Type Here to Get Search Results !

CG LIVELYHOOD COLLEGE VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ लाईवलीहुड कॉलेज बारहवीं आईटीआई कंप्यूटर इंजीनियरिंग वेकेंसी

CG LIVELYHOOD COLLEGE VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ लाईवलीहुड कॉलेज बारहवीं आईटीआई कंप्यूटर इंजीनियरिंग वेकेंसी


जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में कौशल प्रशिक्षण प्रदाय करने हेतु अतिथि प्रशिक्षक मोबलाईजर कम प्लेसमेंट ऑफिसर की अस्थायी भर्ती वाक-इन इन्टरव्यू के माध्यम से दिनांक 30.05.2022 को प्रातः 10.00 बजे से कार्यालय जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में किया जाना है। 


इसमें सम्मिलित होने हेतु निर्धारित योग्यता तालिका क्रमांक 01 में दी गयी है। इच्छुक आवेदक अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र में समस्त दस्तावेजों सहित कार्यालय जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में तालिका क्रमांक 02 में उल्लेखित निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थिति होवें।


CG LIVELYHOOD COLLEGE VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ लाईवलीहुड कॉलेज बारहवीं आईटीआई कंप्यूटर इंजीनियरिंग वेकेंसी



CG LIVELYHOOD COLLEGE VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ लाईवलीहुड कॉलेज बारहवीं आईटीआई कंप्यूटर इंजीनियरिंग वेकेंसी


विभाग 

कार्यालय, जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा (छ.ग.)


रिक्त पदों की संख्या

कुल 4 पद


रिक्त पदों के नाम

असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन 
12 वीं / आईटीआई / डिप्लोमा / बीई इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 

प्लम्बर जनरल असिस्टेंट 
IPSC CERTIFICATE PLUMBER + EXPERIENCE

फील्ड तकनीशियन
आईटीआई / डिप्लोमा  ( इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रीशियन )

मोबिलैजर कम प्लेसमेंट ऑफिसर
स्नातक + एक वर्षीय कंप्यूटर डिप्लोमा



अनिवार्यता 

क्रमांक 01 से 03 तक के पदो के लिए संबंधित कोर्स में Training of trainer (TOT) Certification को प्राथमिकता दिया जायेगा Non (ToT) प्रशिक्षक का चयन यदि होता है तो चयन सूची जारी करने के बाद 1 माह के भीतर उक्त प्रशिक्षक को ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर (TOT) स्वयं के व्यय से करना अनिवार्य होगा।

यदि उम्मीदवार एक से अधिक ट्रेड / पद के लिए योग्य हो तो प्रत्येक ट्रेड / पद के लिए पृथक-पृथक आवेदन करे।

चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षा मानदेय के अतिरिक्त किसी अन्य प्रकार का भत्ता / सुविधा देय नहीं होगा एवं शासकीय अवकाश के अतिरिक्त अन्य किसी प्रकार के अवकाश की पात्रता नहीं होगी।

क्रमांक 01 से 05 तक के पद हेतु चयनित उम्मीदवार को नियुक्ति दिनांक से 11 माह के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। निर्धारित सेक्टर में कोर्स के प्रशिक्षण कार्य निरंतर चलने व कार्य कुशलता के आधार पर कलेक्टर सह-अध्यक्ष जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज, जिला बलौदाबाजार के अनुमोदन से कार्यअवधि बढाई जावेगी।


CG LIVELYHOOD COLLEGE VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ लाईवलीहुड कॉलेज बारहवीं आईटीआई कंप्यूटर इंजीनियरिंग वेकेंसी


आवेदन की अंतिम तिथि

साक्षात्कार की तिथि 
दिनांक 30/05/2022

आवेदन कैसे करें 

वाक इन इंटरव्यू में उपस्थित होना है 

वाक-इन इन्टरव्यू के माध्यम से दिनांक 30.05.2022 को प्रातः 10.00 बजे से कार्यालय जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में उपस्थित होना है।


आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज 

  • 5 वीं 
  • 8 वीं 
  • 10 वीं 
  • 12 वीं 
  • स्नातक 
  • स्नातकोत्तर 
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जाति सत्यापन 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
  • वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री


अन्य नियम एवं शर्तें


अतिथि प्रशिक्षक के चयन हेतु अंको का निर्धारण निम्नानुसार है : 50 प्रतिशत अंक संबंधित पद हेतु न्यूनतम योग्यता में प्राप्त प्रतिशत का

30 प्रतिशत अंक अनुभव का (पद में वर्णित शैक्षणिक योग्यता के अनुसार आवश्यक न्यूनतम अनुभव से अधिक अनुभव होने पर प्रत्येक एक वर्ष हेतु 05 अंक अधिकतम 30 अंक)

20 प्रतिशत अंक साक्षात्कार हेतु। 6. मोबलाईजर कम प्लेसमेंट ऑफिसर का अंको का निर्धारण निम्नानुसार है :

50 प्रतिशत अंक संबंधित पद हेतु न्यूनतम योग्यता में प्राप्त प्रतिशत का

30 प्रतिशत अंक अनुभव का (पद में वर्णित शैक्षणिक योग्यता के अनुसार आवश्यक

न्यूनतम अनुभव से अधिक अनुभव होने पर प्रत्येक एक वर्ष हेतु 05 अंक अधिकतम 30 अंक) 20 प्रतिशत अंक साक्षात्कार हेतु। 

अभ्यर्थियों का चयन प्राप्तांक कार्यनुभव एवं साक्षात्कार के आधार पर चयन समिति द्वारा किया जायेगा।

प्रत्येक पद हेतु प्रवणता सूची तैयार की जायेगी, जिसमें से प्रथम 5 अभ्यर्थी ही साक्षात्कार हेतु पात्र होगे।


यह चयन पूर्णतः अस्थायी है एवं चयनित अभ्यर्थी से 11 माह का अनुबंध किया जावेगा।

चयनित अतिथि प्रशिक्षक (सरल क्रमांक 01 से 03) को मासिक प्रशिक्षण पारिश्रमिक राशि 18,000/ एकमुश्त प्रशिक्षण अवधि में देय होगा मानदेय राशि केवल प्रशिक्षण अवधि के लिए ही देय होगा। प्रशिक्षण अवधि समाप्त होने पर मानदेय की पात्रता नहीं होगी, किन्तु आगामी निरंतर प्रशिक्षण कार्य संचालित होने पर मानदेय राशि देय होगी।

चयनित मोबलाईजर कम प्लेसमेट ऑफिसर को मासिक प्रशिक्षण पारिश्रमिक राशि 15000/- एक मुश्त प्रशिक्षण अवधि में देय होगा। प्रशिक्षण अवधि समाप्त होने पर मानदेय की पात्रता नहीं होगी,

चयनित अभ्यर्थी को चयन उपरांत सूचना मिलने के 07 दिवस के भीतर ज्वाइन करना अनिवार्य होगा अन्यथा चयन स्वमेव निरस्त माना जावेगा एवं प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों को मौका दिया जावेगा।







ग्रुप फुल हो जाने पर नए ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  7869381522


CG LIVELYHOOD COLLEGE VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ लाईवलीहुड कॉलेज बारहवीं आईटीआई कंप्यूटर इंजीनियरिंग वेकेंसी, LIVELYHOOD COLLEGE JOB 2022, LIVELYHOOD JOB

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom