SWAMI ATMANAND SCHOOL SURGUJA VACANCY 2022 | स्वामी आत्मानंद स्कूल सरगुजा में 61 पदों की वेकेंसी
प्रतिनियुक्ति / संविदा भर्ती हेतु सूचना
स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट (अंग्रेजी माध्यम) उ०मा०वि० सोहगा, वि. खं-अम्बिकापुर स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट (अंग्रेजी माध्यम) उ०मा०वि० राजापुर, वि. खं. मैनपाट के लिए विभिन्न पदों पर अस्थायी रूप से प्रतिनियुक्ति / संविदा की नियुक्ति हेतु अर्हताधारी आवेदकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं।
विभाग का नाम
कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी / सचिव शासकीय उत्कृष्ट (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालय जिला सरगुजा (छ0ग0)
रिक्त पदों की संख्या
कुल 61 पद
रिक्त पदों के नाम
व्याख्याता
शिक्षक
सहायक शिक्षक
कंप्यूटर शिक्षक
व्यायाम शिक्षक
ग्रंथपाल
योग्यता / अनिवार्यता
कृपया विभागीय पीडीएफ का अवलोकन करें
आवेदन की अंतिम तिथि
17.08.2022
आवेदन कैसे करें
स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालयों हेतु सृजित पदों अनुसार सरगुजा जिले में संचालित निम्नलिखित 03 (तीन) स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालयों
स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट (अंग्रेजी माध्यम) उ०मा०वि० केशवपुर, वि. खं. अम्बिकापुर
इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 17.08.2022 तक कार्यालयीन समय प्रातः 10:30 से सायं 05:30 बजे तक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी अम्बिकापुर, जिला- सरगुजा (छ0ग0) पिन - 497001 के पते पर स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक द्वारा जमा कर सकते है। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे।
आवेदक द्वारा निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र एवं अन्य दस्तावेज स्व-प्रमाणित संलग्न कर कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी अम्बिकापुर, जिला सरगुजा (छ0ग0), पिन नम्बर 497001 में निर्धारित तिथि व समय तक स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक से जमा किये जा सकते हैं। डाक द्वारा विलंब से प्राप्त होने वाले तथा अन्य माध्यम से प्राप्त होने वाले आवेदन मान्य नहीं किया जावेगा ।
SWAMI ATMANAND SCHOOL SURGUJA VACANCY 2022 | स्वामी आत्मानंद स्कूल सरगुजा में 61 पदों की वेकेंसी
आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है
- 5 वीं
- 8 वीं
- 10 वीं
- 12 वीं
- स्नातक
- स्नातकोत्तर
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- परिचय पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पैन कार्ड
- रोजगार पंजीयन
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जाति सत्यापन
- जन्म प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
- समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
- वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री
अन्य नियम एवं शर्तें
1. पदों की संख्या परिवर्तनीय है।
2. संविदा नियुक्ति छ0ग0 सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम 2012 में निहित प्रावधानों के अधीन होगी।
3. आवेदकों द्वारा अपनी हाई स्कूल स्तर एवं उच्च शिक्षा अंग्रेजी माध्यम से मान्यता प्राप्त विद्यालय / महाविद्यालय से पूर्ण किया जाना अनिवार्य होगा ।
4. हिन्दी एवं संस्कृत विषय के अध्यापन हेतु अंग्रेजी माध्यम में अध्ययन / अध्यापन की बाध्यता शिथिल होगी।
5. डी०एड० / डी०एल०एड०/ बी०एड० व्यावसायिक योग्यता हेतु अंग्रेजी माध्यम अध्ययन की बाध्यता शिथिल होगी।
6. व्याख्याता - सामाजिक विज्ञान विषय के अन्तर्गत स्नातकोत्तर राजनीति / इतिहास / अर्थशास्त्र / भूगोल विषय में अंग्रेजी माध्यम से शालेय एवं महाविद्यालय शिक्षा प्राप्त करने वाले स्नातकोत्तर तथा बी0एड0 की उपाधि रखने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं साथ ही स्नातक में राजनीति / इतिहास / अर्थशास्त्र / भूगोल विषयों में से दो विषय अनिवार्य रूप से होना चाहिए।
