Ticker

6/recent/ticker-posts

CG SCHOOL SHIKSHA VIBHAG ATMANAND SCHOOL JOBS 2022 | छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग आत्मानंद स्कूल जॉब

CG SCHOOL SHIKSHA VIBHAG ATMANAND SCHOOL JOBS 2022 | छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग आत्मानंद स्कूल जॉब


छ.ग. शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन अटल नगर नवा रायपुर के द्वारा स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालयों में शिक्षकीय एवं गैर शिक्षकीय पदों को प्रतिनियुक्ति से भरे जाने के निर्देश हैं। 


तदनुसार स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम स्कूल खरवत वि.ख. - बैकुन्ठपुर में व्याख्याता / शिक्षक / प्रधानपाठक पू.मा.शा. / प्रधानपाठक प्रा.शा. / सहायक शिक्षक एवं गैर शिक्षकीय रिक्त पदों पर जिला / संभाग / छ.ग. राज्य अन्तर्गत कार्यरत विभागीय नियमित व्याख्याता / व्याख्याता (एल.बी.) / शिक्षक / शिक्षक (एल.बी.) / प्रधानपाठक पू.मा.शा. / प्रधानपाठक प्रा.शा. / सहायक शिक्षक / सहायक शिक्षक (एल. बी.) जो पद के अनुरूप शैक्षणिक एवं व्यवसायिक योग्यता रखते हैं 



CG SCHOOL SHIKSHA VIBHAG ATMANAND SCHOOL JOBS 2022 | छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग आत्मानंद स्कूल जॉब



CG SCHOOL SHIKSHA VIBHAG ATMANAND SCHOOL JOBS 2022 | छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग आत्मानंद स्कूल जॉब



तथा गैर शिक्षकीय पदो हेतु आवश्यक शैक्षणिक एवं व्यवसायिक योग्यता रखने वाले कर्मचारी निर्धारित प्रारूप में आवेदन दिनॉक 27.05.2022 को सायं 05:30 बजे तक कार्यालयीन अवधि में आवेदन पत्र कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कोरिया (छ.ग.) पिन नम्बर 497335 में स्वयं उपस्थित होकर या उक्त पते पर रजिस्टर्ड डाक द्वारा आदेश में निहित शर्तो के अधीन योग्यताधारी आवेदकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे।


शिक्षकीय व गैर शिक्षकीय रिक्त पदो की पूर्ति प्रतिनियुक्ति से किये जाने हेतु वाक-इन-इन्टरव्यू का आयोजन किया जावेगा जिसकी सूचना पृथक से दी जावेगी। आवेदन पत्र के साथ सक्षम अधिकारी का अनापत्ति प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा।



विभाग 

कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी एवं सदस्य सचिव
स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम स्कूल प्रबंधन समिति खरवत, बैकुन्ठपुर, जिला- कोरिया (छ0ग0 )



रिक्त पदों की संख्या 

कुल 23 पद


रिक्त पदों के नाम 

व्याख्याता 
प्रधान पाठक 
शिक्षक 
सहायक शिक्षक 
व्यायाम शिक्षक 
ग्रंथपाल 
प्रयोगशाला सहायक 
सहायक ग्रेड 2 
सहायक ग्रेड 3 
लेखापाल
चौकीदार  




CG SCHOOL SHIKSHA VIBHAG ATMANAND SCHOOL JOBS 2022 | छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग आत्मानंद स्कूल जॉब


नौकरी का स्थान 

कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी एवं सदस्य सचिव
स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम स्कूल प्रबंधन समिति खरवत, बैकुन्ठपुर, जिला- कोरिया (छ0ग0)
प्रतिनियुक्ति से पदो की पूर्ति हेतु शिक्षकीय व गैर शिक्षकीय रिक्त पदों का विवरण


आवेदन की अंतिम तिथि 

दिनॉक 27.05.2022 को सायं 05:30 बजे तक 


आवेदन कैसे करें

कार्यालयीन अवधि में आवेदन पत्र कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कोरिया (छ.ग.) पिन नम्बर 497335 में स्वयं उपस्थित होकर या उक्त पते पर रजिस्टर्ड डाक द्वारा आदेश में निहित शर्तो के अधीन 



आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज 

  • 5 वीं 
  • 8 वीं 
  • 10 वीं 
  • 12 वीं 
  • स्नातक 
  • स्नातकोत्तर 
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जाति सत्यापन 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
  • वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री







ग्रुप फुल हो जाने पर नए ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  7869381522


CG SCHOOL SHIKSHA VIBHAG ATMANAND SCHOOL JOBS 2022 | छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग आत्मानंद स्कूल जॉब, ATMANAND SCHOOL VACANCY KOREA JOBS 2022, ATMANAND
Reactions

Post a Comment

0 Comments