CG STATE OPEN SCHOOL EXAM FORM SEPTEMBER MONTH 2022 | छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल सितम्बर माह परीक्षा फॉर्म
छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल रायपुर की प्रबंधकारिणी समिति की बैठक दिनांक 10.06.2022 में लिये गये निर्णयानुसार हाईस्कूल / हायर सेकण्डरी की परीक्षा प्रत्येक वर्ष दो बार आयोजित की जावेगी प्रथम बार अप्रैल माह में तथा दूसरी बार सितम्बर माह में दोनों परीक्षाओं में सामान्य परीक्षार्थी एवं अवसर परीक्षार्थी सम्मिलित हो सकते हैं। विस्तृत कार्य योजना / आवेदन करने की तिथियों निम्नानुसार है
विभाग का नाम
छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल दूरभाष: 7415100040, 7415100030
CHHATTISGARH STATE OPEN SCHOOL
Phone: 7415100040, 7415100030
छ.ग. माध्यमिक शिक्षा मण्डल परिसर पेंशन बाडा रायपुर 492001 (छ.ग.)
website: www.sos.cg.nic.in email id: cgsosraipur@gmail.com
कोर्स प्रशिक्षण का नाम
10 वीं / 12 वीं
ओपन स्कूल परीक्षा फॉर्म
योग्यता / अनिवार्यता
आर.टी. डी. परीक्षार्थी :
1. ऐसे छात्र जो अप्रैल 2022 की हायर सेकण्डरी की परीक्षा में आर.टी.डी ( RTD) परीक्षार्थी के अंतर्गत सम्मिलित हुए और किसी विषय में अनुत्तीर्ण हुए हों वे सितम्बर 2022 में आयोजित होने वाली परीक्षा में अनुत्तीर्ण विषयों के साथ परीक्षा में सम्मिलित हो सकते है।
आर.टी.डी. परीक्षार्थी जिन्होने अप्रैल की परीक्षा चार विषयों में दी थी और वे उन सभी विषयों में उत्तीर्ण हो चुके वे सितम्बर 2022 में आयोजित परीक्षा में सम्मिलित नही हो सकते। ऐसे छात्र शेष एक विषय की परीक्षा हेतु अप्रैल 2023 में सम्मिलित होंगे।
2. ऐसे छात्र जिन्होने 2021 में हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण की हो वे छात्र सितम्बर 2022 की परीक्षा में अधिकतम 4 विषय का चयन कर हायर सेकण्डरी की परीक्षा में आर.टी.डी. (RTD) योजनांतर्गत परीक्षार्थी सम्मिलित हो सकते है।
CG STATE OPEN SCHOOL EXAM FORM SEPTEMBER MONTH 2022 | छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल सितम्बर माह परीक्षा फॉर्म
आवेदन की अंतिम तिथि
1. अप्रैल की परीक्षा हेतु आवेदन प्रस्तुत करने की तिथियां
सामान्य परीक्षार्थी सामान्य शुल्क - 16 जुलाई से 31 दिसम्बर तक
विलंब शुल्क - 01 जनवरी से 15 जनवरी तक
अवसर परीक्षार्थी
सितम्बर परीक्षा परिणाम जारी होने के अगले दिवस से 31 दिसम्बर तक सामान्य शुल्क के साथ एवं 01 जनवरी से 15 जनवरी तक विलम्ब शुल्क के साथ
2. सितम्बर परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु आवदेन की तिथियां सामान्य परीक्षार्थी
सामान्य शुल्क 16 जनवरी से 30 जून तक
विलंब शुल्क - अवसर परीक्षार्थी 01 जुलाई से 15 जुलाई तक
आवेदन कैसे करें
ओपन स्कूल में जाकर पूछताछ कर आवेदन जमा कर सकते हैं
आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है
- 5 वीं
- 8 वीं
- 10 वीं
- 12 वीं
- स्नातक
- स्नातकोत्तर
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- परिचय पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पैन कार्ड
- रोजगार पंजीयन
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जाति सत्यापन
- जन्म प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
- समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
- वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री
अन्य नियम एवं शर्तें
अप्रैल परीक्षा परिणाम जारी होने के अगले दिवस से 30 जून तक सामान्य शुल्क के साथ एवं 01 जुलाई से 15 जुलाई तक विलम्ब शुल्क के साथ परीक्षा आवेदन फार्म जमा कर सकेंगे।
सामान्य परीक्षार्थी से अभिप्राय है कि संबंधित परीक्षा में प्रथम बार सम्मिलित होने वाले छात्र, यथा-समस्त विषय में सम्मिलित होने वाले छात्र, क्रेडिट योजना के अंतर्गत सम्मिलित होने वाले छात्र एवं कक्षा 12वीं में आर.टी.डी. योजना के अंतर्गत सम्मिलित होने वाले छात्र। यह आदेश आज दिनांक 16.06.2022 से प्रभावशील होगा।
उपरोक्त विषयांतर्गत लेख है कि छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल, रायपुर द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी परीक्षा कार्यक्रम में कुछ आंशिक सुधार किये गये है।
नवीन परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार प्रत्येक वर्ष में दो बार अप्रैल माह एवं सितम्बर माह में परीक्षाओं का आयोजन किया जावेगा।
प्रत्येक परीक्षा में परीक्षा योजना के अंतर्गत सभी प्रकार के छात्र परीक्षा आवेदन कर सकते है अर्थात अप्रैल और सितम्बर में होने वाली दोनों परीक्षाओं में मुख्य परीक्षा के परीक्षार्थी जो प्रथम बार सामान्य, क्रेडिट एवं आर.टी.डी. ( RTD) योजना के अंतर्गत प्रवेश लेना चाहते है वे भी आवेदन पत्र भरने के लिए पात्र होंगे एवं ऐसे परीक्षार्थी जो छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल, रायपुर के परीक्षा में अनुत्तीर्ण है तथा जिनका अवसर शेष है वे दोनो परीक्षाओं में आवेदन करने के लिए पात्र होगें।
CG STATE OPEN SCHOOL EXAM FORM SEPTEMBER MONTH 2022 | छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल सितम्बर माह परीक्षा फॉर्म
सामान्य परीक्षार्थी :
1. हाईस्कूल ऐसे छात्र जिन्होंने 31.07.2022 को 14 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली हो वे हाईस्कूल की परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं।
2. हायर सेकण्डरी 2020 या उसके पूर्व कक्षा दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण छात्र सितम्बर 2022 की हायर सेकण्डरी की परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं।
क्रेडिट परीक्षार्थी :- किसी भी बोर्ड से अनुत्तीर्ण एवं छ.ग. राज्य ओपन स्कूल के अनुत्तीर्ण ऐसे छात्र जिनके 09 अवसर समाप्त हो चुके है ऐसे छात्र अधिकतम 2 उत्तीर्ण विषयों के साथ क्रेडिट योजना के अंतर्गत सितम्बर की परीक्षा में सम्मिलित हो सकते है। छ.ग. राज्य ओपन स्कूल के पाठ्यक्रम में सम्मिलित विषयों में ही क्रेडिट की पात्रता होगी।
अवसर परीक्षार्थी :- ऐसे छात्र जो अप्रैल 2022 या उससे पूर्व की परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए है वे
सितम्बर 2022 में आयोजित होने वाली परीक्षा में अनुत्तीर्ण विषयों की परीक्षा दे सकते हैं।
विशेष सूचना - मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 7869381522
CG STATE OPEN SCHOOL EXAM FORM SEPTEMBER MONTH 2022 | छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल सितम्बर माह परीक्षा फॉर्म, CG OPEN SCHOOL EXAM 2022, CHHATTISGARH OPEN SCHOOL
0 Comments