7. संविदा नियुक्ति हेतु आवेदक की आयु 01 जुलाई 2022 को न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 01 जुलाई 2022 की स्थिति में की जायेगी। जन्मतिथि की पुष्टि हेतु 10वीं की अंकसूची प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ावर्ग को नियमानुसार आयु में छूट की पात्रता होगी। सक्षम प्राधिकारी का स्थायी जाति प्रमाण पत्र आवेदन पत्र के साथ प्रस्तुत करना होगा। उपरोक्त कण्डिका प्रतिनियुक्ति वाले शिक्षकों / अन्य पदों के लिए नहीं है।
सभी वर्ग की महिलाओं को एवं छ.ग. के मूल निवासियों हेतु छ.ग. शासन द्वारा आयु सीमा में छुट के लिए समय-समय पर जारी किये गये दिशा निर्देश लागू होंगे।
SWAMI ATMANAND SCHOOL SURGUJA VACANCY 2022 | स्वामी आत्मानंद स्कूल सरगुजा में 61 पदों की वेकेंसी
डेमो (स्क्रीनिंग ) :-
पदवार / विषयवार टॉप 20 आवेदकों का डेमो (स्क्रीनिंग ) लिया जावेगा जिसमें संबंधित आवेदक की पढ़ाने की योग्यता, छात्रों से संवाद की योग्यता, पठनपाठन संबंधी गुणवत्ता तथा विषय पर पकड़ आदि का आंकलन करने के लिए 20 अंक का डेमो (स्क्रीनिंग ) संबंधित आवेदक का लिया जावेगा।
साक्षात्कार :-
- पदवार / विषयवार टॉप 20 आवेदकों का साक्षात्कार लिया जावेगा।
- साक्षात्कार 20 अंकों का होगा।
- पदवार/ विषयवार टॉप 20 आवेदकों का न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता का 60 प्रतिशत अंक + डेमो (20 अंक) + साक्षात्कार ( 20 ) अंक, कुल 100 अंक मिलाकर अंतिम एकीकृत मेरिट सूची तैयार की जायेगी तथा अंतिम मेरिट सूची के आधार पर अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन में दर्शित प्राथमिकता क्रमानुसार विद्यालयों मे पदस्थ किया जावेगा।
- छत्तीसगढ़ के शासकीय सेवक में उल्लेखित रिक्त पदों पर प्रतिनियुक्ति हेतु सक्षम प्राधिकारी से अनुमति प्राप्त कर आवेदन कर सकते हैं।
- नियुक्ति में प्रथम वरियता प्रतिनियुक्ति के आवेदकों को दी जावेगी। पर्याप्त संख्या में प्रतिनियुक्ति आवेदकों के आवेदन प्राप्त न होने की स्थिति में ही संविदा भर्ती विचारार्थ होगी।
- विहित पदों पर प्रतिनियुक्ति / संविदा नियुक्ति के लिए चयन समिति विद्यालय संचालन प्रबंधन समिति ही विहित होगी।
- चयन समिति का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
- किसी भी स्तर पर नियमों में संशोधन करने का अधिकार चयन समिति को होगा।
- अभ्यर्थी को एक पद के लिए एक ही आवेदन करना होगा जो सभी 03 (तीन) विद्यालयों हेतु मान्य होगा। वरियता क्रम में विद्यालय का चयन करते हुए आवेदन पत्र में निर्धारित स्थान पर वरियता क्रम अंकित करना होगा चयन उपरांत पदांकन सूची में अंतिम प्रावीण्य सूची के आधार पर आपके द्वारा चयनित विद्यालयों के वरियता के क्रम में पदांकन किया जा सकेगा।
- स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय केशवपुर (2) स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सोहगा (3) स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय राजापुर की समिति पृथक-पृथक है तथा प्रत्येक के लिए पृथक-पृथक आरक्षण लागू होगा।
- अपूर्ण एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्र मान्य नहीं किये जायेंगे अमान्य आवेदनों के संबंध में पृथक से
- सूचना नहीं दी जायेगी।
- तिथि के पूर्व अर्जित की गई शैक्षणिक एवं अन्य व्यावसायिक योग्यता ही मान्य होगी।
- अभ्यर्थी को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है सक्षम अधिकारी के द्वारा जारी प्रमाण
- पत्र संलग्न करना अनिवार्य है।
- रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 7869381522
SWAMI ATMANAND SCHOOL SURGUJA VACANCY 2022 | स्वामी आत्मानंद स्कूल सरगुजा में 61 पदों की वेकेंसी, SURGUJA ATMANAND VIDYALAY VACANCY 2022, SURGUJA JOBS
0 Comments