा आवेदन, कार्यालय द्वारा जारी निर्धारित प्रारूप में पंजीकृत डाक से ही जमा

करें आवेदन के साथ प्रमाण पत्रों की स्वयं द्वारा सत्यापित सत्य प्रतिलिपि संलग्न करे। 8. आवेदक पत्र में स्वयं द्वारा अभिप्रमाणित पासपोर्ट साईज का नवीनतम फोटो चिपकाना अनिवार्य है।

9. अपूर्ण / अस्पष्ट एवं त्रुटि पूर्ण आवेदन पत्रों पर कोई विचार नही किया जाएगा और ना ही इन्हें पृथक से कोई सूचना दी जायेगी।




CG DISTRICT KONDAGAON SHIKSHA VIBHAG JOBS 2022 | छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग जिला कोंडागांव  में वेकेंसी



चयन प्रक्रिया :


1. स्पेशल एजुकेटर उम्मीदारों का चयन शैक्षणिक योग्यता (स्नातकोत्तर) में प्राप्त अंकों के आधार पर मैरिट लिस्ट तैयार किया जावेगा।

2. कोण्डागांव जिले के निवासी (निवास प्रमाण पत्र धारी) अभ्यर्थियों को चयन में प्राथमिकता प्रदाय किया जावेगा। प्राथमिकता का आशय है कि सर्व प्रथम कोण्डागांव जिले के अभ्यर्थियों के मेरिट सूची तैयार कर चयनित किया जायेगा। कोण्डागांव जिले के अभ्यर्थी नहीं मिलने की स्थिति में संभाग स्तर के अभ्यर्थियों के चयन पर विचार किया जावेगा। 

संभाग स्तर पर भी अभ्यर्थी प्राप्त नहीं मिलने पर राज्य स्तर के अभ्यर्थी का चयन पर विचार किया जावेगा ।


स्पेशल एजुकेटर का कार्य दायित्व :


1. विकासखण्ड एवं संकुलवार विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का दिव्यांगतावार डाटा रखना । 


2. चिन्हांकित विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को आवश्यकतानुसार सुविधा प्रदान करना ।

3. विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को स्कूल जाने के लिए तैयार करना तथा उनका संपूर्ण रिकार्ड एकत्र कर रखना

4. इन बच्चों के पालकों को समय-समय पर बैठक लेकर उन्मुखीकृत करना तथा बच्चों को सामाजिक गतिविधियों से जोड़ना

5. विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाना

जैसे - छात्रवृत्ति, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, दिव्यांगता भत्ता, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, एस्कार्ड-टांसर्पोट, रीडर एलाउन्स बालिका शिष्यावृत्ति आदि ।

6. विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के शिक्षण-प्रशिक्षण में सहयोग हेतु सामान्य शिक्षकों को आवश्यकतानुसार प्रशिक्षित करना । 

7. विभिन्न विभागों व एनजीओ से संपर्क कर विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को आवश्यकतानुसार सहायक उपकरण व अन्य लाभ की व्यवस्था करनाना ।

8. विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की व्यक्तिगत शैक्षिणक योजना (IEP) तैयार करने में शिक्षक का सहयोग करना, जिसमें बच्चे में कितना परिवर्तन हो रहा है, उसका मूल्यांकन कर सके।

9. शालाओं में पियर्स ग्रप ( सहपाठी समूह) तैयार करना जिससे वे बच्चे विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की मदद कर सके।

10. विशेष आवश्यकता वाले बच्चों हेतु शालाओं में बाधा रहित वातावरण निर्मित करने में शिक्षकों को प्रोत्साहित करना एवं उनकी संकल्पनाओं का निर्णय करना

11. विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए पाठ्यक्रम अनुसार वास्तविक TLM का ही ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करना तथा नियमित कक्षा के अतिरिक्त बच्चों के समझ हेतु पृथक प्रयास करना।

12. विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की नियमित उपस्थिति व ठहराव पर नजर रखना व योजना बनाकर उपाय बनाना एवं बच्चों के पालकों को उपयोगी सहयोग प्रदान कर उनके पालकों से सतत् संपर्क में रहना









विशेष सूचना - मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा।






ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  7869381522



CG DISTRICT KONDAGAON SHIKSHA VIBHAG JOBS 2022 | छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग जिला कोंडागांव  में वेकेंसी, SHIKSHA VIBHAG KONDAGAON VACANCY 2022, KONDAGAON
Reactions

Post a Comment

0 Comments