CG DISTRICT DHAMTARI SAMVIDA JOBS 2022 | छत्तीसगढ़ जिला धमतरी में संविदा जॉब के लिए वेकेंसी
कार्यालय आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास इन्द्रावती भवन अटल नगर नवा रायपुर के नियमों के प्रभावी एवं सूचारू कियान्वयन हेतु जिला स्तर (धमतरी) पर तथा चिन्हित अनुभाग स्तर पर वन अधिकार प्रकोष्ठ में कमश: जिला परियोजना समन्वयक एवं क्षेत्रीय कार्यकर्ता की नियुक्ति किया जाना है। यह पद अशासकीय एवं - पूर्णतः अस्थायी होंगे एवं निर्धारित एवं नियत की गई अवधि के अंतर्गत सीमित होंगे। विवरण निम्नानुसार है -
विभाग का नाम
कार्यालय कलेक्टर (आदिवासी विकास धमतरी ) जिला - धमतरी (छ.ग.)
रिक्त पदों की संख्या
कुल 2 पद
रिक्त पदों के नाम
जिला परियोजना समन्वयक
salary 18,000/
क्षेत्रीय कार्यकर्ता (फील्ड वर्कर)
salary 15.000/
योग्यता / अनिवार्यता
टीप:- 1 मानदेय में उच्च कुशल श्रमिक हेतु राज्य शासन द्वारा निर्धारित मासिक वेतन दरें तथा यात्रा व्यय शामिल है
पात्रता की शर्तें निम्नानुसार हैं :
1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से द्वितीय श्रेणी में स्नातक उपाधि धारक हो । कम्प्यूटर का सामान्य ज्ञान होना चाहिए।
2. वन अधिकार अधिनियम, 2006 के क्रियान्वयन का न्यूनतम तीन वर्षों का मैदानी क्षेत्रों में कार्य करने का अनुभव हो, इस हेतु छत्तीसगढ़ राज्य में कार्यरत किसी शासकीय अथवा पंजीकृत अशासकीय संस्था का अनुभव प्रमाणपत्र संलग्न किया जाना होगा ।
3. अधिकतम आयु 01 जनवरी 2022 की स्थिति में 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिये ।
4. आवेदक छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना चाहिए. इस हेतु प्रमाणपत्र संलग्न करना होगा । जनजातीय परंपराओं, रीतिरिवाजों, संस्कृति की सामान्य जानकारी होनी चाहिए।
5. आवेदन की प्रक्रिया तथा निर्धारित तिथि
(i) आवेदन निर्धारित प्रपत्र में पूर्ण कर तथा आवश्यक दस्तावेज स्वयं सत्यापित कर दिनांक 13.06.2022 (कार्यालयीन समयावधि) तक संबंधित जिला मुख्यालय के सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास धमतरी में जमा करेंगे।
(ii) आवेदन पत्र के परीक्षण उपरांत सही पाये गये आवेदन पत्र के आधार पर पात्रता रखने वाले आवेदकों को संबंधित जिला मुख्यालय में दिनांक 20 से 27 जून 2022 के मध्य निर्धारित तिथि अनुसार साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया जायेगा। आवेदक को साक्षात्कार हेतु आने-जाने का व्यय स्वयं वहन करना होगा।
(iii) साक्षात्कार के समय शैक्षणिक तथा अनुभव संबंधी मूल प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। परीक्षण के उपरांत पात्र पाये गये आवेदकों को साक्षात्कार के लिये आमंत्रित किया जायेगा तथा साक्षात्कार की निर्धारित तिथि से दूरभाष / ईमेल पर अवगत कराया जायेगा।
(iv) साक्षात्कार हेतु जिला कलेक्टर / अध्यक्ष डीएलसी द्वारा जिला स्तर पर समिति का गठन किया जायेगा। निर्धारित तिथि पर साक्षात्कार समिति द्वारा प्रत्येक पात्र आवेदक का साक्षात्कार लिया जायेगा।
साक्षात्कार समिति में मुख्यालय स्तर से विशेषज्ञों को भी आमंत्रित किया जा सकेगा।
(v) साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के मेरिट के आधार सफल अभ्यार्थियों की पदस्थापना की जायेगी। सफल प्रशिक्षार्थियों द्वारा 01 सप्ताह में ज्वाइनिंग देनी होगी अन्यथा ज्वाईन न करने की दशा में प्रतीक्षा सूची से अभ्यर्थी को अवसर दिया जायेगा। इस संबंध में सक्षम प्राधिकारी (जिला कलेक्टर) का निर्णय अंतिम होगा।
(vi) पदस्थापना जिला स्तर पर सक्षम प्राधिकारी (जिला कलेक्टर द्वारा की जायेगी। इस संबंध में सक्षम प्राधिकारी का निर्णय अंतिम होगा।
CG DISTRICT DHAMTARI SAMVIDA JOBS 2022 | छत्तीसगढ़ जिला धमतरी में संविदा जॉब के लिए वेकेंसी
आवेदन कैसे करें
आवेदन निर्धारित प्रपत्र में पूर्ण कर तथा आवश्यक दस्तावेज स्वयं सत्यापित कर दिनांक 13.06.2022 (कार्यालयीन समयावधि) तक संबंधित जिला मुख्यालय के सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास धमतरी में जमा करेंगे।
आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है
- 5 वीं
- 8 वीं
- 10 वीं
- 12 वीं
- स्नातक
- स्नातकोत्तर
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- परिचय पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पैन कार्ड
- रोजगार पंजीयन
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जाति सत्यापन
- जन्म प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
- समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
- वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री
ग्रुप फुल हो जाने पर नए ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 7869381522
CG DISTRICT DHAMTARI SAMVIDA JOBS 2022 | छत्तीसगढ़ जिला धमतरी में संविदा जॉब के लिए वेकेंसी, DHAMTARI JOBS 2022, DHAMTARI VACANCY 2022, DHAMTARI JOB
0 Comments