Type Here to Get Search Results !

CMHO RAIGARH RECRUITMENT 2022 | कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायगढ़ में भर्ती

CMHO RAIGARH RECRUITMENT 2022 | कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायगढ़ में भर्ती


रायगढ़ जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत मिशन संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, रायपुर द्वारा भर्ती आदेश

हेल्थ ग्रांट के अधीन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन स्वीकृत पदों हेतु दिये गये निर्देश के परिपालन में आर.ओ.पी. वित्तीय वर्ष 2021-22 में स्वीकृत नवीन एवं रिक्त हुए पदों के विरुद्ध संविदा नियुक्ति हेतु निम्न तालिका में दर्शित रिक्त संविदा पदों पर वॉक-इन-इन्टव्यू के माध्यम से आवदेन पत्र आमंत्रित कर कौशल परीक्षा / लिखित परीक्षा / साक्षात्कार आयोजित कर जिला आरक्षण रोस्टर अनुसार दिनांक- 10/03/2022 से 12/03/2022 तक विभिन्न तिथियों में पदवार निर्धारित शैक्षणिक योग्यताधारी अभ्यर्थियों को उपस्थित होने हेतु आमंत्रित किया जाता है


विभाग 

कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला - रायगढ़ (छ0ग0) दूरभाष 07762-213868 ई-मेल raigarhcmho@gmail.com


CMHO RAIGARH RECRUITMENT 2022 | कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायगढ़ में भर्ती


CMHO RAIGARH RECRUITMENT 2022 | कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायगढ़ में भर्ती


रिक्त पदों की संख्या 

कुल 26 पद 


रिक्त पद 

Block Manager Data(NHM)

Graduate (55%) & PGDCA

वेतन 21 हजार 

वाक इन इंटरव्यू तिथि  10/03/2022


Block Manager - Account (NHM)

b.com + pgdca + compute tally

वेतन 21 हजार 

वाक इन इंटरव्यू तिथि  12/03/2022


Jr. Secretarial Assistant (UHWC)

12th + computer diploma

वेतन 12 हजार 

वाक इन इंटरव्यू तिथि  11/03/2022


STAFF NURSE

bsc/gnm nursing 

registration in nursing council

वेतन 16  हजार 500 

वाक इन इंटरव्यू तिथि  10/03/2022


MPW  male

12th pass

mpw  training

paramedical council registration

वेतन 14  हजार 

वाक इन इंटरव्यू तिथि  11/03/2022

class 4 

10 th pass

वेतन 10 हजार 

वाक इन इंटरव्यू तिथि  12/03/2022


नौकरी का स्थान 

जिला रायगढ़ 

उम्र सीमा 


आवेदन का प्रकार 


आवेदन शुल्क 

25 हजार से कम वेतन के लिए 

विकलांग अनुसूचित जाति जनजाति  100

अन्य पिछड़ा वर्ग महिला  200

अनारक्षित  300

25 हजार से ज्यादा वेतन के लिए 

विकलांग अनुसूचित जाति जनजाति  200

अन्य पिछड़ा वर्ग महिला  300

अनारक्षित  400


आवेदन शुल्क अभ्यर्थी द्वारा नीचे दर्शाये अनुसार "District Health Society, Raigarh- Non NRHM Fund” के नाम खाता क. - 32210633404 में आवेदन शुल्क देय होगा। 

उक्त आवदेन शुल्क का भुगतान इंटरनेट बैंकिग / यूपीआई के माध्यम से देय होगा। 

अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क भुगतान संबंधी पावती / रसीद की स्वच्छ / स्पष्ट स्वप्रमाणित प्रति आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा। 

अस्पष्ट - पावती / रसीद / बिना आवेदन शुल्क के आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा।


CMHO RAIGARH RECRUITMENT 2022 | कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायगढ़ में भर्ती


आवेदन की अंतिम तिथि 

आवेदन पत्र प्राप्ति का प्रकार

निर्धारित प्रारूप में संलग्नकों के साथ वॉक-इन-इन्टरव्यू / कौशल परीक्षा तिथि को ही उपस्थित होकर जमा किया जाना है।


पंजीयन हेतु निर्धारित समय

सुबह 09.00 बजे से दोपहर 11.00 बजे तक


पात्र / अपात्र सूची का प्रकाशन

दोप, 01.00 बजे तक

दावा आपत्ति हेतु निर्धारित समय - दोप. 2.00 बजे से 3.00 बजे तक - शाम 4.00 बजे से


दावा आपत्ति का निराकरण वॉक-इन-इन्टरव्यू / कौशल परीक्षा - दावा आपत्ति के निराकरण पश्चात् 4.30 बजे अथवा आवेदन संख्या अधिक होने पर आगामी तिथि को प्रातः 10.00 से 12.00 बजे तक कौशल परीक्षा ली जावेगी।


स्थान 

कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, रायगढ़ छ.ग.

