CG WCD BHARTI 2022 | छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग में केंद्र प्रशासक सेवा प्रदाता की भर्ती
"सखी वन स्टॉप सेन्टर में रिक्त व्यक्तिगत सेवा प्रदाताओं के रूप में कार्य करने हेतु पात्र आवेदकों के लिए सूचना
भारत सरकार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले में वन स्टॉप सेन्टर (सखी) हेतु वॉक-इन्टरव्यू हेतु संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग रायपुर द्वारा पूर्व में विज्ञापन प्रकाशित किया गया था।
उक्त अनुसार सभी पदो हेतु पात्र आवेदक की पूर्ति की जा चुकी थी, किन्तु वर्तमान में सखी" वन स्टॉप सेन्टर में केन्द्र प्रशासक की हुई रिक्त पद की पूर्ति की जानी है, जिस कारण विज्ञापन जारी किया जा रहा है। उपरोक्त पद हेतु दिनांक 08 / 06 / 2022 को वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से चयन की कार्यवाही की जाएगी।
इच्छुक प्रतिभागी सखी वन स्टॉप सेन्टर कांकेर ज्ञानी ढाबा किसान राईस मिल के सामने सिंगारभाट रोड कांकेर में अपना पंजीयन करते हुए अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे।
CG WCD BHARTI 2022 | छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग में केंद्र प्रशासक सेवा प्रदाता की भर्ती
विभाग
महिला एवं बाल विकास विभाग
रिक्त पदों की संख्या
कुल 1 पद
रिक्त पदों के नाम
केन्द्र प्रशासक
सेवा प्रदाता
सेवा प्रदाता हेतु अधिकतम आयु सीमा
55 वर्ष
अनिवार्यता
कोई भी महिला जिसके पास सामाजिक कार्य में कानून की डिग्री है, जिसके पास सरकारी या गैर-सरकारी परियोजना के साथ स्थापित एक अतिरिक्त कार्यक्रम में महिलाओं के खिलाफ हिंसा पर काम करने का कम से कम 5 साल का अनुभव है
और अधिमानतः कम से कम 1 साल के अनुभव के भीतर या बाहर परामर्श का अनुभव है। स्थापित करना। वह स्थानीय समुदाय की निवासी होनी चाहिए ताकि केंद्र के प्रभावी कामकाज के लिए स्थानीय मानव संसाधन और विशेषज्ञता का उपयोग किया जा सके।
वेतनमान
25000/ -प्रतिमाह
आवेदन की अंतिम तिथि
दिनांक 08 / 06 / 2022
आवेदन कैसे करें
उपरोक्त पद हेतु दिनांक 08 / 06 / 2022 को वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से चयन की कार्यवाही की जाएगी। इच्छुक प्रतिभागी सखी वन स्टॉप सेन्टर कांकेर ज्ञानी ढाबा किसान राईस मिल के सामने सिंगारभाट रोड कांकेर में अपना पंजीयन करते हुए अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे।
दिये प्रारूप अनुसार आवेदन पत्र टकित कराया जाकर दिनांक 08/06/2022 को स्वयं लेकर सखी वन स्टॉप सेन्टर कांकेर ज्ञानी ढाबा किसान राईस मिल के सामने कांकेर में आवेदक स्वयं उपस्थित होंगे तथा आवेदन जमा कर पंजीकरण की पावती प्राप्त करेंगे।
CG WCD BHARTI 2022 | छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग में केंद्र प्रशासक सेवा प्रदाता की भर्ती
आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज
- 5 वीं
- 8 वीं
- 10 वीं
- 12 वीं
- स्नातक
- स्नातकोत्तर
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- परिचय पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पैन कार्ड
- रोजगार पंजीयन
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जाति सत्यापन
- जन्म प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
- समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
- वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री
चयन विधि एवं अन्य नियम शर्तें
चयनियत सेवा प्रदाता तथा जिला कलेक्टर / जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास कांकर के मध्य दो वर्ष के लिए अनुबंध निष्पादित किया जायेगा। अनुय अवधि में कार्य सतीष जनक पाये जाने योजना संचालन के निरंतरता कार्य क्षमता एवं व्यवहार तथा विभाग की आवश्यकता के आधार पर एवं उपयुक्तता का आंकलन कर यह अनुबंध 5 वर्ष तक बढ़ाया जा सकेगा।
सेवा प्रदाता को एक मुश्त सेवा शुल्क देय होगा। इसके अतिरिक्त कोई भीअन्य वेतन / भत्ते की पात्रता नहीं होगी। यात्रा पर भेजे जाने की दशा में नियमानुसार वास्तविक व्यय अथवा अनुबंध की शर्तों के अनुसार एक मुश्त राशि दी जायेगी।
अनुबंध की अवधि के दौरान दोनों पक्षों में से किसी एक पक्ष द्वारा एक माह की पूर्व सूचना या उसके एवज में एक माह का शुल्क जमा कर अनुबंध समाप्त किया जा सकता है।
आयु की गणना 1 जनवरी 2022 की स्थिति में की जायेगी। शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त संस्था / विश्वद्यिालय से होने पर ही मान्य की जायेगी। निर्धारित शैक्षणिक अर्हता आवेदन पत्र जमा करने के अंतिम दिनांक तक आवश्यक रूप से होना चाहिए।
आवेदन निर्धारित प्रारूप में जमा किया जाये। आवेदन के साथ स्वप्रमाणित / सत्यापित वाछित प्रमाण पत्र एंव अंकसूची संलग्न किया जाना होगा।
अभ्यर्थी की संबंधित संस्था के नियोक्ता द्वारा जारी स्वप्रमाणित / सत्यापित अनुभव प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा।
CG WCD BHARTI 2022 | छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग में केंद्र प्रशासक सेवा प्रदाता की भर्ती
अपूर्ण, अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा।
केन्द्र प्रशासक पद के लिये पृथक आवेदन देना होगा।
वॉक-इन-इंटरव्यू में भाग लेने वाले सेवा प्रदाता को किसी भी प्रकार का यात्रा / व्यय मत्ता देय नहीं होगा।
निर्धारित तिथि के पूर्व आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे ।
चयन के संबंध में संबंधित जिला कलेक्टर का निर्णय अंतिम एवं मान्य होगा।
ग्रुप फुल हो जाने पर नए ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 7869381522
CG WCD BHARTI 2022 | छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग में केंद्र प्रशासक सेवा प्रदाता की भर्ती, MAHILA EVAM BAAL VIKAS VIBHAG VACANCY 2022, WCD JOBS
0 Comments