Type Here to Get Search Results !

CG LEKHA VIBHAG PEON VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ कोष लेखा एवं पेंशन विभाग में भृत्य पदों की वेकेंसी

CG LEKHA VIBHAG PEON VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ कोष लेखा एवं पेंशन विभाग में भृत्य पदों की वेकेंसी

छत्तीसगढ़ शासन, वित्त विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर में दिये गये सहमति के आधार पर संचालनालय कोष, लेखा एवं पेंशन छत्तीसगढ़ नवा रायपुर अटल नगर के लिये भृत्य के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु योग्य उम्मीदवारों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन दिनांक 16/08/2022 तक आमांत्रित किये जाते है -


CG LEKHA VIBHAG PEON VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ कोष लेखा एवं पेंशन विभाग में भृत्य पदों की वेकेंसी



विभाग का नाम

संचालनालय, कोष लेखा एवं पेंशन, छत्तीसगढ़ ब्लॉक- ए. प्रथम तल, इन्द्रावती भवन, नवा रायपुर अटल नगर दूरभाष नम्बर 0771 2331306 फैक्स 2445789 ईमेल dir treasury.cg@nic.in

रिक्त पदों की संख्या

कुल 4 पद 

रिक्त पदों के नाम 

भृत्य

वेतन मैट्रिक्स लेवल 1 ( 15600-49400 )

योग्यता / अनिवार्यता 

छत्तीसगढ शासन से मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा पाचवी उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र ।

आवेदन की अंतिम तिथि 

आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि 16/08/2022..


आवेदन कैसे करें 

1. निर्धारित प्रारूप में पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र समस्त वाछित प्रमाण-पत्रों की स्वप्रमाणित छायाप्रति के साथ अंतिम तिथि तक कार्यालयीन समय 5.30 बजे तक पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से संचालक, संचालनालय, कोष लेखा एवं पेंशन, इन्द्रावती भवन, ब्लाक ए. प्रथम तल, नया रायपुर अटल नगर, छत्तीसगढ़ पिन-492002 के कार्यालय में अनिवार्य रूप से प्राप्त हो जाना चाहिए। विलम्ब से प्राप्त आवेदन पत्रों तथा किसी अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदन पत्रों पर भी कोई विचार नहीं किया जाएगा ।


2. डाक की गडबडी के लिये विभाग की जवाबदारी नहीं होगी। निजी कोरियर अथवा व्यक्तिगत रूप से भेजे गये आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे

3. लिफाफे के ऊपर भृत्य पद के लिये आवेदन पत्र अवश्य लिखे। 

4. चयनित अभ्यर्थी को जिला चिकित्सालय के चिकित्सा बोर्ड से स्वस्थता का प्रमाण पत्र प्राप्त कर प्रस्तुत करने के बाद ही सेवा में लिया जावेगा ।

5. चयनित अभ्यर्थियों को जिसे नियुक्ति आदेश जारी किये गये हो, कार्यभार ग्रहण किये जाने के पश्चात् पुलिस सत्यापन नियमानुसार कराया जाएगा । आपराधिक गतिविधियों में शामिल पाये जाने की दशा मे नियुक्ति समाप्त की जा सकेगी ।

6. चयन प्रक्रिया के संबंध में चयन समिति की अनुशंसा पर संचालक का निर्णय अंतिम व बंधनकारी होगा 

7. बिना किसी कारण बताये निरस्त की जा सकेगी ।

8. प्राप्त आवेदन पत्रों की कुट परीक्षण उपरांत पात्र एवं अपात्र आवेदको की सूची का प्रकाशन संचालनालय, कोष लेखा एवं पेंशन के कार्यालयीन वेबसाईट - https://ekoshonline.cg.nic.in/ की सूचना पटल पर प्रकाशन की तिथि से 07 दिवस के भीतर स्वतः आकर लिखित आपत्ति चयन समिति के समक्ष पेश कर सकेंगे। 

9. अंतिम पात्र सूची आपत्ति के निराकरण पश्चात् संचालनालय, कोप लेखा एवं पेंशन के वेबसाईट https://ekoshonline.cg.nic.in/ की सूचना पटल पर प्रकाशित की जाएगी ।



CG LEKHA VIBHAG PEON VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ कोष लेखा एवं पेंशन विभाग में भृत्य पदों की वेकेंसी


आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है 

  • 5 वीं 
  • 8 वीं 
  • 10 वीं 
  • 12 वीं 
  • स्नातक 
  • स्नातकोत्तर 
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जाति सत्यापन 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
  • वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री


अन्य नियम एवं शर्तें

1. परिवीक्षा अवधि में स्टाईपेन्ड के साथ अन्य भत्ते शासकीय सेवक की तरह ही प्राप्त होते रहेंगे । परिवीक्षा अवधि सफलता पूर्वक पूर्ण न होने पर परिवीक्षा अवधि आगे केवल एक वर्ष के लिए और बढ़ाई जा सकेगी । इसके पश्चात् भी यदि यह पाया जाता है कि अभ्यर्थी के द्वारा अपनी परिवीक्षा अवधि को सफलता पूर्वक पूर्ण नहीं किया गया है, तो उनकी सेवाएं बिना कोई कारण बताये समाप्त की जा सकेगी ।

2. चयनित अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत शैक्षणिक योग्यता, जाति, निवास प्रमाण पत्र फर्जी पाये जाने की दशा में चयनित अभ्यर्थी को सूचना दिये बिना उसकी सेवा समाप्त किया जाकर दांडिक कार्यवाही संस्थित की जा सकेगी ।

3. आवेदक किसी शासकीय या वैधानिक संस्था अथवा स्थानीय प्राधिकारी द्वारा सेवा से पृथक अथवा पदच्युत न किया गया हो पात्र होगा।

4. कोई भी अभ्यर्थी के विरुध्द किसी अपराध का सिद्ध दोष ठहराया गया हो वह नियुक्ति के पात्र नहीं होगा।

5. आवेदन करने की तिथि में समस्त आवश्यक प्रमाण पत्र जीवित / वैध होना अनिवार्य है। आवेदन की अंतिम तिथि के बाद जारी प्रमाण पत्र अथवा दस्तावेज मान्य नहीं किए जायेंगे। 

6. जो अभ्यर्थी शासकीय सेवा / निगम / मंडल / उपक्रम में कार्यरत है उन्हें नियुक्ति प्राधिकारी / कार्यालय प्रमुख द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र आवेदन के साथ प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।







विशेष सूचना - मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा।






ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  7869381522


CG LEKHA VIBHAG PEON VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ कोष लेखा एवं पेंशन विभाग में भृत्य पदों की वेकेंसी, CHHATTISGARH LEKHA KOSH PENSION PEON VACANCY 2022, 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom