CG ATMANAND SCHOOL WALK IN INTERVIEW 2022 | छत्तीसगढ़ के आत्मानंद स्कूलों में भर्ती के लिए वाक इन इंटरव्यू
वॉक-इन-इन्टरव्यू की सूचना
लोक शिक्षण संचालनालय छ.ग. नया रायपुर के अनुपालन में एवं समय-समय पर शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुक्रम में बस्तर जिले के विकासखण्ड दरभा, तोकापाल, बास्तानार, बस्तर, बकावण्ड एवं लोहण्डीगुड़ा में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में नीचे दर्शित रिक्त पदों पर संविदा नियुक्ति वॉक-इन-इन्टरव्यू का आयोजन दिनांक 28.05.2022 दिन शनिवार को पूर्वान्ह 10.30 बजे से संलग्न समय-सारिणी अनुसार स्थान शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जगदलपुर, जिला बस्तर में किया जावेगा।
इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी संलग्न निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र पूर्ण कर मूल प्रमाण पत्र व अभिलेखों तथा उनकी स्वप्रमाणित छायाप्रतियों के साथ निर्धारित तिथि एवं समय में वॉक-इन-इन्टरव्यू स्थल में उपस्थित होवें। स्पीड पोस्ट, रजिस्टर डाक साधारण पोस्ट या अन्य किसी माध्यम से प्राप्त आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जायेगा। साथ ही निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात् प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नही किया जावेगा रिक्त पदों का वर्गवार विवरण निम्नानुसार है :
CG ATMANAND SCHOOL WALK IN INTERVIEW 2022 | छत्तीसगढ़ के आत्मानंद स्कूलों में भर्ती के लिए वाक इन इंटरव्यू
विभाग
कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, जगदलपुर जिला - बस्तर छ.ग. कलेक्टर एवं अध्यक्ष, उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय संचालन प्रबंधन समिति जिला- बस्तर छ.ग.
रिक्त पदों की संख्या
कुल 27 पद
रिक्त पदों के नाम
संविदा व्याख्याता वाणिज्य
स्नातकोत्तर + बी एड
salary 38100
संविदा व्याख्याता भौतिकी
स्नातकोत्तर + बी एड
salary 38100
संविदा व्याख्याता सामाजिक विज्ञान
स्नातकोत्तर + बी एड
salary 38100
संविदा सहायक शिक्षक विज्ञान
12 वीं + डी एड + डी एल एड
salary 25300
संविदा सहायक शिक्षक कला
salary 25300
संविदा शिक्षक संस्कृत
स्नातक बी एड
salary 35400
संविदा प्रधान पाठक प्राथमिक शाला
स्नातक बी एड डी एड + डी एल एड
salary 35400
आवेदन की अंतिम तिथि
वॉक-इन-इन्टरव्यू का आयोजन दिनांक 28.05.2022 दिन शनिवार को पूर्वान्ह 10.30 बजे से
आवेदन कैसे करें
वाक इन इंटरव्यू में उपस्थित होना हैं
आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज
- 5 वीं
- 8 वीं
- 10 वीं
- 12 वीं
- स्नातक
- स्नातकोत्तर
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- परिचय पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पैन कार्ड
- रोजगार पंजीयन
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जाति सत्यापन
- जन्म प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
- समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
- वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री
CG ATMANAND SCHOOL WALK IN INTERVIEW 2022 | छत्तीसगढ़ के आत्मानंद स्कूलों में भर्ती के लिए वाक इन इंटरव्यू
चयन विधि एवं अन्य नियम शर्तें
1. संविदा नियुक्ति छ.ग. शासन द्वारा जारी नवीन प्रचलित संविदा नियुक्ति नियम 2012 में निहित शर्तों के अधीन होगी।
2. आवेदकों द्वारा अपनी संपूर्ण शिक्षा अंग्रेजी माध्यम से मान्यता प्राप्त बोर्ड, विद्यालय / महाविद्यालय से पूर्ण किया जाना अनिवार्य होगा।
3. राज्य के उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं।
4. व्याख्याता वाणिज्य एवं भौतिक विषय के अन्तर्गत स्नातकोत्तर वाणिज्य विषय एवं भौतिक में अंग्रेजी माध्यम से शालेय एवं महाविद्यालयीन शिक्षा प्राप्त करने वाले स्नातकोत्तर तथा बी0एड0 की उपाधि रखने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है।
5. निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप छानबीन उपरान्त अभ्यर्थियों की सूची दावा आपत्ति के लिए वॉक-इन-इन्टरव्यू दिनांक को ही सूचना पटल पर चस्पा की जावेगी।
6. आवेदन पत्र के साथ संलग्न समस्त प्रमाण पत्रों को स्व-प्रमाणित किया जाना अनिवार्य होगा।
7. वॉक-इन-इन्टरव्यू दिनांक तिथि के पूर्व अर्जित की गई शैक्षणिक एवं अन्य व्यवसायिक योग्यताएँ ही मान्य होंगी।
8. छ0ग0 के मूल निवासी होने के संबंध में सक्षम अधिकारी के द्वारा प्रदत्त प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है।
9. रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है।
10. आवेदक की उम्र 01 जनवरी 2022 को न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना दिनांक 01 जनवरी 2022 की स्थिति में की जावेगी। उम्र की पुष्टि हेतु 10 वीं की अंकसूची प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। उम्र में शासन के नियमानुसार छुट का प्रावधान होगा।
11. संविदा नियुक्ति 01 वर्ष के लिये होगी। तत्पश्चात् आवश्यकता होने पर कार्य योग्यता, कार्यक्षमता एवं व्यवहार के आधार पर शासन के निर्देशानुसार दोनों पक्षों की सहमति से कार्य अवधि आगामी वर्ष के लिए निरन्तर रखे जाने पर विचार किया जा सकता है।
12. संविदा शिक्षक को सीधी भर्ती द्वारा नियमित शिक्षकों की नियुक्ति में कोई दावेदारी नहीं होगी।
13. संविदा अवधि के दौरान एक माह की पूर्व सूचना या उसके एवज़ में एक माह का वेतन देकर नियुक्ति समाप्त की जा सकेगी।
14. निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र जमा करना अनिवार्य होगा।
15. निर्धारित तिथि दिनांक 28.05.2022 को आयोजित वॉक-इन-इन्टरव्यू के माध्यम से रिक्त पद की पूर्ति नहीं होने की स्थिति में आगामी दिनांक एवं समय में पुनः वॉक-इन-इन्टरव्यू का आयोजन किया जावेगा, जिसकी सूचना पृथक् से एन.आई.सी. वेब पोर्टल पर जारी की जावेगी एवं इस हेतु प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की जावेगी ।
संविदा भर्ती में किसी भी प्रकार के आपत्ति / विवाद का निराकरण कलेक्टर एवं पदेन अध्यक्ष स्वामी आत्मानन्द शास. उ. मा. उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जगदलपुर द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
ग्रुप फुल हो जाने पर नए ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 7869381522
CG ATMANAND SCHOOL WALK IN INTERVIEW 2022 | छत्तीसगढ़ के आत्मानंद स्कूलों में भर्ती के लिए वाक इन इंटरव्यू, ATMANAND SCHOOL JOBS 2022, ATMANAND SCHOOL
0 Comments