CG VYAPAM POST BASIC NURSING ENTRANCE EXAM 2022 | व्यापम में पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रवेश परीक्षा आवेदन
पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रवेश परीक्षा आयोजन के सम्बंध में
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा संचालक, चिकित्सा शिक्षा, छत्तीसगढ़ रायपुर के आधार पर एम. एस. सी. नर्सिंग एवं पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 2022 के आयोजन हेतु छ.ग. व्यापम द्वारा परीक्षा कार्यक्रम का निर्धारण निम्नानुसार किया जाता है
विभाग
कार्यालय छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर व्यापम भवन, नार्थ ब्लॉक, सेक्टर-19 अटल नगर, नवा रायपुर (छ.ग.) 492002 Phone No.- 0771-2972780, Fax No.- 2972782, Website- https://vyapam.cgstate.gov.in
प्रवेश परीक्षा / प्रशिक्षण का नाम
पोस्ट बेसिक नर्सिंग
परीक्षा की तिथि
03 जुलाई 2022 (रविवार)
परीक्षा का समय :
2:00 - 4:15 pm
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि
06.05.2022 (शुक्रवार)
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि
29.05.2022 (रविवार), रात्रि 11:59 बजे तक
ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार की सुविधा
30.05.2022 से 01.06.2022 तक
परीक्षा केन्द्र
02 संभागीय मुख्यालयों में
आवेदन कैसे करें
ऑनलाइन आवेदन करें
आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज
- 5 वीं
- 8 वीं
- 10 वीं
- 12 वीं
- स्नातक
- स्नातकोत्तर
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- परिचय पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पैन कार्ड
- रोजगार पंजीयन
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जाति सत्यापन
- जन्म प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
- समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
- वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री
CG VYAPAM POST BASIC NURSING ENTRANCE EXAM 2022 | व्यापम में पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रवेश परीक्षा आवेदन
चयन विधि एवं अन्य नियम शर्तें
(1) परीक्षा प्रवेश पत्र ( एडमिट कार्ड) ऑनलाइन से प्राप्त प्रवेश पत्र में यदि फोटो प्रिंट न हुआ हो तो दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ लेकर परीक्षा केन्द्र में जावें
(2) नीला / काला डाटपेन
(3) अभ्यर्थी अपने साथ मूल पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्रायविंग लायसेंस, पैन कार्ड, वोटर आई डी लेकर ही परीक्षा केन्द्र में आयेंगे जिससे कि उनकी पहचान सुनिश्चित की जा सके। मूल पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा में सम्मिलित होने से उन्हें वंचित किया जायेगा ।
(4) अभ्यर्थी को मास्क पहनकर आना अनिवार्य होगा। बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
(5) परीक्षा केन्द्र में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य होगा ।
नोट- अभ्यर्थी के पास अन्य सामग्री जैसे सामान्य केलकुलेटर लॉगटेबिल साइंटिफिक केलकुलेटर, पेपर, मोबाईल फोन आदि पाये जाते है तो अभ्यर्थी का प्रकरण अनुचित साधन के प्रयोग (UFM) में दर्ज किया जावेगा। (ब) परीक्षा प्रारंभ होने के 15 मिनट बाद परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति नहीं दी जावेगी।
8. परीक्षा पद्धति :
उक्त प्रवेश परीक्षा हेतु सम्बंधित पाठ्यक्रमों पर आधारित केवल वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जायेंगे।
9. मूल्यांकन पद्धति :