वॉक-इन-इंटरव्यू तिथि एवं समय प्रातः 10:00 बजे से


CMHO RAIGARH RECRUITMENT 2022 | कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायगढ़ में भर्ती


आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज 

  • 5 वीं 
  • 8 वीं 
  • 10 वीं 
  • 12 वीं 
  • स्नातक 
  • स्नातकोत्तर 
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जाति सत्यापन 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
  • वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री


आवेदन पत्र के संबंध में


पदों की संख्या में परिवर्तन हो सकता है। 


अभ्यर्थी का संबंधित कौंसिल में जारी होने के पूर्व का जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है।


चयन प्रक्रिया - शैक्षणिक योग्यता, अनुभव, साक्षात्कार / कौशल परीक्षा के आधार पर किया जावेगा। 

शैक्षणिक योग्यता जिस संस्था से प्राप्त है उस संस्था का आवश्यकतानुसार यू.जी.सी., ए.आई.सी.टी.आई. एवं संबंधित कौंसिल से मान्यता प्राप्त होना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त अन्य संस्था अमान्य है (इस हेतु वेबसाईट https://www.ugc.ac.in का अवलोकन करें )


जिला स्तर पर की जाने वाली भर्ती में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत स्वीकृत पद जिनका मासिक वेतन रू.16500/- प्रतिमाह या रू. 16500/- प्रति माह से कम हो उन पदों पर संबंधित जिले के पात्र मूल निवासियों को प्राथमिकता दिया जावेगा। संबंधित जिले में पात्र मूल निवासी नहीं मिलने की स्थिति में राज्य के


अन्य जिलों के पात्र अभ्यर्थियों को मेरिट कमानुसार प्राथमिकता दिया जावेगा। यह नियुक्तियां पद क्रमांक 03 से 06 तक पन्द्रहवें वित आयोग के अधीन होगी। अतः यह समस्त कर्मचारी पन्द्रहवें वित आयोग के होगें।


यह नियुक्तियां पद कमांक 03 से 06 तक वार्षिक कार्यमूल्यांकन के आधार पर अधिकतम 05 वर्ष के लिए होंगी तथा पन्द्रहवें वित आयोग वित आयोग की कार्यवधि के अनुसार निर्धारित होंगी।


कौशल परीक्षा में अभ्यर्थियों को कौशल परीक्षा के कुल अंकों का प्रतिशत 40 प्रतिशत अंक अर्जित करना अनिवार्य है। 40 प्रतिशत अंक अर्जित नहीं करने की दशा में उम्मीदवारों को अपात्र माना जावेगा।


CMHO RAIGARH RECRUITMENT 2022 | कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायगढ़ में भर्ती


प्रकाशित शैक्षणिक योग्यता के कम अनुसार भर्ती में चयन हेतु प्राथमिकता दी जावेगी।


शासकीय / अर्द्धशासकीय संस्था में कार्यरत अभ्यर्थियों को नियोक्ता द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत


करना अनिवार्य है। अनुभव अंक हेतु नियोक्ता द्वारा जारी हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र को ही मान्य किया जावेगा। 11. पद कमांक 03 से 06 हेतु पन्द्रहवें वित आयोग अंतर्गत भर्ती किये गये कर्मचारियों के समस्त दस्तावेजों का संधारण पृथक से किया जावेगा।


उपरोक्त समस्त दस्तावेज प्रस्तुत न करने एवं परीक्षण के दौरान अथवा नियुक्ति उपरांत भी किसी भी समय या किसी भी प्रकार से दस्तावजों के असत्य पाये जाने पर अभ्यर्थी की नियुक्ति अमान्य की जा सकेगी।

क्त पद के लिये प्रवर्गवार प्रतीक्षा सूची जारी दिनांक से एक वर्ष तक अथवा नवीन भर्ती प्रक्रिया (जो पहले हो) संपन्न होने तक वैध रहेगी। इस समयावधि में स्वीकृत नए पद / त्यागपत्र अथवा किसी भी कारण से रिक्त होने वाले पदों को भी उक्त प्रतीक्षा सूची से भरा जा सकेगा।


CMHO RAIGARH RECRUITMENT 2022 | कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायगढ़ में भर्ती


भर्ती की प्रक्रिया के दौरान होने वाली किसी भी विवाद एवं समस्या पर अंतिम निर्णय लेने का सर्वाधिकार जिला स्वास्थ्य समिति / चयन समिति को होगा। जो सभी आवेदकों को मान्य होगा। 


आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में होना अनिवार्य है आवेदन पत्र पर एक पासपोर्ट साईज का फोटो चस्पा करना अनिवार्य होगा एवं फोटो व दस्तावेज स्वप्रमाणित होना अनिवार्य होगा। विस्तृत जानकारी रायगढ़ जिले की वेबसाइट www.raigarh.gov.in में उपलब्ध है।


(संविदा भर्ती के संदर्भ में आरक्षण व अन्य शर्ते राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छ. ग. द्वारा जारी "मानव संसाधन नीति- वर्ष 2018" के सभी नियम व शर्तों के अनुसार लागू होंगे) एवं समय समय पर मिशन संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, रायपुर छ.ग. द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुरूप होगें।


साक्षात्कार के समय निम्न मूल अभिलेखों के साथ अभ्यर्थियों को उपस्थित होना अनिवार्य है 1- 10 वीं अंकसूची (जन्म तिथि के प्रमाण पत्र हेतु)


विभागीय पीडीएफ

CMHO RAIGARH RECRUITMENT 2022 | कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायगढ़ में भर्ती, HEALTH DEPARTMENT RAIGARH VACANCY 2022, HEALTH JOBS 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom