Type Here to Get Search Results !

CGBSE ONLINE APPLICATION 2022 | माशिमं पुनर्गणना पुनर्मूल्यांकन उत्तर पुस्तिका की छायाप्रति हेतु ऑनलाइन आवेदन

CGBSE ONLINE APPLICATION 2022 | माशिमं पुनर्गणना पुनर्मूल्यांकन उत्तर पुस्तिका की छायाप्रति हेतु ऑनलाइन आवेदन


विभाग 

कार्यालय छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल, रायपुर
परीक्षार्थियों द्वारा पुनर्गणना, पुनर्मूल्यांकन एवं उत्तर पुस्तिका की छायाप्रति हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

आवेदन करने की अंतिम तिथि 31-05-2022 परीक्षार्थी द्वारा सीधे ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

1. मंडल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in में Click for Result and RT / RV / PC Application पर click करना होगा । 

2. रोल नंबर एवं कैप्चा प्रविष्ट करने के बाद SUBMIT बटन पर click करना होगा ।

3. परीक्षार्थी को परीक्षा परिणाम दिखाई देगा, परीक्षा परिणाम में दिए गए CLICK for RT/RV/PC बटन को click करना होगा ।

4. परीक्षार्थी को RT / RV/PC का ऑनलाइन आवेदन स्क्रीन पर दिखाई देगा।

5 परीक्षार्थी विषयों एवं RT/RV/PC के विकल्प का चयन करना होगा 6. इसके बाद परीक्षार्थी को अपना पता एवं मोबाइल नंबर प्रविष्ट कर SAVE बटन पर click करना होगा ।

7. परीक्षार्थी द्वारा समस्त जानकारी सेव करने के बाद ऑनलाइन आवेदन का Preview दिखाई देगा, जिसमें परीक्षार्थी अपने द्वारा ऑनलाइन जानकारी का पुनः अवलोकन कर सकेगा. जानकारी सही होने पर CONFIRM बटन पर click कर ऑनलाइन भुगतान की कार्यवाही करेगा ।

8. यदि जानकारी में सुधार करना हो तो CONFIRM करने के पूर्व BACK बटन पर click कर आवश्यकता अनुसार सुधार कर UPDATE बटन पर click करने के बाद ऑनलाइन भुगतान की कार्यवाही करेगा । 9. परीक्षार्थी द्वारा CONFIRM बटन पर click करने के बाद आवेदन पत्र में किसी भी प्रकार का सुधार नहीं किया जा

सकेगा ।

10. ऑनलाइन भुगतान करने के बाद ऑनलाइन किये गए आवेदन की प्रति मुद्रण किया जा सकेगा, जिसे परीक्षार्थी द्वारा सुरक्षित रखा जाना होगा ।

विशेष नोट: अंतिम तिथि के पश्चात् कोई भी आवेदन मान्य नहीं किये जायेंगे। उपरोक्त प्रक्रिया के अतिरिक्त किसी भी प्रक्रिया के अपनाने पर आवेदन निरस्त किया जावेगा, अर्थात डाक द्वारा आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे, जिन छात्रों के परिणाम बाद में घोषित किये जायेंगे उनके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि परीक्षा परिणाम घोषणा से 15 दिवस मानी जावेगी ।



CGBSE ONLINE APPLICATION 2022 | माशिमं पुनर्गणना पुनर्मूल्यांकन उत्तर पुस्तिका की छायाप्रति हेतु ऑनलाइन आवेदन



CGBSE ONLINE APPLICATION 2022 | माशिमं पुनर्गणना पुनर्मूल्यांकन उत्तर पुस्तिका की छायाप्रति हेतु ऑनलाइन आवेदन



आवेदन की अंतिम तिथि 

दिनांक 31-05-2022


आवेदन कैसे करें 

ऑनलाइन आवेदन करें 


आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज 

  • 5 वीं 
  • 8 वीं 
  • 10 वीं 
  • 12 वीं 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जाति सत्यापन 
  • जन्म प्रमाण पत्र 


अन्य नियम शर्तें 

Instructions

पूरक / अवसर परीक्षा वर्ष 2022 के परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि

1. सामान्य शुल्क के साथ अंतिम तिथि 31-05-2022.

2. विलम्ब शुल्क 550 रु. अतिरिक्त के साथ अंतिम तिथि 07-06-2022.

3 बायीं ओर दिए गये Menu में से Fill Application विकल्प का चयन करना होगा

4 परीक्षार्थी के संभावित परीक्षा केंद्र, कक्षा का चयन करने के बाद अनुक्रमांक की प्रविष्टि करके SEARCH बटन पर click करना होगा

5. परीक्षार्थी का नाम, पिता का नाम, अनुत्तीर्ण विषय परीक्षा शुल्क की जानकारी दिखाई देगी, जिसके

मिलान उपरांत परीक्षार्थी को अपना मोबाइल नंबर प्रविष्ट करने के बाद SUBMIT बटन पर click करना होगा

6. Entry Detail / Delete Menu का चयन कर पूरक/अवसर परीक्षा के आवेदन की जानकारी में सुधार किया जा सकता है

7. परीक्षार्थियों के आवेदन SUBMIT हो जाने के बाद PAYMENT Menu में जाकर PAYMENT बटन पर click ऑनलाइन परीक्षा शुल्क का भुगतान किया जा सकता है

8. ऑनलाइन परीक्षा शुल्क का भुगतान करने के बाद किसी भी प्रकार का सुधार नहीं किया जा सकेगा

9. ऑनलाइन भुगतान करने के बाद Nominal Rol मेनू का चयन कर नोमिनल रोल परीक्षावार एवं परीक्षा शुल्क भुगतान पावती का मुद्रण कर संबंधित संभागीय कार्यालय / परीक्षा कक्ष रायपुर के परीक्षा डीलिंग को जमा करना अनिवार्य होगा

विशेष नोट: अंतिम तिथि के पश्चात् कोई भी आवेदन मान्य नहीं किये जायेंगे A उपरोक्त प्रक्रिया के अतिरिक्त किसी भी प्रकिया के अपनाने पर आवेदन निरस्त किया जावेगा, अर्थात डाक द्वारा आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे

10. संस्था / प्राचार्य व्दारा पूरक परीक्षा वर्ष 2022 के परीक्षा आवेदन पत्र भरने के पूर्व परीक्षार्थी से निम्न शर्तों के आधार पर सहमति पत्र प्राप्त कर लेवें]

मैं पूरक परीक्षा हेतु निर्धारित परीक्षा केंद्र पर स्वयं के साधन से आवागमन करूँगा।

मैं COVID-19 के सम्बन्ध में शासन द्वारा जारी सभी निर्देशों का पालन करूँगा, यथा Mask, Social Distancing एवं Sanitizing आदि ।

मैं स्वयं की जिम्मेदारी पर अपने पालक की सहमति से परीक्षा में सम्मिलित होऊंगा।

नोट परीक्षार्थी से सहमति पत्र नहीं लेने की स्थिति में समस्त उत्तरदायित्व प्राचार्य / संस्था प्रमुख के होंगे।





CGBSE ONLINE APPLICATION 2022 | माशिमं पुनर्गणना पुनर्मूल्यांकन उत्तर पुस्तिका की छायाप्रति हेतु ऑनलाइन आवेदन, माध्यमिक शिक्षा मंडल पूरक परीक्षा आवेदन

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom