CG EKLAVYA ADARSH VIDYALAYA WALK IN INTERVIEW 2022 | एकलव्य आदर्श विद्यालय में वाक इन इंटरव्यू
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में विभिन्न पदो के लिए चल साक्षात्कार ( वाक-इन-इन्टरव्यू) हेतु तिथियों में संशोधन
शिक्षण सत्र 2022-23 में जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय कांकेर, नरहरपुर, भानुप्रतापुर, दुर्गकोंदल एवं अंतागढ़ में शासन द्वारा निर्धारित मानदेय पर अस्थायी रूप से विभिन्न पदों के लिए चल साक्षात्कार ( वाक-इन-इन्टरव्यू) के माध्यम से पूर्ति किये जाने हेतु विज्ञापन जारी किया गया है ।
उक्त विज्ञापन में चल साक्षात्कार ( वाक-इन-इन्टरव्यू) हेतु पूर्व निर्धारित तिथि को अपरिहार्य कारणों से संशोधित करते हुए निम्नानुसार तिथियों को शासकीय नरहरदेव उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर में किया जावेगा :
CG EKLAVYA ADARSH VIDYALAYA WALK IN INTERVIEW 2022 | एकलव्य आदर्श विद्यालय में वाक इन इंटरव्यू
विभाग का नाम
कार्यालय कलेक्टर, ( आदिवासी विकास शाखा), जिला उत्तर बस्तर कांकेर
रिक्त पदों की संख्या
कुल 35 पद
रिक्त पदों के नाम
स्नातक कालखण्ड शिक्षक हिन्दी
स्नातक कालखण्ड शिक्षक अंग्रेजी
स्नातक कालखण्ड शिक्षक गणित
स्नातक कालखण्ड शिक्षक विज्ञान
स्नातक कालखण्ड शिक्षक सामाजिक विज्ञान
स्नातक कालखण्ड शिक्षक संस्कृत
संगीत शिक्षक
स्टाफ नर्स (4 वर्षीय डिग्री)
कम्प्यूटर अनुदेशक
योग्यता / अनिवार्यता
1) स्नातक कालखण्ड शिक्षक हेतु किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में 50 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है
2) स्नातक कालखण्ड शिक्षक के लिए मान्यता प्राप्त संस्था में न्यूनतम 02 वर्ष का अध्यापन कार्य का अनुभव होना अनिवार्य है ।
3) स्नातक कालखण्ड शिक्षक-अंग्रेजी माध्यम हेतु आवेदक की सम्पूर्ण शिक्षा मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से अंग्रेजी माध्यम से पूर्ण किया जाना अनिवार्य होगा ।
4) शैक्षणिक योग्यता :
स्नातक कालखण्ड शिक्षक स्नातक पाठ्यक्रम के सभी तीन वर्ष में हिन्दी विषय हो एवं किसी हिन्दी स्नातक
कालखण्ड शिक्षक अंग्रेजी
मान्यता प्राप्त संस्था बी.एड. या समकक्ष उपाधि हो। स्नातक पाठ्यक्रम के सभी तीन वर्ष में अंग्रेजी विषय हो एवं किसी मान्यता प्राप्त संस्था बी.एड. या समकक्ष उपाधि हो।
स्नातक कालखण्ड शिक्षक गणित
स्नातक स्तर पर 'गणित' मुख्य विषय के रूप में हो तथा दूसरे विषय भौतिक / रसायन / इलेक्ट्रानिक्स / कम्प्यूटर साईंस हो एवं किसी मान्यता प्राप्त संस्था बी.एड. या समकक्ष उपाधि हो स्नातक स्तर पर वनस्पति शास्त्र, जन्तु विज्ञान एवं मुख्य विषय के रूप में हो तथा दूसरे विषय भौतिक / रसायन / गणित / मानव विज्ञान हो एवं किसी मान्यता प्राप्त संस्था बी.एड. या समकक्ष उपाधि हो।
स्नातक कालखण्ड शिक्षक विज्ञान
स्नातक स्तर पर 'इतिहास' मुख्य विषय के रूप में हो तथा दूसरे विषय भूगोल / अर्थशास्त्र / राजनीति विज्ञान हो एवं किसी मान्यता प्राप्त संस्था बी.एड. या समकक्ष उपाधि हो।
स्नातक कालखण्ड शिक्षक सामाजिक विज्ञान
स्नातक कालखण्ड शिक्षक संस्कृत
स्नातक पाठ्यक्रम के सभी तीन वर्ष में संस्कृत विषय हो एवं किसी मान्यता प्राप्त संस्था बी.एड. या समकक्ष उपाधि हो
संगीत शिक्षक
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संगीत में स्नातक की उपाधि एवं 02 वर्ष का संगीत शिक्षक के रूप में कार्य अनुभव ।
स्टाफ नर्स (4 वर्षीय डिग्री)
1. B.Sc. Nursing / Post Basic B.Sc. Nursing
2. General Nursing Midwifery Training Center (GNM) with CG Nursing Council Registration.
3. Atleast 02 years experience from recognized hospital.
कम्प्यूटर अनुदेशक
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से निम्न में से किसी एक में 50 प्रतिशत अंक -
(i) Masters Degree Computer Application/Computer in Science/Information Technology from a recognized University OR
M. Tech (with specialization in Computer Application/Computer Science/Information Technology) from a recognized University.
OR B.E./B.Tech in Computer Application/ Computer Science/ Information Technology from a recognized University.
(ii) Atleast 02 years experience in teaching or training in prescribed subject.
(iii) हिन्दी / अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाने की क्षमता
CG EKLAVYA ADARSH VIDYALAYA WALK IN INTERVIEW 2022 | एकलव्य आदर्श विद्यालय में वाक इन इंटरव्यू
दायित्व :
1) सी.बी.एस.ई. पैटर्न पर निर्धारित कालखण्ड तथा अध्यापन कौशल के साथ अध्यापन कार्य करना होगा तथा सभी आवश्यक अभिलेखों को संधारित करना होगा ।
2) प्राचार्य या वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समय-समय पर प्रदत्त अन्य दायित्वों को भी पूर्ण करना होगा
3) विद्यार्थियों का साप्ताहिक एवं मासिक रिपोर्ट विद्यालय के प्राचार्य के समक्ष प्रस्तुत करना होगा।
4) कमजोर छात्रों के लिए पृथक से कक्षाऐं लेकर उनके विषय की कमजोरी को दूर करना होगा।
वेतनमान
हिन्दी माध्यम - 300 /- रू. प्रति कालखण्ड
स्नातक शिक्षक अंग्रेजी माध्यम
350/- रू. प्रति कालखण्ड प्रतिदिन अधिकतम 4 कालखण्ड
संगीत शिक्षक
250/-रू. प्रति कालखण्ड प्रतिदिन अधिकतम 4 कालखण्ड
स्टाफ नर्स (4 वर्षीय डिग्री)
700/- रू. प्रतिदिन ।
कम्प्यूटर अनुदेशक
250/- रू. प्रति कालखण्ड प्रतिदिन अधिकतम 4 कालखण्ड
CG EKLAVYA ADARSH VIDYALAYA WALK IN INTERVIEW 2022 | एकलव्य आदर्श विद्यालय में वाक इन इंटरव्यू
आवेदन की अंतिम तिथि
वाक इन इंटरव्यू
स्नातक कालखण्ड शिक्षक हिन्दी
स्नातक कालखण्ड शिक्षक अंग्रेजी
स्नातक कालखण्ड शिक्षक गणित
दिनांक 07/06/2022
स्नातक कालखण्ड शिक्षक विज्ञान
स्नातक कालखण्ड शिक्षक सामाजिक विज्ञान
स्नातक कालखण्ड शिक्षक संस्कृत संगीत शिक्षक
दिनांक 08/06/2022
स्टाफ नर्स (4 वर्षीय डिग्री)
कम्प्यूटर अनुदेशक
दिनांक 09/06/2022
आवेदन कैसे करें
वाक इन इंटरव्यू में उपस्थित होना है
स्थान - शासकीय नरहरदेव उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर
आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है
- 5 वीं
- 8 वीं
- 10 वीं
- 12 वीं
- स्नातक
- स्नातकोत्तर
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- परिचय पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पैन कार्ड
- रोजगार पंजीयन
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जाति सत्यापन
- जन्म प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
- समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
- वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री
ग्रुप फुल हो जाने पर नए ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 7869381522
CG EKLAVYA ADARSH VIDYALAYA WALK IN INTERVIEW 2022 | एकलव्य आदर्श विद्यालय में वाक इन इंटरव्यू, EKLAVYA SCHOOL KANKER VACANCY 2022, SCHOOL JOB KANKER
0 Comments