प्रत्येक प्रश्न के चार संभावित उत्तर दिये गये होंगे। इनमें से एक ही उत्तर सही अथवा सबसे उपयुक्त उत्तर होगा। प्रत्येक प्रश्न का सही उत्तर या सबसे उपयुक्त उत्तर अंकित करने पर एक अंक एवं अन्य उत्तर अथवा एक से अधिक उत्तर अंकित करने पर शून्य (Zero) अंक प्रदान किए जाएंगे। परीक्षार्थी द्वारा जिन प्रश्नों के उत्तर अंकित नहीं किए जायेगें उनके लिये भी शून्य (Zero) अंक प्रदान किये जाएंगे। ऋणात्मक अंक (Nagetive Mark) नहीं दिये जाएंगे।
CG VYAPAM POST BASIC NURSING ENTRANCE EXAM 2022 | व्यापम में पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रवेश परीक्षा आवेदन
10. दावा / आपत्ति के निराकरण :
परीक्षा सम्पन्न होने के बाद व्यापम द्वारा विषय विशेषज्ञों से प्रश्न पत्र विश्लेषण पश्चात मॉडल उत्तर तैयार कराया जाता है तथा उसे व्यापम के वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जाता है। यदि किसी परीक्षार्थी को व्यापम द्वारा जारी मॉडल उत्तर पर आपत्ति हो तो नियत अवधि के भीतर निर्धारित प्रारूप में सप्रमाण दावा / आपत्ति (किसी गाइड बुक का प्रमाण मान्य नहीं होगा ) व्यक्तिगत रूप से, डाक द्वारा या ईमेल आई.डी. ( इसकी जानकारी पृथक से दी जायेगी) से परीक्षा का नाम PBN22 लिखते हुए भेजा जा सकता है। प्रत्येक प्रश्न का दावा / आपत्ति अलग-अलग प्रस्तुत करना होगा ।
एक साथ एक से अधिक प्रश्नों पर दावा / आपत्ति प्रस्तुत करने पर अमान्य किया जायेगा। कितने भी प्रश्नों पर दावा / आपत्ति अलग-अलग प्रस्तुत करने पर उन पर विचार किया जायेगा। बिना प्रमाण के दावा / आपत्ति अमान्य किया जावेगा । प्राप्त दावा / आपत्ति का विषय विशेषज्ञों द्वारा सूक्ष्म परीक्षण पश्चात निराकरण किया जाता है तथा मॉडल उत्तर में आवश्यक संशोधन या निरसन पश्चात अंतिम उत्तर तैयार किया जाता है, जिसे व्यापम के वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जाता है तथा उसी के आधार पर व्यापम द्वारा उत्तरशीट का मूल्यांकन किया जाता है व्यापम द्वारा जारी अंतिम उत्तर पर किसी भी प्रकार का दावा / आपत्ति मान्य नहीं किया जावेगा।
11. त्रुटि पूर्ण प्रश्न, उसका निरस्तीकरण एवं बदले में दिया गया अंक :
परीक्षा उपरांत छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा विषय विशेषज्ञों से प्रत्येक प्रश्न के परीक्षण पश्चात् मॉडल उत्तर एवं दावा / आपत्ति के निराकरण पश्चात अंतिम उत्तर तैयार कराया जाता है। विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रश्न को त्रुटिपूर्ण पाए जाने पर निरस्त कर दिया जाता है। निम्नलिखित कारणों से प्रश्न निरस्त किए जा सकते हैं :
1. प्रश्न की संरचना गलत हो ।
2. उत्तर के रूप में दिये गये विकल्पों में एक से अधिक विकल्प सही हो व कोई भी उत्तर सबसे 3.
उपयुक्त उत्तर न हों। कोई भी विकल्प सही न हो ।
4. किसी प्रश्न के हिन्दी और अंग्रेजी रुपांतर में अंतर हो जिस कारण दोनों के भिन्न-भिन्न अर्थ निकलते हों और एक भी सही उत्तर स्पष्ट न होता हो।
CG VYAPAM POST BASIC NURSING ENTRANCE EXAM 2022 | व्यापम में पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रवेश परीक्षा आवेदन
5. हेल्प लाइन संबंधी जानकारी :
ऑनलाइन आवेदन भरने में किसी प्रकार की दिक्कत होने पर कार्य दिवसों में प्रातः 10.00 से सायं 5.00 बजे (कार्यालयीन समय) के बीच 0771-2972780 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। साथ ही अवकाश के दिनों में मोबाइल नंबर 8269801982 पर संपर्क कर सकते हैं
CG VYAPAM POST BASIC NURSING ENTRANCE EXAM 2022 | व्यापम में पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रवेश परीक्षा आवेदन, POST BASIC NURSING ONLINE FORM LINK 2022, PBN
0 Comments