CG VYAPAM PRE POLYTECHNIC TEST ENTRANCE EXAM 2022 | छत्तीसगढ़ व्यापम में पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा
विभाग
कार्यालय छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर व्यापम भवन, नार्थ ब्लॉक, सेक्टर-19, अटल नगर, नवा रायपुर (छ.ग.) 492002
Phone No.- 0771-2972780, Fax No.- 2972782
प्रवेश परीक्षा का नाम
प्री. पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा (Diploma Engineering) (PPT)- 2022
परीक्षा की तिथि
29 मई 2022 (रविवार)
परीक्षा का समय
पूर्वान्ह 9:00 से 12:15 बजे तक
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि
20.04.2022 (बुधवार)
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि
10.05.2022 (मंगलवार), रात्रि 11:59 बजे तक
ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार की सुविधा
दिनांक 11/05/2022
परीक्षा केन्द्र
रायपुर शहर
आवेदन कैसे करें
ऑनलाइन आवेदन करें
CG VYAPAM PRE POLYTECHNIC TEST ENTRANCE EXAM 2022 | छत्तीसगढ़ व्यापम में पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा
आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज
- 5 वीं
- 8 वीं
- 10 वीं
- 12 वीं
- स्नातक
- स्नातकोत्तर
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- परिचय पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पैन कार्ड
- रोजगार पंजीयन
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जाति सत्यापन
- जन्म प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
- समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
- वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री
परीक्षा कक्ष में प्रवेश :
परीक्षा कक्ष में अभ्यर्थी केवल निम्नलिखित सामग्री लायें
परीक्षा प्रवेश पत्र ( एडमिट कार्ड) ऑनलाइन से प्राप्त प्रवेश पत्र में यदि फोटो प्रिंट न हुआ हो तो दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ लेकर परीक्षा केन्द्र में जायें
प्रवेश पत्र संबंधी जानकारी :
परीक्षा के पूर्व एडमिट कार्ड इसी वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा इसे प्राप्त करने के लिए इसी
वेबसाइट में अपना 15 कैरेक्टर का Registration ID डालकर इसे ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा पश्चात् भी एडमिट कार्ड को संभालकर रखें। काउंसलिंग के समय इसे प्रस्तुत करना होगा । एडमिट कार्ड की द्वितीय प्रति व्यापम द्वारा प्रदाय नहीं किया जावेगा
पोस्ट ऑफिस के माध्यम से अलग से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जायेगा।
CG VYAPAM PRE POLYTECHNIC TEST ENTRANCE EXAM 2022 | छत्तीसगढ़ व्यापम में पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा
हेल्प लाइन संबंधी जानकारी :
ऑनलाइन आवेदन भरने में किसी प्रकार की दिक्कत होने पर कार्य दिवसों में प्रातः 10.00 से सायं 5.00 बजे (कार्यालयीन समय) के बीच 0771-2972780 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। साथ ही अवकाश के दिनों में मोबाइल नंबर 8269801982 पर संपर्क कर सकते हैं
पाठ्यक्रम संबंधी जानकारी :
परीक्षा हेतु निर्धारित पाठ्यक्रम वेबसाइट के "Syllabus for" लिंक पर उपलब्ध है, जिसका अवलोकन कर लेवें आवश्यक समझे तो प्रिंट आउट प्राप्त कर लिया जाये।
ऑनलाइन आवेदन करने की विधि :
ऑनलाइन आवेदन करने की विधि की जानकारी वेबसाइट के "Instructions to fill the FORM " लिंक पर उपलब्ध फाइल से प्राप्त की जा सकती है
ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार करने की विधि :
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि के बाद अभ्यर्थी को भरे हुए आवेदन में त्रुटि सुधार हेतु निम्न निर्देश - दिया जाता है
त्रुटि सुधार के लिए हार्ड कॉपी / सॉफ्ट कॉपी में व्यापम को भेजा गया कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
त्रुटि सुधार हेतु अभ्यर्थी " Track Application Status" में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन ID डालेगा। फिर Captcha Enter करेगा। तदुपरांत OTP उसके ई-मेल व मोबाइल पर उपलब्ध होगा। OTP प्रविष्ट करने के बाद अभ्यर्थी को अपना ऑनलाइन आवेदन दिखेगा 3. अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन में पूर्व में की गई प्रविष्टियों को सुधार सकता है।
OMR उत्तरशीट में किसी भी प्रकार की त्रुटि सुधार की सुविधा नहीं दी जायेगी ।
CG VYAPAM PRE POLYTECHNIC TEST ENTRANCE EXAM 2022 | छत्तीसगढ़ व्यापम में पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा
त्रुटि सुधार की सुविधा ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रारंभिक तिथि से ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि तक उपलब्ध रहेगी ।
परीक्षा उपरांत एवं परीक्षा परिणाम के बाद त्रुटि सुधार संबंधी कोई भी अभ्यावेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा।
महत्वपूर्ण टीप - -
ऑनलाइन आवेदन के साथ अभ्यर्थी की जाति, जन्मतिथि, स्थानीय निवासी आदि सम्बंधी प्रमाण-पत्र नहीं लिए जा रहे हैं। अभ्यर्थी के सभी प्रमाण-पत्र का परीक्षण काउंसिलिंग के दौरान की जाएगी। अभ्यर्थी द्वारा दी गई गलत जानकारी के लिए व्यापम जवाबदार नहीं होगा। इसका संपूर्ण उत्तरदायित्व उसका स्वयं का होगा ।
पूर्व में भरे हुए आवेदन में कोई त्रुटि सुधार की आवश्यकता है तो दिए गए दिवसों में त्रुटि सुधार कर लेवें । त्रुटि सुधार हेतु दिए गए अंतिम तिथि के पश्चात् त्रुटि सुधार के सम्बंध में कोई भी आवेदन परीक्षा प्रक्रिया के किसी भी स्तर पर व्यापम द्वारा स्वीकार नहीं किया जावेगा। आवेदन पत्र की प्रविष्टियों के आधार पर परीक्षा परिणाम जारी किया जावेगा । त्रुटि सुधार के लिए हार्ड कॉपी / सॉफ्ट कॉपी में भेजा गया कोई भी आवेदन व्यापम द्वारा स्वीकार नहीं किया जावेगा
CG VYAPAM PRE POLYTECHNIC TEST ENTRANCE EXAM 2022 | छत्तीसगढ़ व्यापम में पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा
OMR उत्तरशीट में परीक्षा दिवस के दिन कोई भी त्रुटि सुधार की सुविधा नहीं दी जाएगी । आवेदन पत्र भरने से पहले विभाग द्वारा जारी प्रवेश नियम को भली-भाँति पढ़ लेवें आवश्यक दिशा निर्देशों को अत्यंत सावधानी से पढ़ें तथा सेम्पल फार्म (नमूना आवेदन पत्र) का अवलोकन करें ।
भरे हुए ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट आउट अवश्य लेकर रखें।
अभ्यर्थी अपना स्वयं का फोटो .jpg/.jpeg फार्मेट में स्कैन कर कर फाइल के रूप में रखें । जिसका अधिकतम साइज 60 kb एवं न्यूनतम साइज 40 kb का हो, सेव कर रखें। (फाइल का नाम अल्फान्यूमेरिक में रखें, बीच में अंतराल तथा डॉट का प्रयोग न करें)
अभ्यर्थी अपने स्वयं के हस्ताक्षर का फोटो भी स्कैन कर कर एक अलग .jpg/.jpeg फार्मेट में फाइल के रूप में रखे। जिसका अधिकतम साइज 40 kb एवं न्यूनतम साइज 20 kb का हो, सेव कर रखें।
कोविड 19 महामारी के कारण राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का पालन सभी अभ्यर्थियों को करना अनिवार्य होगा ।
CG VYAPAM PRE POLYTECHNIC TEST ENTRANCE EXAM 2022 | छत्तीसगढ़ व्यापम में पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा
महत्वपूर्ण जानकारी पात्रता :-
आवेदन हेतु पात्रता के संबंध में विभागीय प्रवेश नियम देखें । केवल वे अभ्यर्थी पात्र होंगे जो विभागीय प्रवेश नियम में दी गई शर्तें पूरी करते हों। मात्र आवेदन पत्र प्रेषित करना अथवा परीक्षा में सम्मिलित होना अभ्यर्थी को पात्र नहीं बनाता है ।
आवश्यक सूचना
- 👉 टेलीग्राम में वेकेंसी, मेरिट लिस्ट एवं अन्य सूचना का डायरेक्ट पीडीएफ भेजा जायेगा
- 👉 व्हाट्सअप में केवल वेकेंसी का लिंक दिया जायेगा
- 👉 टेलीग्राम में वेकेंसी, मेरिट लिस्ट एवं अन्य सूचना का डायरेक्ट पीडीएफ भेजा जायेगा
- 👉 व्हाट्सअप में केवल वेकेंसी का लिंक दिया जायेगा
CG VYAPAM PRE POLYTECHNIC TEST ENTRANCE EXAM 2022 | छत्तीसगढ़ व्यापम में पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा, VYAPAM PPT EXAM 2022, VYAPAM PPT ONLINE APPLY LINK
0 Comments